सीएम से मिलने नहीं देने से नाराज हुआ नौशाद मोबाइल टावर पर चढ़ सीएम से मिलने नहीं देने से नाराज हुआ नौशाद मोबाइल टावर पर चढ़ा योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी परेशानी सीएम को बताने के लिए पहुंचा था। गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं होने देने से नाराज हुआ युवक मंदिर परिसर में मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया, जिससे पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बड़ी मुश्किल से युवक को नीचे उतारा गया। शनिवार को मैनपुरी का रहने वाला नौशाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी परेशानी सीएम को बताने के लिए पहुंचा था। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नींव के पत्थर होते हैं सफाईकर्मी- योगी गोरखपुर मंदिर में आयोजित किए जा रहे जनता दर्शन कार्यक्रम में जब वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अंदर जाने लगा तो सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद युवक अचानक गोरखपुर मंदिर परिसर में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लोग उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए टावर के पास पहुंचे। Also Read – आतंकी पन्नू ने स्कूल के बाहर लिखवाये नारे- पीएम एवं संजय को बताया…. तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद नौशाद को नीचे उतारा जा सका। नीचे उतारे जाने पर अपनी आपबीती बताते हुए नौशाद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी परेशानी बताना चाह रहा था। वह अपने साथ एक शिकायती पत्र भी लाया था। जिसमें लिखा गया है कि उसने 6 साल पहले सनातन धर्म अपना लिया था और उसकी पत्नी भी धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू बन गई थी। Also Read – जनता दर्शन में योगी की बड़ी हिदायत- भूमाफियाओ पर होगी सख्ती लेकिन मेरे धर्म के लोगों ने मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया और मुझे जेल भिजवा दिया। उसी समय से वह मैनपुरी स्थित एक मंदिर के भीतर रहकर वहां सेवा सफाई का काम करता है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान उसने मंदिर में जल भी चढ़ाया था।