दुबई के आबूधाबी लौटा था इंडिया Gold Smuggling Jaipur
दरअसल वर्तमान में सोने के भाव में लगातार तेजी है , ऐसे में खाड़ी देशों में बैठे सोने के तस्कर विदेश से आने वाले मजदूरों के साथ यहां सोना भिजवा रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की पुख्ता जानकारी थी। जब कस्टम विभाग ने दुबई के आबूधाबी से वापस इंडिया लौटे ब्यावर निवासी महेंद्र खान को एक.रे से स्कैन किया तो उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होना पाया गया।
युवक के प्राइवेट पार्ट का एक्सरे देख चौंक गए पुलिसवाले
उसके बाद महेंद्र को सीधे अस्पताल में एडमिट करवाया गया और गोल्ड की रिकवरी के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब महेंद्र से शुरुआती पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा। ऐसे में यह निश्चित हो चुका था कि कहीं ना कहीं गड़बड़ी है इसके बाद जब एक्सरे करवाया गया तो पूरी हकीकत सामने आ गई। महेंद्र के पास से जो सोना बरामद किया गया है वह चार टुकड़ों में कैप्सूल के रूप में था। जिसका कुल वजन 1121 ग्राम है और इस सोने की मार्केट वैल्यू करीब 90 लाख 12 हजार रुपए है।
ऐसे गोल्ड की प्राइवेट पार्ट में तस्करी करते हैं स्मगलर
आपको बता दें कि पहले सोने की तस्करी विदेश से आने वाले सामान के जरिए होती थी लेकिन अब हाईटेक मशीनों और कस्टम विभाग की पुख्ता नजर के चलते तस्करों के द्वारा सोने की तस्करी के तरीकें बदल दिए गए हैं। अब सोने को पिघलाकर उसका पेस्ट बनाया जाता है और फिर पेस्ट को कैप्सूल में पैक करके रेक्टम में डाला जाता है। इसके बाद सोने की तस्करी की जाती है।