Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Terror of Guldar: Curfew in Singli village at 4 pm

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाईकिल सवार की मौत
देहरादून। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागल बुलंदावाला निवासी नर बहादुर अपनी मोटरसाईकिल से बाजार से घर की तरफ जा रहा था जब वह कुंआवाला के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अमित थापा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी!एटीएम लूट में दो अंतर्राज्जीय बदमाश गिरफ्तार,चार की तलाश जारी
हरिद्वार। एटीएम लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पचास हजार की नगदी सवा लाख के दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों भी बरामद की गयी है। आरोपियो के चार अन्य साथी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि बीती 15/16 दिसम्बर की मध्य रात्रि के समय कोतवाली रूडकी क्षेत्र ढण्ढेरा में एसबीआई एटीएम को स्कॉपियो सवार पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर की सहायता से काट लिया गया था। जिसमें रखी नगदी को बदमाश ले गये थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को पता चला कि घटना में सफेद रंग की स्कार्पियों का इस्तेमाल किया गया है। इस पर पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में इस तरह की वारदात को अन्जाम देने वाले विभिन्न राज्यों से जानकारी प्राप्त की गयी तो जानकारी मिली की इस तरह की घटनाओं को राजस्थान व हरियाणा के मेवात क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों द्वारा अन्जाम दिया जाता है। जिस पर पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पंचगॉव मानेसर हरियाणा पहुँची। जहाँ पर एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को घटना में संलिप्त एक बदमाश र्स्कोपियो से उतरते हुये दिखायी दिया। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये तो उस व्यक्ति की सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा के रूप में हुयी। जिसके बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को पता चला कि उस व्यक्ति द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर अलग-2 राज्यों में एटीएम कटिंग के कई वारदातों को पूर्व में अन्जाम दिया गया है। जिनकी तलाश दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की पुलिस कर रही है। इस बीच पुलिस को बीती शाम सूचना मिली कि आरोपी सलमान पुनः अपने गिरोह को इकट्ठा कर किसी अन्य राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अन्जाम देने हेतु कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस द्वारा आपसी समनव्य बनाते हुए आरोपी सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उक्त घटना में रफीक उर्फ बच्ची, सहुद, खालिद, शौकत शामिल थे। जिन पर विभिन्न राज्यों पर 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज है।
इसके साथ ही पुलिस को पता चला कि उक्त घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन स्वामी को भी बदमाशों ने घटना से प्राप्त धनराशि का कुछ हिस्सा दिया गया है। जिस पर पुलिस ने वाहन स्वामी साबिर को गोपालगढ राजस्थान से मय वाहन र्स्कोपियो के गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी सलमान ने घटना में प्राप्त पैसों से अपने मकान का कार्य भी करवाया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने किए बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मथुरा भ्रमण के दौरान प्राचीन मंदिर बगलामुखी पीतांबरा मन्दिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
शनिवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय मथुरा भ्रमण के दौरान मथुरा के प्राचीन मंदिन बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मां बगलामुखी से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुखकृसमृद्धि की प्रार्थना की। इससे पूर्व गत दिवस मुख्यमंत्री ने दानघाटी मंन्दिर व गिरिराज महाराज के दर्शन कर मुख्यमंत्री ने गिरिराज महाराज की परिव्रफमा भी लगायी थी। गिरिराज परिव्रफमा के बाद वह ब्रज वसुंधरा पहुंचे थे।अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
उधमसिंहनगर। अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्तौल, बन्दूक व कारतूस सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये गये है। आरोपी का चचेरा भाई व पुत्र फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते दिनों थाना गदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक शातिर बदमाश अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। जिस पर पुलिस ने बीती रात बताये गये स्थान ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे आरोपी मेहर सिह पुत्र स्व. जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा केलाखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्तौल, बन्दूक व कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार आरोपी मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त बदमाश है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है, दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे उसका पार्टनर है। जबकि बेटा महेन्द्र सिह अस्लाहों को रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर व कालाढूंगी आदि स्थानों में 5कृ5 हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गुलदार की दहशतः शाम को 4 बजते ही सींगली गांव में कर्फ्यू


देहरादून। ढाई साल के मासूम की मौत के बाद से सिंगली गांव में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है। खाली पड़े प्लॉट में वन विभाग की टीम बैठी है जिसकी नजर पिंजरों पर है। किन्तु गुलदार अभी तक किसी पिंजरे में कैद नही हो पाया है।
मंगलवार की रात हादसा हुआ और अब तक वन विभाग खाली हाथ है। टीम पिंजरे में गुलदार के आने का इंतजार कर रही है और गुलदार कई बार दिख चुका है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शाम को 4 बजते ही गांव में कर्फ्यू लगा दिया जाता है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को घरों में कैद कर देती है।
गल्जवाड़ी से घने जंगलों के रास्ते आगे करीब दो किमी चलने के बाद मुख्य मार्ग पर एक मंदिर है। यहां से करीब 700 मीटर निचले रास्ते पर जंगलों के बीच ऊंचे चबूतरे पर आयांश का घर है। तीन छोटी सीढ़यां चढ़ने पर आयांश के घर में दाखिला होता है। आयांश की दादी पूनम के आंसू सूख चुके हैं लेकिन उनकी सिसकियां साथ नहीं छोड़ रही हैं। जिन्हे रिश्तेदार व ग्रामीण लगातार ढांढस बंधा रहे है।पर्यटक ने रिजॉर्ट संचालक पर झोंका फायर,आक्रोशित कर्मियों ने पर्यटकों की जमकर धुनाई
नैनीताल। वाहन को पास ना देने को लेकर घूमने आए सैलानी का रिजाॅर्ट संचालक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पर्यटक  ने रिजॉर्ट संचालक पर फायर झोंक दिया। गोली रिजॉर्ट संचालक के पैर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद रिजॉर्ट कर्मियों ने वाहन में सवार पर्यटकों और उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें भी चोटें आई हुईं हैं।
घटना देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों का स्थानीय रिजाॅर्ट संचालक के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद पर्यटकों ने संचालक के उपर फायर झोंक दिया। गोली रिजाॅर्ट संचालक के पांव में लगी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसबीच गोली की आवाज सुनकर रिजाॅर्ट कर्मी भी मौके पर पहंुच गए। इस वारदात के गुस्साएं कर्मियों ने पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वे भी घायल हो गए। रिजाॅर्ट संचालक को हल्द्वानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हाॅयर सेंटर रैफर कर दिया है। घायल पर्यटकों का भी एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभी दोनों पक्ष में से किसी ने भी पुलिस में लिखित तहरीर नही दी है। मामले की जांच की जा रही है।

उत्तराखण्ड की सुनिष्ठा सिंह ने सौंदर्य प्रतियोगिता में जीते तीन खिताब
देहरादून। नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में  उत्तराखंड निवासी सुनिष्ठा सिंह ने तीन खिताब जीत कर उत्तराखंड को गौरवांवित किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में पीछे छोड़ अकेले , मिसेज इंडिया उत्तराखंड, मिसेज इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिसेज इंडिया फोटोजेनिक, टाइटल के तीन खिताब अपने नाम किए हैं। सुनिष्ठा ने उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के साथ राज्य की अनेक महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
सुनिष्ठा सिंह एक बेटे की माँ होने के साथ एक निजी कम्पनी की सेक्रेटरी हैं। वहीं वह मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और द माइंडफुल बीइंग के साथ छात्रों, महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए कार्य करती हैं। सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने और समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए उनके परिवार और खास तौर पर उनके पति रवि का बहुत सहयोग मिलता है, जो कि पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इस जीत के माध्यम से वे लड़कियों और महिलाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने और खुद को साबित करने के लिए संदेश देना चाहती हैं।

नैनीताल भ्रमण पर आईं पूर्व मिस इंडिया मनस्वी


नैनीताल। पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगाईं ने भारत और अमेरिका में मॉडलिंग, फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में बड़ा नाम कमाया है लेकिन अब वह गरीब, पिछड़े और दिव्यांग बच्चों का जीवन सुधारने की दिशा में कार्य करना चाहती हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। इन दिनों मां प्रभा नैनवाल के साथ अपने ननिहाल नैनीताल भ्रमण पर आईं मनस्वी ने कहा बीते काफी समय से वह गरीब और दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही हैं। इस सिलसिले में उन्होंने उत्तराखंड में चंपावत, खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी सहित शाहजहांपुर और बरेली का भ्रमण भी किया था। भविष्य में इस संबंध में और अधिक सक्रियता से कार्य करना चाहती हैं।सीजनल इन्फ्लुएंजा के सात संदिग्ध मरीज दून अस्पताल में भर्ती
देहरादून। इन दिनों सीजनल इन्फ्लुएंजा का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। दून में स्वाइन फ्लू से मिलते जुलते लक्षण वाले इस रोग के संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में सीजनल इन्फ्लुएंजा के सात संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इन सभी मरीजों की इन्फ्लुएंजा ए की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। इसके अलावा दून अस्पताल में फ्लू से बचाव के लिए इलाज की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। सोमवार से अस्पताल में फ्लू ओपीडी चलाई जाएगी।
इन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की एच1एन1 जांच की जा रही है। कुछ मरीजों की एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है। हालांकि विभाग की ओर से एच1एन1 की रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है। मरीजों को इन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव आने के बाद सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज के तौर पर बताया जा रहा है। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज मिल रहे हैं। संदिग्ध लगने पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में इस समय सात मरीज संदिग्न्के तौर पर भर्ती हैं। इन मरीजों की जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं।

सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरषोत्तम ने किया कुटकुट पालन योजना की
ें चार यूनिट का निरीक्षण
देहरादून। कोटद्वार के निकट राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना ने हाल ही में बहुउद्देशीय सहकारी समिति कैमेडा, के अंतर्गत कुटकुट योजना में चार मातृ इकाइयों का निर्माण पूरा कर लिया है। इन इकाइयों की कुल लागत रु. 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत वाली योजनाओं का आज शुक्रवार को सहकारिता सचिव, व परियोजना के  मुख्य परियोजना निदेशक डाॅ0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम, ने निरीक्षण किया। साथ में पौडी गढ़वाल जिला सहायक निबंधक श्री पान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी भी थे।  ’निरीक्षण के दौरान  राणा ने सचिव सहकारिता डॉ पुरषोत्तम को बताया कि चारों मदर यूनिटों का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।  प्रत्येक मातृ इकाई को 2500 वर्ग फुट में  है और इसमें प्रजनन के लिए 5000 मुर्गियों को रखने की क्षमता होती है।  इस प्रकार, यह परियोजना 25 जनवरी से शुरू होने वाले 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भीतर 20,000 मुर्गियों का प्रजनन शुरू करने के लिए तैयार है।’
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से, इस पहल में शामिल व्यक्ति पिछले तीन महीनों से विशेष प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं, जो उन्हें मातृ इकाइयों के सफल प्रबंधन के लिए तैयार कर रहा है।  यह संपूर्ण और व्यापक तैयारी इस परियोजना की सफलता सुनिश्चित करने में शामिल सभी पक्षों के समर्पण और प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’
’इस प्रक्रिया में निवेश की गई सावधानीपूर्वक योजना और कार्यान्वयन को देखते हुए, कोटद्वार के पास इन मातृ इकाइयों का कार्यान्वयन बेहद सफल होने की उम्मीद है।  अपेक्षाकृत छोटे क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुर्गियों के प्रजनन की क्षमता के साथ, यह परियोजना स्थानीय सहकारी समिति के लिए पर्याप्त पैदावार और लाभ का वादा करती है।’
’कोटद्वार के पास राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना ने सहकारी विकास का एक सराहनीय उदाहरण स्थापित किया है, और उम्मीद है कि मातृ इकाइयाँ क्षेत्र की आर्थिक और कृषि जीवन शक्ति में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।’

सहकारिता सचिव ने किया स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट का निरीक्षण
पौड़ी। बहुउद्देशीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर, विकास खंड – दुगड्डा  के अंतर्गत जय सिद्ध बाली विकास और स्वयं सहायता समिति का शासन के सचिव सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, ने दौरा किया। उनके जिले अधिकारी उपस्थित थे।
स्वयं सहायता के बैनर तले महिलाएं जूट बैग के उत्पादन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सफल रही हैं। स्थानीय  महिलाओं ने आय बढ़ाने और अपने परिवार के भरण-पोषण के साधन के रूप में जूट बैग के उत्पादन में संलग्न होने का बीड़ा उठाया है।  यह पहल न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हुई है बल्कि इन महिलाओं को उद्देश्य और स्वतंत्रता की भावना भी प्रदान की है।  उन्हें अपनी नियति स्वयं संभालते और समुदाय के समग्र आर्थिक विकास में योगदान करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।
यह देखना उत्साहजनक है कि सहकारी समिति प्लास्टिक बैग के टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में जूट बैग के उत्पादन को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है और इसका समर्थन कर रही है।  इससे न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ होता है, बल्कि प्लास्टिक कचरे को कम करने और पर्यावरण की रक्षा के वैश्विक प्रयास में भी योगदान मिलता है।

नए साल के जश्न के लिए तीर्थनगरी तैयार,पहंुचने लगे पर्यटक


ऋषिकेश। नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 80 फीसदी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग हो गई है।
वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। शहर में हरिद्वार रोड, नटराज रोड़, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।पर्वतीय क्षेत्रों में आज बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार को भी सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। वहीं, कुमाऊं के कुछ इलाकों में और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शनिवार को बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। इससे सुबह-शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ जाएगी।
इसके बाद नए साल पर मैदानी इलाकों में सुबह और रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *