उत्तराखंड में आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में तौ आपने सुना ही होगा। अब इसी के तर्ज पर प्रदेश में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। जिससे राज्य के किसी भी क्षेत्र में गंभीर हालत में घायल को हेली एंबुलेंस की मदद से AIMS RISHIKESH में पहुंचाया जाएगा।
पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
बता दें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सितंबर 2022 में संजीवनी योजना की शुरुआत की थी इस योजना का संचालन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उत्तराखंड में इस योजना की शुरुआत 29 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी और इसका दुरुपयोग ना हो उसके लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे।
उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में घायल की स्थिति को खतरे में होने पर यदि उसे कुछ घंटों के भीतर ही इलाज की आवश्यकता है तो चिकित्सक के रिकमेंडेशन पर हेली सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। जिसके लिए राज्य के सभी जिला आपदा प्रबंधन दफ्तरों को हेली एंबुलेंस सेवा के कंट्रोल रुम से जोड़ा जाएगा इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर समेत तमाम जीवन रक्षक उपकरण मौजूद होंगे और एक मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा।
यूपी के लोग भी ले सकेंगे लाभ
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने बताया कि यह सर्विस पूरे उत्तराखंड में पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध रहेगी और राज्य से सटे यूपी के कुछ इलाकों में भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। इस सेवा के जरिए एक समय में केवल एक ही मरीज को अस्पताल ले जाया जा सकेगा।