Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

स्पा सेंटर में की गई छापे मारी, आपत्तिजनक हालत मे मिली महिलाएं और युवक

Posted on  by admin

हल्द्वानी- उत्तराखंड के हल्द्वानी से देर रात की एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आई है। मिल रही ख़बर के मुताबिक हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। वहीं टीम को यहाँ तीन महिलाएं भी मिली है। आपको बता दें। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और प्रशासन की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें देर रात हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। यहां से टीम को तीन महिलाएं मिली हैं। जबकि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। बहरहाल मामले में छानबीन की जा रही है। वहीं दस्तावेज जांचने के बाद स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार को देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम जब दुर्गा सिटी सेंटर और तिकोनिया स्थित स्पा सेंटरों पर पहुंची, तभी शहर के स्पा सेंटरो में खलबली मच गई। इसी बीच टीम को नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं जानकारी देते हुए। नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है। टीम ने यहां से बाजपुर निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया है। चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। महिलाओं और युवक पर मुकदमे के साथ-साथ टीम ने स्पा सेंटर के दस्तावेज भी जांचे हैं। साथ ही स्पा सेंटर के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *