Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee (BKTC) employees covered with Golden Card for the first time

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )कर्मचारी पहली बार गोल्डन कार्ड से आच्छादित।

  • बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के प्रयासों से कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड कैशलेश इलाज की सुविधा

देहरादून: 23 जुलाई। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कार्मिकों को भी अब राज्य कर्मचारियों की भांति गोल्डन कार्ड की सौगात मिल गयी है। बीकेटीसी) के केनाल रोड कार्यालय सभागार में अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को मंदिर कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड सौंपे। इस अवसर पर कार्मिकों ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र का गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु किये प्रयासों की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के पश्चात अजेंद्र ने अपने कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। इसके लिए दिसंबर 2022 में सम्पन्न हुई मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना ( एसजीएचएस) के अंतर्गत मंदिर समिति कर्मचारियों के लिए भी गोल्डन कार्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से स्वीकृति मिलने के बाद कार्मिकों का विवरण जमा कर गोल्डन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू हुआ। अब तक डेढ़ सौ से अधिक कार्मिकों के गोल्डन कार्य बनकर तैयार हो गए हैं। पेंशनर्स के भी गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया गतिमान है।

यही नहीं अस्थायी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा ( ईएसआई) सहित पीएफ का लाभ दिये जाने हेतु बीकेटीसी द्वारा प्रयास किये जा रहे है। इस संदर्भ में कार्यवाई अंतिम चरण में है।

आज गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, प्रबंधक अनसुया नौटियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी, आशुतोष शुक्ला, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, प्रबंधक विशाल पंवार, संजय चमोली, दीपेंद्र रावत, कल्पेश्वरी देवी, विनोद नौटियाल, अमित देवराड़ी, राहुल नेगी, सचिन सेमवाल, एकता, पिंकी, रीना, सविता, विजय पंत, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

• चाई गांव जोशीमठ स्थित सीता माता मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार।

जोशीमठ: 23 जुलाई
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि सीता माता मंदिर चाई जोशीमठ स्थित मंदिर का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जायेगा इसके लिए पहले ही बोर्ड बैठक में जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव पारित हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रसिद्ध सीता माता मंदिर चाई जोशीमठ पर दरारे आयी थी स्थानीय श्रद्धालुओं तथा ग्रामीणों ने मंदिर समिति अध्यक्ष को इस बावत अवगत कराया था। इस संबंध बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उचित कार्यवाई के आदेश किये है ताकि मंदिर में पूजा-अर्चना निर्बाध रूप से चलती रहे।

इसी क्रम में आज मंगलवार को बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने चाई गांव स्थित मंदिर समिति के अंतर्गत आनेवाले सीता माता मंदिर का निरीक्षण किया।
चाई गांव के लोगो से बातचीत कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को चमोली जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद मंदिर के गर्भगृह से हल्के पत्थर गिरे थे। जिसके बाद लगातार मंदिर के अंदर तथा शिखर पर भी दरारे आ गयी थी।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर समिति अधिकारियों के साथ चाई गांव में जाकर सीता माता मंदिर का निरीक्षण किया। जिससे बाद उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं गांव के प्रधान ,वरिष्ठजनों की सहमति से फिलहाल अस्थायी तौर पर मंदिर को मंदिर परिसर में स्थित अन्य भवन पर पूजा हेतु सहमति बनी है।
इस अवसर पर मंदिर सहायक अभियंता गिरीश देवली,अवर अभियंता गिरीश रावत, ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला देवी , गोपाल पंवार, बृजेंद्र पंवार, सीतामाता मंदिर के पुजारी रघुनंदन डिमरी, विकास सनवाल मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *