चकराता क्षेत्र एन० आर०एल ०एम० ब्लॉक मिशन प्रबंधक , समाजसेविका एवंम महिलाओं की लोकप्रिय डॉ पूजा गौड़ के नेतृत्व क्षमता से माननीय मुख्यमती उत्तराखण्ड सरकार के कार्यक्रम में उमड़े महिलाकों के हुजूम के लिये सभी महिलाओं का आभार व्यम्त किया।
डा० पूजा गौड के द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे महिला उत्थान वह उत्साहवर्धक कार्यक्रमों से महिलाओं का आवागमन बड्ते जा रहा है जिससे की उनको कार्यालय वह क्षेत्र के अन्य भागों तक पहुंचने में खासी परेशमी का सामना करना पड़ रहा है इसके मध्य समस्या को समझते हुये महिलाओ की और से पूजागौड़ ने कल उत्तराखण्ड के अन्तिम सीमा पर स्थित ग्राम फेड़ीज से वाया चकराता विकासनगर के लिए सरकारी बस सेवा की शुरुआत के लिये माननीय मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र सौंपा।
डा. गौड ने कहा कि , ऐसी बस सेवा ग्राम फेडीज से प्रारम्भ हो जो कि महिलाओं को 10.30 बजे चकराता पहुंचाये वह लगभग 4.30 बजे चकराता से गाँव की और वापिस आये ताकि महिलाऐ समय पर चकराता वह मुख्य बाजार विकासनगर के लिये पहुँच सके इससे महिलाए ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य लोग भी बहुत लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कि महिलाओं उन्नती वह उत्थान के लिये वह लगातार प्रयासरत है जिसके परिणाम अब धीरे-धीरे दिखने लगे है।