Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Prime Minister should announce in the election meetings of five states to give constitutional rights to the press – Jeetmani Panuli Convener

प्रेस संवैधानिक अधिकार देने के लिए पांच राज्यों के चुनाव सभा में प्रधानमंत्री जी घोषणा करें -जीतमणि पैन्यूली संयोजक

25 ,10,2023,विजयदशमी के पावन त्योहार पर हरिद्वार हर की पौड़ी में आगामी 06 जनवरी 2024 को देश के मीडिया को उनकी मांगे हेतु एक मंच पर सक्रिय करने के लिए प्रेस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उसके निमित्त (कुम्भ की) गंगाजल कलश की पूजा जीत मणि पैन्यूली संयोजक,सम्पादक पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र और अध्यक्ष उत्तराखंड वैब मीडिया एसोसिएशन ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ पुरोहित अभिषेक वशिष्ठ के द्वारा कराया गया ।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी एवं संपादक लपराल साप्ताहिक समाचार पत्र डा. कृपाल सिंह सरोज एवं पहाड़ी रैबार राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के संपादक अंजू कंडारी मौजूद रहे ।इस महा कुंभ कलश को आज श्री बद्रीनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ जी के आशीर्वाद लेकर प्रत्येक राज्यों में पत्रकारों से रूबरू,स्पर्श कराएंगे और उनको आने का निमंत्रण देंगे ।इस महाकुंभ का उद्देश्य पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के साथ साथ उनके मान सम्मान बढ़ाने हेतु किया जा रहा है ।और इसकी तैयारी हमने कोरौना काल में 350 से ज्यादा पत्रकारों के बलिदान होने पर हमने महसूस किया कि इस देश में लोकतंत्र के चार स्तंभ है विधायिका का राष्ट्रपति भवन कार्यपालिका का संसद भवन न्यायपालिका का सुप्रीम कोर्ट दिखाया जाता है परंतु चौथा स्तंभ का कोई चेहरा दिखाई नहीं जाता । वह नीचे बैठकर फोटोग्राफर है जो कि लोकतंत्र का अहम हिस्सा है ।उसको अछूत समझ कर चुप होजाते है , तब 2021 में आन्दोलन करने की अनुमती नही मिल पाने से, पत्रकारों का संवैधानिक अधिकार देने के लिए अपने निवास स्थान लिखवार गांव प्रताप नगर टेहरी गढ़वाल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई 2021 से 5 जून तक धरना, प्रदर्शन, मौन ,व्रत से आंदोलन के किया गया, इसकी खबर पहाड़ों की गूंज में प्रकाशित होने के बाद देश के युवा वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार विराणी मध्य प्रदेश ने माननीय सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया गया जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया अब यह प्रकरण मान o राष्ट्रपति के विचार अधीन है उसके बाद नवंबर 2021में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन द्वारा 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन बुलाया गया जिसमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भाग लिया उन्होंने मजबूत लोकतंत्र
मे मीडिया को और अधिकार देने केलिए110 राष्ट्राध्यक्ष के सामने बोलाहै, य़ह बयान झूठा नहीं है उसे पूरा करने के लिए जुनून हमे जागरूकता अभियान में चलाना है।पत्रकारों को और अधिकार देने के लिए कहा है, इसके बावजूद आज 2023 हो गया उनके द्वारा अधिकार देने की बात तो दूर है पत्रकारों का उत्पीड़न करने के लिए 48 घंटे में पत्रों को आर एन आई कार्यालय में जमा करने का आदेश 25 सितंबर2023 को दे दिए गए, जो कि व्यावहारिक नहीं है उत्तराखंड में पिथौरागढ़ का प्रकाशक, स्वामी पेपर देहरादून में यातायात के साधन न होने पर जमा नहीं कर सकता है मध्य प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ जिसका विरोध धरना देकर किया गया आज पत्रकारों को यदि संवैधानिक अधिकार नहीं दिया जाता है तो उनका प्रतारण बढ़ता ही जाएगा, इसको रोकने के लिए 06 जनवरी 2024 को प्रेस महाकुंभ का आयोजन पंत द्वीप हरिद्वार में किया जा रहा है इसमें प्रत्येक आने वाले प्रेस के साथियों का सम्मान का प्रसारण किया जाएगा उससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान मीडिया के प्रसारण में होगी और हमारी एक आवाज होने से हमारे संवैधानिक अधिकार देने का रास्ता प्रशस्त होगा, हमारी मीडिया से अपील है पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं उन चुनाव की सभाओं में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो उन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सभी साथी हमारे ,हरिद्वार मे होने वाले कार्यक्रम के बारे में अपनी और से प्रकाशित करते रहे ,ताकि इस महाकुंभ से पहले प्रधानमंत्री जी आपकी सुरक्षा के लिए अधिकार देने की घोषणा कर सके और        प्रेस संवैधानिक अधिकार देने के लिए पांच राज्यों के चुनाव सभा में प्रधानमंत्री जी घोषणा करें    आप लोगों ने अपने स्तर से प्रकाशित करने के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा निश्चित इसमें कार्रवाई होगी तब महाकुंभ की सफलता का एक कदम हम आगे बढ़ जाने से मिल जाएगी। सादर आपका साथी जीतमणि पैन्यूली संयोजक ,अध्यक्ष उत्तराखंड वैव पोर्टल एसोसिएशन देहरादून 10/10 राजपुर रोड देहरादून 248001
[25/10, 7:09 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: -:प्रेस विज्ञप्ति:- ऋषिकेश 25 ,10,2023,विजयदशमी के पावन त्योहार पर हरिद्वार हर की पौड़ी में आगामी 06 जनवरी 2024 को देश के मीडिया को उनकी मांगे हेतु एक मंच पर सक्रिय करने के लिए प्रेस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उसके निमित्त (कुम्भ की) गंगाजल कलश की पूजा जीत मणि पैन्यूली संयोजक,सम्पादक पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र और अध्यक्ष उत्तराखंड वैब मीडिया एसोसिएशन ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ पुरोहित अभिषेक वशिष्ठ के द्वारा कराया गया ।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी एवं संपादक लपराल साप्ताहिक समाचार पत्र डा. कृपाल सिंह सरोज एवं पहाड़ी रैबार राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के संपादक अंजू कंडारी मौजूद रहे ।इस महा कुंभ कलश को आज श्री बद्रीनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ जी के आशीर्वाद लेकर प्रत्येक राज्यों में पत्रकारों से रूबरू,स्पर्श कराएंगे और उनको आने का निमंत्रण देंगे ।इस महाकुंभ का उद्देश्य पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के साथ साथ उनके मान सम्मान बढ़ाने हेतु किया जा रहा है ।और इसकी तैयारी हमने कोरौना काल में 350 से ज्यादा पत्रकारों के बलिदान होने पर हमने महसूस किया कि इस देश में लोकतंत्र के चार स्तंभ है विधायिका का राष्ट्रपति भवन कार्यपालिका का संसद भवन न्यायपालिका का सुप्रीम कोर्ट दिखाया जाता है परंतु चौथा स्तंभ का कोई चेहरा दिखाई नहीं जाता । वह नीचे बैठकर फोटोग्राफर है जो कि लोकतंत्र का अहम हिस्सा है ।उसको अछूत समझ कर चुप होजाते है , तब 2021 में आन्दोलन करने की अनुमती नही मिल पाने से, पत्रकारों का संवैधानिक अधिकार देने के लिए अपने निवास स्थान लिखवार गांव प्रताप नगर टेहरी गढ़वाल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई 2021 से 5 जून तक धरना, प्रदर्शन, मौन ,व्रत से आंदोलन के किया गया, इसकी खबर पहाड़ों की गूंज में प्रकाशित होने के बाद देश के युवा वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार विराणी मध्य प्रदेश ने माननीय सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया गया जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया अब यह प्रकरण मान o राष्ट्रपति के विचार अधीन है उसके बाद नवंबर 2021में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन द्वारा 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन बुलाया गया जिसमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भाग लिया उन्होंने मजबूत लोकतंत्र
मे मीडिया को और अधिकार देने केलिए110 राष्ट्राध्यक्ष के सामने बोलाहै, य़ह बयान झूठा नहीं है उसे पूरा करने के लिए जुनून हमे जागरूकता अभियान में चलाना है।इसकेबाद 7 जून2023 से गांधीपार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत किया गया है ।पत्रकारों को और ज्यादा अधिकार देने के लिए कहा है, इसके बावजूद आज 2023 हो गया उनके द्वारा अधिकार देने की बात तो दूर है ,पत्रकारों का उत्पीड़न करने के लिए 48 घंटे में पत्रों को आर एन आई कार्यालय में जमा करने का आदेश 25 सितंबर2023 को दे दिए गए, जो कि व्यावहारिक नहीं है ,इस तरह के आदेश से पत्रकारों में आक्रोश है, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ का प्रकाशक, स्वामी पेपर देहरादून में यातायात के साधन न होने पर जमा नहीं कर सकता है मध्य प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ जिसका विरोध धरना देकर किया गया आज पत्रकारों को यदि संवैधानिक अधिकार नहीं दिया जाता है तो उनका प्रतारण बढ़ता ही जाएगा, इसको रोकने के लिए 06 जनवरी 2024 को प्रेस महाकुंभ का आयोजन पंत द्वीप हरिद्वार में किया जा रहा है इसमें प्रत्येक आने वाले प्रेस के साथियों का सम्मान का प्रसारण किया जाएगा उससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान मीडिया के प्रसारण में होगी और हमारी एक आवाज होने से हमारे संवैधानिक अधिकार देने का रास्ता प्रशस्त होगा, हमारी मीडिया से अपील है पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं उन चुनाव की सभाओं में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो उन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सभी साथी हमारे ,हरिद्वार मे होने वाले कार्यक्रम के बारे में अपनी और से प्रकाशित करते रहे ,ताकि इस महाकुंभ से पहले प्रधानमंत्री जी आपकी सुरक्षा के लिए अधिकार देने की घोषणा कर सके आप लोगों ने अपने स्तर से प्रकाशित करने के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा निश्चित इसमें कार्रवाई होगी तब महाकुंभ की सफलता का एक कदम हम आगे बढ़ जाने से मिल जाएगी। सादर आपका साथी जीतमणि पैन्यूली संयोजक ,अध्यक्ष उत्तराखंड वैव पोर्टल एसोसिएशन देहरादून 10/10 राजपुर रोड देहरादून 248001
[25/10, 7:09 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: Pnkhi पखी ओड कर 30 मई से 5 जून 2021, बैनर के साथ 7 जून 20234 से गांधी पार्क में जीत मणि पैन्यूली,अनु चौहान सम्पादक लक्ष्य न्यूज. काम न्यूज पोर्टल, धरना प्रदर्शन मोन व्रत  गांधी पार्क में  सुबह 6 बजे से 10 बजे तक  गुनगुनी ठण्ड  लगने पर  खड़े होकर राम भजन  करते  राम का नाम लेते हुए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *