Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

चोरों को पैसेंजरों ने दी बड़ी सजा- सिर के आधे बाल और मूंछें पूरी

चोरों को पैसेंजरों ने दी बड़ी सजा- सिर के आधे बाल और मूंछें पूरी तरह.. चोरों को पैसेंजरों ने दी बड़ी सजा- सिर के आधे बाल और मूंछें पूरी तरह इसके बाद दोनों चोरों के सिर के आधे बाल और एक की मूंछ पूरी तरह से काट दी। ट्रेन में सामान चुराते हुए पकड़े गए दो युवकों को पैसेंजरों ने हाथों हाथ सजा देते हुए दोनों के सिर के आधे बाल काट दिए और मुंह पर उगी मूंछें पूरी तरह से साफ कर दी। ट्रेन में पिटाई होने पर दोनों बदमाश चलती रेलगाड़ी से कूद गए। रेलवे ट्रैक पर ज़ख़्मी मिले दोनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। Also Read – बंगाल में बवाल-ममता बनर्जी के मंत्री ने भाजपा की महिला नेता को कहा माल प्रयागराज के मेजा और मांडा थाना क्षेत्र के बीच से होकर बीती रात जिस समय रेलगाड़ी गुजर रही थी तो भीख मांगने के लिए चढ़े दो युवकों ने यात्रियों के दो मोबाइल और एक लॉकेट चोरी कर लिया। इसी दौरान किसी यात्री की नजर दोनों की हरकतों पर पड़ गई, जिसके चलते यात्रियों ने दोनों को दबोच कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों चोरों के सिर के आधे बाल और एक की मूंछ पूरी तरह से काट दी। Also Read – शिवाजी सेना का अध्यक्ष निकला हथियार तस्कर- साथियों समेत अरेस्ट पिटाई से बचने के लिए दोनों युवक चलती ट्रेन से कूद गए। सवेरे के समय जब दोनों युवक रेलवे ट्रैक के किनारे जख्मी हालत में पड़े रहागीरों को दिखाई दिए तो उनकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। RPF के दरोगा शैलेंद्र कुमार दुबे ने दोनों घायलों से पूछताछ की, जिसमें दोनों की पहचान गोरखपुर के रहने वाले सुनील कपरिया और बिहार के आरा के रहने वाले विकास कुमार के रूप में हुई ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *