उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू (CIU) की संयुक्त टीम ने 12 फरवरी 2025 की सुबह 8:30 बजे चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 215 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 63 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर से लाई थी स्मैक, पर्यटकों को बेचने की थी साजिश
Advertisement…
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर पुत्र स्वर्गीय ब्रह्म सिंह (निवासी कस्बा रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, हाल निवासी इंदिरा नगर, ऋषिकेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से स्मैक लाकर ऋषिकेश और मुनि की रेती में पर्यटकों को बेचने की फिराक में था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से आई और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी।