Breaking
Mon. May 19th, 2025

पौड़ी में निकाली गयी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

पौड़ी : भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा शनिवार को पौड़ी नगर में निकाली गयी। यात्रा का आयोजन शहीद स्मारक एजेंसी चौक से बस अड्डे तक किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, स्कूली बच्चे, पूर्व सैनिकों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

तिरंगे की गरिमा और सेना के शौर्य को नमन करते हुए यात्रा के दौरान पूरा नगर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए।

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक कुशलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और आत्मसम्मान की रक्षा का उद्घोष है। साथ ही कहा कि देश का हर नागरिक सेना के पराक्रम पर गर्व करता है और ऐसे आयोजनों से युवाओं में देशभक्ति की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज का भारत हर आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि हमारी सेना अब अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से सुसज्जित है और देश की सीमाओं की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामरिक दृष्टि से नई ऊंचाइयों को छुआ है। साथ ही कहा अब भारत रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक नीति पर काम कर रहा है।

मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम व राजेंद्र टम्टा, कर्नल रमेश रावत सहित राजेंद्र राणा, गिरीश पैन्यूली, शशि रतूड़ी, ओमप्रकाश जुगराण व अन्य उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *