एसएसपी देहरादून की दो टूक, मुकदमों की पैरवी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी कोर्ट पैरोकारो के साथ गोष्टी कर दिए निर्देश
न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में सभी गवाहों के समय से बयान सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश
लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी
देहरादून। एसएसपी देहरादून ने आज कोर्ट पैरोकारों के साथ बैठक कर न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पैरोकारों के कॉज रजिस्टरों की जांच की और गवाहों के समय पर बयान दर्ज कराने पर जोर दिया।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पैरवी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से होना चाहिए और इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
बैठक में एसएसपी ने न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत करने और प्रभावी पैरवी के लिए नियमित निगरानी की आवश्यकता पर भी बल दिया।