Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

हत्यारों की तलाश में दून पुलिस ने खंगाली 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, महज 05 रुपए का किराए 

हत्यारों की तलाश में दून पुलिस ने खंगाली 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, महज 05 रुपए का किराए

जीएमएस रोड की अलकनंदा एनक्लेव कालोनी में ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग (75 वर्षीय) की हत्या पर से दून पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस हत्या के पीछे 02 व्यक्तियों का हाथ सामने आया है, जो किराए का कमरा देखने के लिए रिटायर्ड इंजीनियर के घर में दाखिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने मेज में रखी मकान मालिक की बैंक पासबुक देखी और उस पर दर्ज रकम से उनका ईमान डोल गया। अशोक कुमार गर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने नवीन कुमार चौधरी निवासी खेडी थाना दौराला जिला मेरठ उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी माउंट फोर्ट एकेडमी के पास इंद्रानगर वसंत विहार और अनंत जैन निवासी बड़े मंदिर के पास जैन मोहल्ला badot जिला बागपत उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी अलकनंदा एन्क्लेव जीएमएस रोड को गिरफ्तार कर लिया। आईजी गढ़वाल ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलकनंदा एन्क्लेव में 09 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से रिटायर अधिकारी अशोक कुमार गर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उनके गले व पेट पर गहरे घाव थे। घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा न लगा होने के चलते पुलिस ने आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस दौरान 02 संदिग्ध घटनास्थल से पीछे सत्तोवाली घाटी से गांधी ग्राम व जीएमएस रोड पर जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन रात का समय होने के चलते आरोपियों का चेहरा साफ नजर नहीं आ पाया। फुटेज से मात्र आरोपियों के कपड़ों की पहचान हो पाई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *