विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए हुए बन्द ।
उत्तरकाशी/ गंगोत्री ।
माँ गंगा के उद्गम स्थल पर स्थित उत्तराखंड के *सुप्रसिद्ध तीर्थ गंगोत्री धाम के कपाट आज 02.11.2024 को अन्नकूट के पावन पर्व पर अपराह्न 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के बाद विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए है।* पुलिस सुरक्षा के बीच मां गंगा की डोली ढोल-दमाऊ, आर्मी बैंड और माँ गंगा के जय-जयकारों के साथ गंगोत्री से मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। *मां गंगा का रात्रि विश्राम आज मां चंडी देवी (मार्कण्डेय पूरी) मन्दिर में होगा।* कल मां गंगा की उत्सव डोली भैयादूज के पर्व पर अपने मायके मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। *शीतकाल में श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और पूजा-अर्चना गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखबा स्थित गंगा मंदिर में कर सकेंगें।* मां गंगा की भोग मूर्ति 6 माह सोमेश्वर देवता के साथ मुखबा में रहेंगी।
*इस वर्ष 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गंगा के दर्शन* किये है।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में इस बार चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में तैनात उत्तरकाशी पुलिस, फायर एवं SDRF के जवानों द्वारा हर प्रकार की परिस्थिति में 24×7 अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रा के शुरुवाती दो माह में यात्रियों की संख्या अप्रत्याशीत बढी, उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा 24 घण्टे ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर यातायात नियंत्रित करते हुये यात्रियों को सुरक्षित दर्शन करवाए, यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं के रास्ता भटकने, लैंड स्लाइड के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर, अत्यधिक वर्षात या फिर किसी भी प्रकार से मुसीबत में होने पर जनपद पुलिस एवं SDRF द्वारा तत्काल मदद व रेस्क्यू कार्य किया गया। कई वाक्यों पर श्रद्धालुओं के खोये पर्स, बैग व अन्य समान को भी पुलिस जवानों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये वापस लौटाये गये। श्रद्धालुओं द्वारा जनपद पुलिस व SDRF की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया।
*उत्तरकाशी पुलिस आप सभी की कुशल एवं सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है, अगले वर्ष गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है।