10चोरी की गयी लाखों की ज्वैलरी व नगदी के साथ चपरासी गिरफ्तार। रूद्रपुर। शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लाख की ज्वैलरी व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है ंआरोपी शुगर मिल परिसर में ही चपरासी के पद पर कार्यरत बताया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते रोज एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 1 अप्रैल की रात उनके शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर व घर में घुसकर अज्ञात चोर उनके घर से नगदी व जेवरात चुरा ले गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पीड़ित के आवास पर विगत 2 वर्षो से चपरासी का कार्य करने वाले रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम नादेही को पकडकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो रोहित कुमार द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने निशानदेही पर नादेही स्थित अपने घर में रखी रजाई के अन्दर से मुकदमें से सम्बन्धित चोरी का समस्त माल बरामद कराया गया। बरामद किये गये माल में तीन लाख पचास हजार की नगदी व 22.5 तोला सोना (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बताया जा रहा है।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए चर्चादेहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पछवादून कमेटी की बैठक में लोकसभा…