फिल्म अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले को नोएडा से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपित की पहचान मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान के रूप में होना सामने आया है।आरोपित को मंगलवार की सुबह नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से दबोचा गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपित बेल्डिंग और पेंटर का काम करता है। आरोपित मूल रूप से बरेली के सीबीगंज थाने क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा। दिल्ली में जामिया के पास उसके रिश्तेदार रहते हैं। पंजाब के एक गिरोह से कनेक्शन सामने आया था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की मुंबई में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ सप्ताह बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। बांद्रा पुलिस ने 20 वर्षीय संदिग्ध कॉलर को आज नोएडा में गिरफ्तार किया।
आरोपित ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम को कॉल कर धमकी दी थी। एनसीपी के विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय द्वारा इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी।