राज्यस्तरीय एथलेटिक्स अंडर 19 में 100 मीटर शार्ट रेस की चैंपियन हंसिका ,पीसीएस परीक्षा पास कर उप शिक्षा अधिकारी बनी शिक्षिका तनुजा देवराड़ी एवं बॉलीबॉल में नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी कुणाल फर्स्वाण को एक समारोह में सम्मान किया गया।
थराली विकास खण्ड सभागार में शुक्रवार को थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें राज्यस्तरीय एथलेटिक्स अंडर 19 में 100 मीटर शार्ट रेस की चैंपियन राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम की कक्षा 12 की छात्रा हंसिका गड़िया, बॉलीबॉल प्रतियोगिता में नेशनल गेम में प्रतिभाग करने वाले बूंगा गांव निवासी कुणाल फर्स्वाण एवं पिछले महिनों पीसीएस उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी बनी सूना गांव निवासी शिक्षिका तनुजा देवराड़ी को सम्मानित किया गया ,इस मौके थराली प्रमुख कविता नेगी ने कहा कि छात्र, छात्राओं एवं युवाओं के द्वारा जिस तरह से प्रदर्शन किया गया है,वह थराली ब्लाक ही नही पूरे चमोली जिले के लिए गर्व का विषय है।इस मौके देवाल ,नारायणबगड़ के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर थराली ब्लाक के खंड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी ,नगर पंचायत थराली की निवर्तमान अध्यक्ष दीपा भारती, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र बिष्ट ,मंडल अध्यक्ष भाजपा नंदू बहुगुणा ,गंगा सिंह बिष्ट समेत गजपाल गड़िया,नित्यानंद देवराड़ी आदि ने प्रतिभागियों को बधाई दी।