On the second day of Shri Kunjapuri Tourism and Development Fair, Minister Saurabh Bahuguna participated in the fair as the chief guest. Know all the news श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जाने सभी समचार
आठ दिवसीय श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को मुख्य बाजार नरेन्द्रनगर में मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने बॉलीवाल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मुलाकात की तथा रिबन काटकर पुरूष एवं महिला बॉलीवाल ओपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समस्त क्षेत्र एवं खेल से जुड़े लोगों की तरफ से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो खिलाड़ियों के अंदर जीत एवं टीम भावना को उजागर करती है। आज समाज मंे नशा सबसे बड़ी समस्या है और युवा इससे मुक्ति पाने में सक्षम हैं। खेल ही नई पीढ़ी को नशे से दूर रख सकता है।
इससे मौके पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागतगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आई.टी.बी.पी. के जवानों द्वारा बैंड की मधुर ध्वनि और सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने छोलिया नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, इंडियन प्लेयर मनदीप कुमार, हॉकी एशियन गेम्स मेडलिस्ट अनवर खान, मेला सचिव देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, सभासद साकेत बिज्लवाण, वॉलीबॉल संयोजक दिनेश उनियाल सहित नरपाल भंडारी, मनोज भंडारी, यशपाल सिंह राणा, राजपाल पुंडीर, विक्रम सिंह रावत, महेश गुसाई, दिनेश गुसाई आदि खेल समिति के सदस्य मौजूद रहे।
——-माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड की मशहूर लोक गायिकायें उप्रेती बहनों द्वारा ‘पहाड़ी छॉ हम पहाड़ रूनेर………‘, ‘बेडू पाको बरमास…….‘ गढ़वाली/कुमांउनी गानों ने सबको को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गढ़वाली लोकगायक एवं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एण्ड पार्टी ने ‘भगवती जगदम्बा देवी जागर से कार्यक्रम की शुरूवात की। उनके ‘सरूली मेरू जिया लगी गे……‘ आदि अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
आगे देखें
: दून विहार में रिटायर्ड ओएनजीसी ऑफिसर श्री MS पाल जी के साथ सौहार्द भेंट, वर्तमान में मित्र मंगल दल की सोसाइटी के अध्यक्ष हैं और वालंटियर रिटायर्मेंट के बाद life begin after 60 थीम पर श्री केदार सिंह फोनिया जी के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से tree Plantation तथा needy सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए empower किया. उन्होंने बताया कि फोनिया जी का बहुत सहयोग रहा.
उन्होने मुझे श्रीं फोनिया जी की पुस्तक भी भेंट की, और कहा कि आपको यशवन्त परमार जी की तरह काम करना हैं, डॉ विद्यार्थी कहती हैं कि मेरे लिए यह वाक्यात छोटा नहीं बहुत भारी भरकम जिम्मेदारी वाली चुनौती है पर उन्होने विश्वास जताया है तो हर हाल में कोशिश करूंगी.
पुस्तक भेंट पाना मेरी achievement हैं तभी विद्यार्थी होने में सार्थकता है.
