Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

रुद्रपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, रैली स्थल का किया निरीक्षण

बाइक पर पलटा उपखनिज से लदा 10 टायरा ट्रक, छात्र नेता की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में उपखनिज से लदा 10 टायरा ट्रक बाइक सवार दो युवकों पर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार छात्र नेता की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि छात्र नेता धन सिंह मेहता निवासी जवाहर नगर नगला अपने दोस्त इस्लाम निवासी पजाबा रामपुर उत्तरप्रदेश के साथ नगला की ओर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में किच्छा बाइपास पर शनि मंदिर के पास सामने से आ रहा दस टायर ट्रक अचानक से उनकी बाइक पर पटल गया।
राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आनन फानन में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस हादसे में छात्र नेता धन सिंह मेहता की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल था। पुलिस इस्लाम को तत्काल किच्छा के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने इस्लाम को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक छात्र नेता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

फोटो डी 9
झंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक झंडा मेला
देहरादून। प्रेम सद्भाव व आस्था के प्रतीक झंडे जी का आरोहण के दौरान गुरू रामराय के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा। झंडे जी के आरोहण के पश्चात ऐतिहासिक झंण्डा मेला शुरू हो गया है।
आज यहां होली से पांचवे दिन ऐतिहासिक झंडे मेले की शुरूआत होती है। जिसकी तैयारियां 20 मार्च से ही शुरू हो गयी थी। 20 मार्च को हरियाणा के अराईयांवाला में झंडेजी का आरोहण किया गया जिसके बाद 21 मार्च को गुरू रामराय इंटर कालेज सहसपुर से पैदल संगत का स्वागत किया गया। 22 मार्च को पैदल संगत का कांवली गांव में प्रवेश के पश्चात शाम को दर्शनी गेट पर श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में स्वागत किया गया।
शनिवार प्रातः आठ से नौ बजे दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में झंडेजी को उतारने की प्रव्रिफया के बाद दूध, दही, गंगाजल से ध्वजदंड (झंडेजी) को स्नान कराया गया। जिसके बाद दस बजे से सादे, सनील गिलाफ के बाद दर्शनी गिलाफ चढाया गया व चंवर गोटों से झंडेजी को सजाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में संगतें वहां पर मौजूद थी तथा श्री गुरू राम राय की जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये हुुए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। झंडे मेले के लिए एक अस्थायी कोतवाली को भी स्थापित किया गया।
दोपहर दो बजे से जयकारों के साथ झंडेजी के आरोहण की तैयारियां शुरू हो गयी थी। इस वर्ष ग्राम अहराणा कला जिला होशियारपुर पंजाब के हरभजन सिंह को दर्शनी गिलाफ चढाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके स्वजनों ने यह बुकिंग 108 साल पहले करायी थी। इस अवसर पर दरबार साहिब में देश विदेश की संगतों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की संगते गत दिवस ही दरबार साहिब में पहुंच गयी थी। इस दौरान गुरू महाराज के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था। झंडेजी के आरोहण के सजीव प्रसारण के लिए विभिन्न स्थानों पर पांच एलईडी स्व्रफीन लगायी गयी थी तथा दरबार साहिब के यूटयूब व फेसबुक पेज पर भी सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था। दोपहर तीन बजे से संगतों ने बल्लियों की कैंची बनाकर झंडे जी का आरोहण शुरू किया।

भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय
देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है,रविवार से राज्य में चुनावी प्रचार और तेज हो जाएगा। भाजपा द्वारा अपने स्टार प्रचारकों के लिए कार्यक्रम तय किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां रखी गई है उनकी पहली रैली 2 अप्रैल को रुद्रपुर में होगी तथा दूसरी रैली ऋषिकेश में होगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि पीएम की रैलियों का कार्यक्रम उन्हें मिल चुका है। 2 अप्रैल को 12 बजे पीएम की रैली होगी जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा इस रैली की तैयारियों को देख रहे हैं। भाजपा द्वारा उत्तराखंड में धुआंधार प्रचार और रैंलियो के लिए अपने सभी स्टार प्रचारको के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और हेमंता शर्मा सहित तमाम स्टार प्रचारको की कितनी और कहां-कहां रैलिया होगी और किसकृकिस दिन होगी इसका पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ और 4 अप्रैल को विकास नगर क्षेत्र में रैली करेंगे।
भट्ट का कहना है कि अभी पीएम की दो रैलियां ही तय हुई है लेकिन वह चाहते हैं कि हर लोकसभा क्षेत्र में उनकी एक रैली हो। भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी की है जिसमें सीएम धामी भी शामिल हैं। उनका कहना है कि रुद्रपुर रैली में लाखों की भीड़ देखने को मिलेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पीएम की पहली रैली नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में होने जा रही है अभी मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि वह नैनीताल सीट पर सबसे बड़ी जीत देखना चाहते हैं। भाजपा ने इस सीट पर सांसद अजय भटृ को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा का दावा है कि उसकी जीत तो सभी सीटों पर सुनिश्चित है भाजपा को सिर्फ यह तय करना है कि जीत कितनी बड़ी हो। खैर इसकी जानकारी तो मतगणना के बाद ही हो सकेगी लेकिन भाजपा अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के लिए कमर जरूर कस चुकी है

फोटो डी 8
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में हुई बर्फबारी
उत्तरकाशी। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड में ठंड है कि इस बार जाने का नाम ही नहीं ले रही है। मार्च के आखिरी सप्ताह में भी उत्तराखंड के उच्च हिमलायी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। शनिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थिति यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सुबह ही ताजा हिमपात हुआ।
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और उसके आसपास की पहाड़ियों पर शनिवार सुबह को हुए हिमपात का असर निचले इलाके में भी दिखने को मिला। गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि बर्फबारी बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन मार्च के आखिर में हुई बर्फबारी लोगों को परेशान कर रही है। क्योंकि 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ-साथ केदरानाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं। बर्फबारी के बाद यात्रा की तैयारियों में प्रशासन और व्यापारियों को थोड़ी मुश्किल आती है।
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि धाम में करीब एक इंच बर्फ जमी हुई है। हालांकि अभी गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू है। मार्च माह में हुई बर्फबारी सेब और राजमा की फसल के लिए लाभदायक है। क्योंकि इस बर्फ से लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी, जो कि जुलाई-सितंबर माह में इन दोनों फसलों के उत्पादन में उपयोगी साबित होगी। उधर, मां यमुना के शीतकालीन पुजारी अरुण उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हुआ है।

फोटो डी 7
रुद्रपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, रैली स्थल का किया निरीक्षण
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के मोदी मैदान पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी के साथ विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में सीएम धामी मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को होने वाली रैली के स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि, प्रधानमंत्री दो अप्रैल को 12 बजे रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। फिर उसी दिन जयपुर ग्रामीण में जनसभा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं भी तय हो गई हैं। वह तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे।


बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले दो युवक गिरफ्तार
देहरादून। बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में 29 मार्च 2024 को राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर एक आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि उनकी सास श्रीमती गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में विक्रम से उतरते समय दो लड़के उनके गले से सोने के जेवर छीन कर भाग भाग गए। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा तत्काल घटना के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आदेशित किया गया। जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया। घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से लूट की घटना से संबंधित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से घटना में लूटे गए माल की बरामद की गई। पूछताछ में दोनों के द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, इस दौरान उन्होंने विक्रम में दो बुजुर्ग महिलाओ को बैठे हुए देखा, उनमे से एक के गले में सोने की चेन थी। वे दोनों भी ऋषिकेश से विक्रम में उक्त महिला के साथ बैठ गये जैसे ही उनमे से एक बुजुर्ग महिला विक्रम से उतरने लगी, उनके द्वारा उसकी चेन खींच ली और मौके से फरार हो गये, वह लूटे गए जेवर को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

फोटो डी 6
बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, एक फरार
देहरादून। बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों द्वारा मजदूरी किये जाने की आड़ में इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 मार्च को भरत सिंह रावत पुत्र स्व. रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा द्वारा कोतवाली डोईवाला में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से हजारों की नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज एक सूचना के पश्चात उक्त चोरी मेें शामिल दो चोरों को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई लाखों की ज्वैलरी तथा 48 हजार की नगदी बरामद की गई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी, सहारनपुर व शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड, थाना पथरी, जिला हरिद्वार बताया। बताया कि नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में वह सभी मजदूरी करते है, इस दौरान उनके द्वारा एक घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों से पूछताछ में घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ करोड की ठगी में सीएम के ओएसडी सहित तीन पर मुकदमा
देहरादून। नेशनल गेम के टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ करोड की ठगी करने के मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ओएसडी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने अपने साथियों सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स निवासी अठूरवाला डोईवाला, सुनील सोही निवासी आम्रपाली प्लेटिनम सेक्टर 119 नोएडा के साथ मिलकर उसको अगस्त 2020 में 18 करोड रूपये का उत्तराखण्ड मे नेशनल गेम के टेंडर दिलवाने के नाम पर जालसाजी करके नकली कागजात बनाकर उसको व्हाट्स एप के माध्यम से भेजकर उससे एक करोड 40 लाख की ठगी कर एक आपराधिक कृत्य किया है। लगभग एक करोड 40 लाख की राशि उसने दिल्ली व देहरादून स्थित आईसीआईसीआई बैंक से निकालकर इनको एक होटल में सचिवालय के सामने देहरादून में दिए थे। यह होटल भी इन लोगों ने ही बुक कराया था। इन लोगें द्वारा ना तो उसको टेंडर दिलवाया गया है और ना ही उसका पैसा उसको वापस दिया गया। उसके पास इस सम्बन्ध में उपरोक्त तीनो की मोबाइल वाईस रिकोर्ड है, साथ ही उसके साथ इनकी जो व्हाट्स एप चैटिंग है वो भी दे देगा। उसने जब इन लोगों से टेंडर दिलवाने अथवा उसके पैसे वापस करने की बात की तो इन लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी गयी। इस प्रकार उसको इन लोगों ने टेंडर दिलवाने के नाम पर उसके साथ फर्जी कागजात बनाकर धोखा किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फोटो डी 4
बनभूलपुरा हिंसाः अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक की मुश्किलें बढ़ गई है। साफिया मलिक के वकीलों ने अग्रिम जमानत के लिए प्रथम अपर जिला सत्र अमिंदर सिंह की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। शासकीय वकील देव सिंह मेहरा ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक की पत्नी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धारा 420, 417 और 120इ के तहत मुकदमा दर्ज है। इन सभी मामलों में साफिया मलिक के अग्रिम जमानत डाली गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि साफिया मलिक की जमानत याचिका का आर्डर उन्हें कोर्ट से प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल साफिया मलिक फरार चल रही है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि साफिया मलिक की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लेने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, अब्दुल मलिक की जमानत को लेकर भी उनके वकीलों ने शनिवार को अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट की कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

फोटो डी 3
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल
पौड़ी। कोटद्वार में शनिवार सुबह डम्पर व ट्रक की टक्कर हो जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कर सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले गयी। अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो लोगों का उपचार जारी है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है, जिसके प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार के बीईएल रोड पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हों गई जबकि 2 लोग घायल हों गए। बताया जा रहा है कि बीईएल रोड पर ओवर लोडेड एक डम्फर नें सड़क पर खड़े एक ट्रक कों पीछे से टक्कर मार दी। दरअसल, सड़क पर खराब इस ट्रक कों पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहें थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहें डम्फर नें उसे टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है जांच की जा रही है। वहीं अन्य दो घायलों का उपचार जारी है।

फोटो डी 1
मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कन्फेक्शनरी एजेंसी और मोबाइल शॉप में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहंुची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह किसी व्यक्ति ने दमकल विभाग कंट्रोल रूम में सूचना दी कि झबरेड़ा कस्बे में दुकान में आग लगी है। जिसके बाद मंगलौर कोतवाली में तैनात फायर यूनिट को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने देखा कि आग काफी भयावह हो चुकी और आसपास की दुकानों तक भी फैल सकती है, इसीलिए फायर स्टेशन रुड़की से भी फायर यूनिट को मौके पर बुलाया गया, तब कहीं जाकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की सतर्कता के कारण ही आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। दुकान में प्लास्टिक पैकिंग होने के कारण धुआं फैल गया था, वहां दुकान में कोई खिड़की भी नहीं थी, इसीलिए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पास की दीवार में हैमर और अन्य संसाधनों की सहायता से एक बड़ा सुराख किया, जिससे अंदर से हॉज पाइप लाइन की मदद से आग को दोनों तरफ से घेरकर पूर्ण रूप से बुझाया। इस आग में दुकान में रखे सारे मोबाइल और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दुकान स्वामी रविकांत ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

फोटोे डी 2
बारिश और ओलावृष्टि का तांडव,कई पेड़ उखड़े,खड़ी फसलों को नुकसान पहंुचने की आशंका
देहरादून। देहरादून में शनिवार की सुबह को करीब 5 से 6 बजे के बीच में बारिश साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाओं का तांडव देखने को मिला। तूफान के कारण विकासनगर में कई पेड़ उखड़ गए। वहीं खेतों में तैयार खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
मौमस विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी, जो सही साबित हुई। शनिवार सुबह को उत्तराखंड में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और बारिश व ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान आया। इस आंधी तूफान में कई घरों के ऊपर से टिनशेड उखड़ गई थी। वहीं पछुवादून क्षेत्र के कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए थे। गनीमत रही है कि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर जौनसार बावर क्षेत्र के कुछ गांवों में ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आंधी तूफान की चपेट में आने से बिजली के पोल को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी है। सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के काम में जुट गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि आसाराम इंटर कॉलेज के पास पेड़ आंधी तूफान से गिर गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ों को हटाने का कार्य किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *