पहाड़ी खेती ग्राम संगठन ग्राम फेडिज में पांच SHG जी समूह की महिलाओं ने मिलकर अदरक की क्लस्टर फार्मिंग की शुरुआत की, इस अदरक फार्मिंग के जरिए वह अदरक के नए-नए प्रोडक्ट्स बनाकर उनको मार्केट में ले जाने की तैयारी जोरों शोरों से कर रही है, ग्राम संगठन की अध्यक्ष सुनीता ने बताया की कृषि विभाग के जरिए अदरक के बीच उन्हें मिले जो उनके ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ पूजा गौड़ जी द्वारा दिलवाया गया और उनके मार्गदर्शन में यह खेती कराई जा रही है, उन्होंने यह बताया आगे वह हल्दी लेमनग्रास और दमक रोज पर भी संयुक्त खेती के माध्यम से कम कर रहे हैं जिससे सभी समूह के महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और तरह-तरह के उत्पाद बनाकर मार्केट में पहुंचने से उनके ग्राम संगठन का नाम भी हो रहा है तथा सभी महिलाओं के आमदनी भी बढ़ रही है, संगठन की सचिव संगीता ने बताया कि वह अदरक की कैंडी हल्दी के तेल तथा लेमनग्रास के तेल और गुलाब जल से लेकर गुलाब के इत्र आदि बनाने की तैयारी शुरू की है तथा उनको ब्लॉक के सहयोग द्वारा समय-समय पर ट्रेनिंग वाला उपलब्ध कराई जा रही है वह सिर्फ अपना ही नहीं पूरे ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं का आमदनी बढ़ाने में सहयोग हो रहा है