Breaking
Thu. May 29th, 2025

जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा आरटीई का लाभः डॉ. सिंह रावत

 समावेशी शिक्षा के लिए किये जायेंगे विशेष प्रयास
देहरादून;आरएनएसद्ध। उत्तराऽंड बाल अध्किार संरक्षण आयोग द्वारा शिक्षा का अध्किार अध्निियम, 2009 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बाल सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु 27 मई 2025 को संस्कृत भवन, देहरादून में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का प्रमुऽ उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रदेश का प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके। साथ ही, यह मंच शिक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी हितधरकों को एकत्रा कर साझा चिंताओं पर संवाद और समाधन का अवसर भी प्रदान कर रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराऽंड के माननीय शिक्षा मंत्राी श्री ध्न सिंह रावत जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ ध्न सिंह। ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की नींव है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *