रूद्रपुर। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बीते रोज आरोपी ने अवैध सम्बन्धों के शक के चलते अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज काशीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। मौके पर उपस्थित उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मां की हत्या की गई है। बेटे ने बताया कि उसके पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उसके बाद मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी। घटना में महिला के बेटे सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने देर रात कलश मंडप जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी और वह जल संस्थान में फिटर के पद पर था। उसे पत्नी पर शक था कि वह उसके अलावा अन्य लोगों के संपर्क में रहती है, केवल मेरी संपत्ति पर लालच रखती है। क्योंकि मुझे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और मैंने काफी संपत्ति जुटा ली थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी और ताने मारती थी। बीते दिन कहासुनी में उसने सब्जी काट रही पत्नी की चाकू छीनकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।
प्राईवेट अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव शौचालय में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
बीते दिन युवती की 2 बजे से रात 8 बजे तक ड्यूटी थी, लेकिन शाम करीब 5 बजे से वह अचानक लापता हो गई। अस्पताल स्टाफ ने उसे पूरे अस्पताल में खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर युवती का शव पड़ा मिला। मृतका का मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर ही पड़ा था। मृतका नर्स के पिता ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। .मृतकर नर्स की पहचान ज्वालापुर हाल निवासी जमालपुर उम्र 23 वर्ष के तौर पर हुई है। परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।