एसपी राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल पर पढ़िये खोजी न्यूज की खास रपट युवा आईपीएस अभिषेक झा का शामली जिले से बिजनौर तबादले के बाद शामली जिले का पुलिस कमांडर आईपीएस राम सेवक गौतम को बनाया गया। आईपीएस राम सेवक गौतम ने 13 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक शामली का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद अधीनस्थों से मीटिंग में रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने आदेश दिये थे कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को कुशल व्यवहार के साथ सुना जाये और जांच कर समय से उनकी समस्या का निस्तारण किया जाये। साथ ही उन्होंने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये अधीनस्थों को निर्देश दिये थे। Also Read – शुरू हुआ यातायात माह- SSP ने किया जागरुकता रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती बनी, शहर कोतवाली इलाके के एक्सिस बैंक में हुई 40 लाख की लूट। लूट की वारदात ऐसी थी कि पुलिस भी जल्द समझ नहीं पा रही थी। कप्तान ने खुलासे के लिये टीमों को गठन कर उन्हें अनावरण हेतु टिप्स दिये, जिसमें टीमों ने कामयाबी पाते हुए लूट का खुलासा कर दिया। एसपी राम सेवक गौतम के निर्देशन में पुलिस द्वारा चौसाना क्षेत्र में हुई डकैती का पर्दाफाश किया गया। ऐसे ही कप्तान राम सेवक गौतम के निर्देशन में शामली पुलिस ने एम्बीशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में हुई चार लाख की लूट का उसी दिन का खुलासा कर शत-प्रतिशत रकम बरामद कर आरोपियों को अरेस्ट किया। ऐसे ही प्रोपर्टी डीलर शिवकुमार की हत्या, थाना थानाभवन क्षेत्र में हुई बेबी की हत्या और थाना कांधला क्षेत्र में हुई मोहम्मद की हत्या का खुलासा किया गया। साथ ही वाहन चोरों पर शिंकजा कसा गया।