आज के युग में अभिनव प्रयोग कर जिम्मेदार शिक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध उत्तराखंड के निवासी अपनी जमीन से जुड़े हुए डॉ वीरेंद्र रावत ने भारतीय ज्ञान को सात समुद्र पार पहुंचाते हुए कहा प्रतिष्ठित ट्रम्प बिल्डिंग, 40 वॉल स्ट्रीट, न्यूयॉर्क शहर में ग्रीन मेंटर्स के वैश्विक कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह संस्थान महत्वपूर्ण मील का पत्थर ज्ञान और ज्ञान का जश्न मनाने वाले दिन बसंत पंचमी के साथ जुड़ा हुआ है। इस वर्ष बसंत पंचमी पर
उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए एनवाईसी मेयर कार्यालय के उपायुक्त श्री दिलीप चौहान; कोलंबिया विश्वविद्यालय के पार्कर स्कूल ऑफ फॉरेन एंड कम्पेरेटिव लॉ में सहायक निदेशक डॉ. निक पोज़ेक; द डिजिटल इकोनॉमिस्ट की सीईओ सुश्री नवरूप के. सहदेव; सुश्री विदा सब्बाघी, COPE NYC की निदेशक; मैनहट्टन चार्टर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. क्लॉडिनेट फेटस; और श्री मातबर सिंह नेगी, पूर्व संयुक्त राष्ट्र अधिकारी।
ग्रीन मेंटर्स में, हम जिम्मेदार शिक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा नया वैश्विक कार्यालय शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों के प्रति जवाबदेह और ग्रह के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से की गई पहल के केंद्र के रूप में काम करेगा।