Breaking
Mon. May 19th, 2025

विकासनगर क्षेत्र में महिला नशा तस्कर के साथ मिलकर डिमांड के हिसाब से नशे के आदी व्यक्तियों को उपलब्ध कराता था स्मैक

31 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

सहारनपुर से खरीदकर लाया था अवैध स्मैक

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19/05/2025 को चैकिंग के दौरान आदुवाला आम के बगीचे के पास से एक नशा तस्कर शहबाज़ को 104.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 – 111/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त शहबाज द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वह मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जिशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाया था तथा जिसे वह कुंजा ग्रांट के रहने वाली हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा, निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजा ग्रान्ट, विकासनगर को देने जा रहा था, जिसके साथ मिलकर अभियुक्त नशे के आदि व्यक्तियों को उक्त स्मैक को ऊँचे दामो में बेचता था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- शहबाज पुत्र सलीम निवासी गाडा रोड अस्पताल के पास, मिर्जापुर, सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 25 वर्ष

*वांछित अभियुक्त :-

1- जीशान निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, उ0प्र0।

2- हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुन्जाग्रान्ट, थाना विकासनगर

*बरामदगी विवरण :-

104.02 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये)

पुलिस टीम

1- निरी0 शंकर सिह बिष्ट, प्रभारी थाना सहसपुर

2- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर

3- उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी धर्मावाला

4- कानि0 सुरेश रावत

5- कानि0 सन्दीप कुमार

6- कानि0 मनदीप

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *