Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

Uncategorized

उत्तराखंड की पावन धरा पर पहुँचे पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जानिए सभी समचार Pujyapad Jyotishpeethadhiswar Shankaracharya Swamishri Avimukteshwarananda Saraswati ‘1008’ Ji Maharaj reached the holy land of Uttarakhand, know all the news

चमोली मंगलम्अद्भुत हिमालय की ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए उत्तराखंड की पावन धरा पर पहुँचे पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर…

 विवाद के बाद दो युवकों को चाकू से गोदा,हालत गंभीरदेहरादून। ऋषिकेश में दो पक्षों में मामूली बात के बाद खून संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक पक्ष की तरफ से नाबालिग किशोर ने दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। दोनों युवकों को ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिस वजह से दोनों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार देर रात चंद्रेश्वर नगर धोबीघाट के निकट दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पहले तो दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही, लेकिन बाद में बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच नाबालिग किशोर ने सब्जी काटने वाले चाकू से एक के बाद एक दो युवकों पर हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी ने एक युवक की छाती और दूसरे युवक के पेट में चाकू मारा है। चाकू लगने के बाद दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े थे। परिजन तत्काल दोनों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और उनकी नाजुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुबा ने बताया कि घायलों की पहचान रूपेश पासवान और दीपक पासवान निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है। दोनो की एम्स में रेफर कर दिया गया है। वहीं, ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामले में अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है।

बैंकॉक में फंसे 7 युवकों को वापस लाने की एसएसपी ने चलायी मुहिमदेहरादून। बैंकॉक में फंसे सात युवकों को भारत वापस लाने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने मुहिम चलाते हुए सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क किया।मिली जानकारी के अनुसार पांच जून को कुमारी जिया गौतम पुत्री सीताराम गौतम, निवासी इन्द्रा कालोनी, प्रतीत नगर रायवाला द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका भाई विधान गौतम, जो आई.टी. सेक्टर में काम करने हेतु माह मार्च 2024 मे दुबई गया था तथा वहां से अपने 07 अन्य भारतीय साथियों के साथ माह मई 2024 में घर वापस आ गया था। माह मई 24 में गुजरात निवासी एजेंट जय जोशी द्वारा उसके भाई विधान गौतम को वीडियो कॉल किया तथा उनके भाई व उसके 07 साथियों को थाइलैण्ड मे बडी आईटी कंपनी में जॉब दिलाने व अच्छी सैलरी दिये जाने की बात कह कर वीडियो कॉल के माध्यम से सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया तथा सभी को बताया की उनका सलेक्शन बैंकॉक की आईटी कम्पनी में हो गया है। बताया कि इंडिया से बैंकॉक, थाइलैण्ड जाने का सारा खर्चा व सुविधाएं कंपनी देगी तथा 21 मई 2024 को एजेंट जय जोशी उनके भाई विधान और 07 अन्य साथियों को दिल्ली से लेकर बैंकाक, थाईलैंड पहुंचा। उसके उपरान्त उनका अपने भाई विधान से सम्पर्क नहीं हो पाया, जिसपर उन्होंने जय जोशी से संपर्क किया, तो जय जोशी द्वारा उन्हें गुमराह कर बताया की विधान को अच्छी जॉब मिली है, और वह ज्यादा व्यस्त होने के कारण बात नहीं कर पा रहा है, उसके बाद जय जोशी से उनकी कोई बात नहीं हो पाई। कुछ समय बाद युवती के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर विधान गौतम का व्हाट्सएप कॉल आया और उसने बताया की जय जोशी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, तथा विधान और उसके 07 साथियों को बैंकाक एयरपोर्ट से एजेंट के साथियों द्वारा बंदूक दिखाकर उन सभी को अगवा कर वहां से म्यांमार बार्डर क्रॉस कराया गया, जहां उन्हे बधंक बनाया गया है, वहां पर लगभग 70 भारतीय युवकों सहित अन्य देशों के कुल करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। जिनमे से 10 युवक उत्तराखंड से है तथा उनके द्वारा उन्हें प्रताड़ना देते हुए उनसे साइबर फ्राड का काम करवाया जा रहा है तथा जो इनकी बात नहीं मानता, उसे इनके द्वारा मार दिया जाता है। यदि उसे इनके कब्जे से जल्द नहीं छुड़ाया गया तो यह लोग हमें भी मार देंगे। प्रकरण में जिया गौतम द्वारा थाना रायवाला में दी गई तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार, आसूचना ब्यूरो(आईबी) तथा अन्य ऐजेन्सियों से उक्त प्रकरण में कार्यवाही किए जाने हेतु लगातार समन्वय स्थापित करते हुए युवकों की वापसी के प्रयास किये जा रहे है।

सहस्त्रताल सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न13 लोगों को सुरक्षित बचाया, नौ ट्रैकर्स की मौत

उत्तरकाशी। सिल्ला- कुशकल्याण- सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित अभियान आज संपन्न…

नशे के आदि भाई ने दुसरे भाई को उतारा मौत के घाटकाशीपुर। नशे के आदी युवक और उसके परिजनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया है। विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर ईंट से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी मां से 5000 रुपए मांगे थे। मां के पास न होने के कारण उसने पैसे देने से मना कर दिया, जिससे आरोपी ने अपनी मां और भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। काशीपुर के कटोराताल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्ककोट निवासी दयावती के पांच बेटे और एक बेटी, जिनमें से दो बेटों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में राम सागर, श्याम सागर और सूरज सागर तीन पुत्र हैं। राम और श्याम दोनों नशे के आदी हैं और कोई काम नहीं करते हैं। बीती रात्रि 24 वर्षीय श्याम अपनी मां दयावती से ₹5000 मांग रहा था। दयावती के पास पैसे ना होने का कारण, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया।पैसे न मिलने पर श्याम ने अपनी मां दयावती और भाई राम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान श्याम ने अपने जुड़वा भाई राम के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राम को उसका भाई सूरज और अन्य परिजन राजकीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मामले में पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पिता और भाई की हत्यारोपी नाबालिग पुलिस की हिरासत मेंहरिद्वार। जबलपुर मध्यप्रदेश में पिता और भाई की हत्या की आरोपी नाबालिग लड़की को हरिद्वार  पुलिस ने  हिरासत में लिया है। इस मामले में नाबालिग लड़की का प्रेमी मुकुल कुमार सिंह अभी भी फरार है। हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।  मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या की गई थी। मामले में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी मुकुल कुमार सिंह वांछित चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी, इसी बीच नाबालिग लड़की को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने ( मृतक की बेटी) बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी, लेकिन प्रेमी कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर भाग गया। उसने बताया कि कथित प्रेमी ने मार्च के महीने में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद प्रेमी लगभग दो महीने से उसे अपने साथ घुमा रहा था।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल के पास मुकुल कुमार सिंह नाम का एक लड़का एक लड़की के साथ खड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तभी मुख्य आरोपी मुकुल कुमार सिंह फरार हो गया। उन्होंने कहा कि मामले में जबलपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। जिसके बाद जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच रही है। पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को सुपुर्द किया जाएगा।