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 03 अक्टूबर 2024, राजपुर रोड बेहल चौक निवासी महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रतिदिन संचालित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान शिकायत कि गई ओपन लाज बिल्डिंग स्थित शराब की दुकान पर खुले में शराब पिलाए जाने तथा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज ओपल लॉज बिल्डिंग में स्थित सरकारी शराब की दुकान तथा बार एवं रेस्टोरेंट का उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बैंजोला तथा नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया गया।
*प्राप्त शिकायत में उक्त बिल्डिंग के आसपास कई अवैध दुकान स्थापित होने से तथा खुले में लोगों के शराब का सेवन करने से आने जाने वाले स्थानीय नागरिकों महिलाओं एवं बच्चियों को आपत्तिजनक स्थितियों का सामाना करने के संबंध में कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया था। महिला समूह द्वारा यह भी बताया गया कि वह विगत कई वर्षों से इस शिकायत को करते आ रहे हैं परंतु वांछित निराकरण नहीं हो रहा है।*
उक्त के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी कर समस्त अवैध दुकानों को ओपल लॉज के बाहर से हटाया गया। *ओपल लॉज के बेसमेंट में चल रहे अवैध शराब सेवन स्थल को तत्काल बंद करवाते हुए ₹500000 की चालानी कार्रवाई विमलेश कुमार निवासी राजपुर रोड ,अक्षय चौहान, वैभव चौहान निवासी राजपुर रोड, केशव सोइन पुत्र कृष्णकांत सोइन निवासी राजपुर रोड के विरुद्ध की गई।*
अब दुकानों के तत्काल हटने से प्रभावी कार्रवाई पर समस्त स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*जिलाधिकारी सविन बंसल, राजकीय चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर।*
डीएम चिकित्सालय में ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा।*
*बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम।*
*मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम।* जिलाधिकारी में लाइन में लगकर बनाया ओपीडी पर्ची
स्वयं वाहन चलकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी
, जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल, निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी नारा, सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
, चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित, वार्ड खाली होने पर पूछा कार, चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।
, चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के औचक निरीक्षण पर ड, चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में
, चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तल, गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराज, इसके उपरांत जिलाधिकारी पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश
,र्निंग लाइसेंस बनाने आए आवेदकों से पूछी उनकी टाइमि,आरटीओ कार्यालय परिसर में अनावश्यक घूम रहे लोगों के बारे में ली जानकारी
,: ए आर टी ओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्ष, बाबू खाली बैठे हैं , फरियादी भीड़ में परेशान, डीएम ने पूछा कार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।
, आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।
सीएमओ से रिपोर्ट, चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्र, *सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में अव्यवस्था देख आग बबूला हुए डीएम*
*सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रवृति पर, डीएम नाराज*
*बड़ी कार्यवाही संभव,*
*डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी खाली बैठे पाए गए, जबकि अपनी बारी को लेकर भटक रहे थे लोग।*
*कार्यालय के बाहर खड़े थे ऐसे लोग, जिनका कार्यालय से नही था कोई काम, डीएम ने जताई गहरी नाराजगी*
*कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के दिए, एआरटीओ को निर्देश*
*कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य,*
दिनांक 04 अक्टूबर 2024,
*जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण।*
*बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम।*
*स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी*
*जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची*
*चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक*
*मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम।*
*जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल,*
*सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी*
*निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी नाराजगी*
*चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण*
*चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।*
*चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश*
*राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज*
*चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में*
*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब*
*गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी,*
*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।*
*आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद,*
*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।सीएमओ से रिपोर्ट तलब*
*चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।*
*सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में अव्यवस्था देख आग बबूला हुए डीएम*
*सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रवृति पर, डीएम नाराज*
*बड़ी कार्यवाही संभव,*
*डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी खाली बैठे पाए गए, जबकि अपनी बारी को लेकर भटक रहे थे लोग।*
*कार्यालय के बाहर खड़े थे ऐसे लोग, जिनका कार्यालय से नही था कोई काम, डीएम ने जताई गहरी नाराजगी*
*कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के दिए, एआरटीओ को निर्देश*
*कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य,*
आगे
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील जनता दर्शन/जनसुनवाई आयोजित कर समस्याएं सुनी।
सरकार द्वारा दिए गए पट्टो पर अधिकार के लिए वर्षो से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे फरियादियों की समस्या को डीएम ने मौके पर किया निस्तारित।
जनसेवक कार्य जनता की समस्या का निस्तारण करना, अपने दायित्वों को समझे अधिकारीः डीएम
नगर निगम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर गाड़ियों की पार्किंग को लेकर पुलिस विभाग को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के दिये निर्देश
ऋषिकेश तहसील में जिलाधिकारी ने सुनी आम जनता की समस्याऐं,संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के दिये निर्देश
देहरादून दिनांक 04 अक्टूबर 2024(जि.सू.का.) जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में बिजली, पानी, अतिक्रमण, पार्किंग, सड़क आदि से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई। खदरी निवासी एक शिकायकता द्वारा शिकायत की गई की उनको पट्टे प्राप्त हुए थे किन्तु सभी के पट्टे आनलाईन हो गए हैं जबकि उनका पट्टा आनलाईन रिकार्ड में नही चढा, जिस पर जिलाधिकारी ने 02 घंटे के भीतर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए।
उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को अभियान चलाते हुए सड़कों गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।
वहीं परिवार नियोजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुए पट्टो पर अधिकार न मिलने तथा वर्षो सें सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने वाले फरियादियों की व्यवस्था को सुनते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि पूर्व में दिए गए पट्टो में भूमि सम्बन्धी कोई पेच है तो सम्बन्धितों के नए जगह पर पट्टे आवंटित करने की कार्यवाही करे।
जनता दर्शन/जनसुनवाई में लगभग 100 से अधिक फरियादियों की शिकायतें प्राप्त हुई।यहां जिलाधिकारी ने विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना।कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर पार्किंग को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को वृहद्स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।क्षेत्र में आवारा पशुओं के घूमने और लोगो को चोटिल होने की घटना पर उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए पशु वाहन बढ़ाया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत खदरी, एवं रानीपोखरी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सरकारी भूमि का अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए।
कहा कि जनसेवक का कार्य जनता की सेवा करना है।यदि जनता को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। एक जनसेवक होने के नाते उनका यही प्रयास है कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार से परेशानी ना होने के साथ ही उनकी अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील तहसील परिसर का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को ठीक नही पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित समस्त जिलाधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
-आगे..
देहरादून दिनांक 04 अक्टूबर 2024(जि.सू.का.)जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में अव्यवस्थाएं पाई गई तथा सफाई व्यवस्था में अपेक्षानुसार सुधार नही दिखा। वार्ड में लाईट खराब होने, हास्पिटल की छत पर कूड़ा पड़ा था, मौेक पर सफाई सुपरवाईजर देरी से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्थाएं संतोषजनक नही पाई गई जिस अर्थदंड की कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 04 अक्टूबर 2024(जि.सू.का.) सचिव मा0 मुख्यमंत्री/आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति उत्तराखण्ड की 11 बिन्दुओं के मांगपत्र के सम्बन्ध में ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक संकारात्मक रही।
सचिव मा0 मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की अधिकतर मांग यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही। साथ ही सभी बिन्दुओं पर सकारात्कम रूख अपनाते हुए चरणबद्ध निस्तारण करने पर सहमति बनी। ठेकेदारों के 11 बिन्दुओं में कुछ शासन स्तर, मुख्यालय स्तर कें है जिन पर शासन एवं मुख्यालय स्तर से जल्द ही समाधान किया जाएगा तथा नीतिगत मांगों पर चरणबद्व ढंग से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने का आवश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रत्युष ंिसंह, अधि.अभि जितेन्द्र त्रिपाठी सहित ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आगे देखें
*LIVE: गो.ब.पं. कृषि एवं प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित “116वाँ अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी-2024” का शुभारम्भ समारोह*
https://youtube.com/live/7EVP-F0T2lQ?feature=share
[04/10, 3:22 pm] +91 70550 07046: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर पहुँचकर 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और हरेला उद्यान का वर्चुअल शुभारम्भ भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों से आये प्रगतिशील कृषकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 116वां किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी की बधाई देते हुए कहा कि भारत में हरित क्रांति के अग्रदूत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर उन्हें हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के किसान मेले प्रदेश के किसान भाईयों की उन्नति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि इस प्रकार के कृषि मेलों के माध्यम से वैज्ञानिक, किसान एवं उद्यमी एक ही स्थान पर कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकों तथा विभिन्न जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। किसानों को उन्नत बीज, पौध, कृषि यंत्र और जैविक खाद सहित कृषि से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं एक ही स्थान पर मिल जाती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मेले में उपलब्ध कराई जा रही तकनीकी जानकारियों से हमारे किसान अवश्य लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला वास्तव में कृषि का एक ऐसा कुंभ है, जो किसानों को आधुनिक तकनीकी का बोध कराकर उन्हें समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों को कुशल, समृद्ध और आधुनिक सुख-सुविधा युक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आज एक ओर उपज बढ़ाने के लिए तकनीकी के प्रयोग और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा किसानों को सभी प्रमुख फसलों पर बढ़ी हुई एम.एस.पी देकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले उन्होंने किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि आवंटित करने वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए। किसान सम्मान निधि की योजना के जरिए आज उत्तराखंड के भी लगभग 8 लाख से अधिक किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है, इतना ही नहीं, मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दिनों किसान भाईयों का जीवन स्तर बेहतर करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से करीब 14 हज़ार करोड़ रुपये की लागत वाली कुल सात नई योजनाओं को भी मंजूरी दी है। जिन योजनाओं से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी प्रदेश के किसानों के उत्थान एवं समृद्धि हेतु संकल्पित होकर निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान में प्रदेश में किसानों को तीन लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है तथा किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य “फार्म मशीनरी बैंक“ योजना के जरिये कृषि उपकरण खरीदेने के लिए 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद पर कृषकों को प्रति किं्वटल 20 रू. का बोनस दिया जा रहा है, गन्ने के रेट में भी 20 रूपए प्रति किं्वटल की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए नहर से सिंचाई को बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है। चाय बागान धौलादेवी, मुन्स्यारी और बेतालघाट को जैविक चाय बागान के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। सगंध खेती को बढ़ावा देने के लिए 6 एरोमा वैली विकसित करने पर कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान विशेष रूप से पॉलीहाउस निर्माण के लिए किया है, जिससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से “उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट“ भी स्वीकृत किया गया है। फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी सरकार विभिन्न स्तर पर काम कर रही है, जिसके अंतर्गत सेब और कीवी का उत्पादन व्यापक स्तर पर बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य में एप्पल और कीवी मिशन की शुरुआत की गई है। एप्पल मिशन के अंतर्गत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। कीवी के बगीचे स्थापित करने में भी सरकार हर संभव मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय “उन्नत कृषि-समृद्ध किसान“ के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर विकसित की गई फसलों, सब्जियों एवं फलों की विभिन्न प्रजातियां और अनेक उन्नत कृषि तकनीकें ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के किसानों को फायदा पहुंचा रही हैं। आज आयोजित हो रहा यह किसान मेला निश्चित रूप से किसान भाईयों के उत्थान में अहम योगदान देगा।
पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सभी अतिथियों व किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है तथा प्रदेश की जीडीपी भी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश में दलहन की 28 बीज स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 10 बीज पंतनगर विश्वविद्यालय के खाते में आये हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ग्लोबल बनने जा रहा है विगत दो वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा 7 एमओयू अंतरराष्ट्रीय स्तर के हुए हैं तथा विश्वविद्यालय द्वारा 300 कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं तथा ड्रोन व एआई तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर भी विश्वविद्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बद्री गाय का क्लोन भी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड़, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, उप महानिदेशक यूएस गौतम, मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व किसान आदि उपस्थित थे। आगे पढ़ें
*राजभवन देहरादून/चंडीगढ़ 04 अक्टूबर, 2024*
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन, हरियाणा में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।
आगे पढ़ें
*राजभवन देहरादून/नई दिल्ली 04 अक्टूबर, 2024*
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के हरियाणा, हिमाचल, पंजाब एवं दिल्ली-एनसीआर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्व सैनिकों से संबंधित विषयों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मुख्य संरक्षक भी हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक सेना में प्राप्त प्रशिक्षण एवं अपने सेवाकाल के अनुभवों के आधार पर समाज एवं जनहित के कार्यों में सेवानिवृत्ति के बाद भी पूरी निष्ठा से कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पूर्व सैनिक एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्ता मेरा विस्तारित परिवार है। आज हमारी चर्चा के दौरान जो भी सुझाव आए हैं उन्हें सक्षम स्तर तक पहुंचाते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आज इस बैठक में सभी के द्वारा आंतरिक सुरक्षा पर भी सुझाव दिए गए जो यह दर्शाता है कि एक सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद भी देश की सम्प्रभुता के लिए निरन्तर विचारशील रहता है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किए जा रहे अग्निवीरों के प्रशिक्षण केन्द्रों में भ्रमण किया है, और मैं कह सकता हूँ कि अग्निवीरों का प्रशिक्षण और उनकी क्षमता उच्चतम स्तर की है। उन्होंने कहा कि यह योजना राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, इस योजना से सशस्त्र बलों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ने के साथ-साथ सेना में युवा ऊर्जा का संचार होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी (रि.) ने बताया कि वर्तमान में संस्था के सदस्य लगभग सभी प्रांतों में सक्रिय हैं एवं उनके द्वारा विभिन्न स्तरों पर छात्रों में चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय एकता का भाव जगाने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस बैठक में भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें और शेयर कीजियेगा
*साईं की प्रतिमा को सनातनी मन्दिरों से हटाना धर्मानुरूप व सराहनीय*
*धर्मयोद्धा के पक्ष में सनातनियों को आगे आना चाहिए*
-ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य*
वाराणसी 4.10.24
परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती 1008 ने काशी के सनातनी मन्दिरों से चांद मियां की प्रतिमा को हटाने को शास्त्रसम्मत व सराहनीय कार्य बताया है। साथ ही सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि इस समय काशी के परम्परागत सनातनी मन्दिरों से इस समय चांद मियां साईं के विग्रह को हटाया जा रहा है। इस सुकृत्य का स्वागत करते हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सनातनी मन्दिरों में पुजारियों व प्रबन्धकों की नासमझी, लापरवाही व शिथिलता से लोभ, भय अथवा अन्यान्य कारणों से ऐसी मूर्तियाँ स्थापित कर दी गईं जिनका सनातन धर्मशास्त्रों में न तो उल्लेख है, न तो कोई उनकी पूजा की विधि है और न ही सनातनधर्मियों को उनसे किसी भी प्रकार की प्रेरणा मिलती है।
कहा कि इस तरह के सनातन धर्म विरोधी कार्य से अपने सनातन धर्म के मन्दिरों को मुक्त कराने के लिए, परिसर में पुनः पवित्र वातावरण बनाने के लिए जागरुकता कुछ लोगों में आई। विशेष करके तब जब ये पता चला कि तिरुपति बालाजी जी मन्दिर से जो प्रसाद बांटा जा रहा था व लोगों को खरीदने पर मिल रहा था उसमें बहुत बड़ी मात्रा में बहुत लम्बे समय तक अखाद्य पदार्थ मिलाए जा रहे थे। ऐसे में शुद्धि के प्रति लोगों में मन मे भावना जागृत हुई। तब उन्होंने सोचा कि हमारे सनातनी मन्दिरों के परिसर में ये जो अशुद्धियों आ गई हैं इनको भी दूर किया जाना चाहिए और इसके लिए कुछ लोग खड़े हुए। ब्राह्मण सभा, सनातन धर्म रक्षक दल व अन्य ऐसी ही कई संस्थाओं के नाम हमको बताये गये और उन लोगों ने साईं की प्रतिमा सनातनी मन्दिरों से हटाने का सराहनीय कार्य किया।
उन लोगों ने कुछ मन्दिरों के लोगों से बात की और वहाँ के लोग भी तैयार हुए। तब बनी सहमति के आधार पर ऐसे जो प्रदूषक तत्व थे, मूर्ति थी उनको हटा दिया गया। ये काशी में एक अच्छा कार्य हो रहा था। हमको भी लोगों ने बताया था तो हमने कहा कि ये अच्छा कार्य है, अभिनन्दनीय है। ऐसे में अब पता चला है कि ऐसा उत्तम सनातनधर्मानुरूप जो कार्य था, मन्दिरों के परिष्कार का कार्य था, अशुद्धि को दूर करने का कार्य था उस कार्य में लगे लोगों में से एक पं अजय शर्मा जी को पुलिस ने किन्ही लोगों की शिकायत पर शान्ति भङ्ग की आशङ्का में गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी अनेक धाराएं भी लगाई हैं।
वाराणसी प्रशासन के द्वारा ऐसा कार्य किया गया है। हम यही नही समझ पाते हैं कि अगर हम अपने मन्दिरों में कोई शुद्धि कर रहे हैं, परिष्कार कर रहे हैं तो उसमें लोगों को क्या आपत्ति हो सकती है? जो लोग ये कार्य कर रहे थे उन्होंने स्पष्टता के साथ कहा है कि अगर कोई किसी का भक्त है तो वो उनका अलग मन्दिर बनाए उसमें उसकी पूजा करे। हालांकि मन्दिर तो सनातनी देवताओं का होता है। लेकिन फिर भी इतने तक तैयार हैं कह रहे हैं अलग मन्दिर बना लें और अपने स्वयं पूजा करें तो जब इतनी बात कही जा रही है अपमान किसी का किया नही जा रहा है। कोई मूर्ति तोड़कर फेंकी नही जा रहा है।जब वहाँ से हटाया जा रहा तब उसे ढंक कर आदरपूर्वक हटाया जा रहा है ताकि किसी की भावना को ठेस न लगे। ये भी मीडिया में बात आई है कि उनको गङ्गा में प्रवाहित किया गया। गङ्गा में प्रवाहित करने का मतलब यह ही कि इस बात का ध्यान रखा गया कि कहीं कूड़े-कचरे में न फेंका जाए ताकि लोगों की भावना आहत न हो।
जब हम अपने सनातनधर्म का मन्दिर परिष्कृत कर रहे हैं और उसमें आए हुए अपशिष्ट को (हम तो यही कहेंगे) सम्मान के साथ विदा कर रहे हैं।उसके बाद भी कोई कह रहा है कि अशान्ति हो रही है तो यह बड़ा आश्चर्य है। जिस काशी में जाने कितने मन्दिरों को तोड़ करके वहाॅ पर लोग चढ़े बैठे हुए हैं उससे अशान्ति नहीं हो रही है और जब हम अपने मन्दिर का परिष्कार कर रहे हैं तो उससे अशान्ति हो जाएगी।
आगे कहा कि जब हम अपने पूज्यपाद गुरुदेव की आज्ञा से जो काशी में शिवलिंग प्रकट होने पर उसकी पूजा करने जा रहे थे तो हमको वहाँ के प्रशासन ने रोक दिया कि अशान्ति होगी। दुबारा हम परम्परा के अनुसार जब उस परिसर की परिक्रमा करने जा रहे थे तब भी हमें रोक दिया गया क्योंकि अशान्ति हो रही थी तो हम पूछना चाहते हैं कि क्या हिन्दू कुछ भी अपने धर्म के लिए करे उसमें अशान्ति हो जाती है और बाकी लोग जो चाहे करें उसमे कोई अशान्ति समाज में नहीं होती है? ये जो परिभाषा निकलकर धीरे-धीरे सामने आ रही है ये समझ से बाहर है। इसमें अपने को विचार करना पड़ेगा और हिन्दुओं को भी तत्पर होना पड़ेगा। आखिर ये क्या है और प्रशासन को केवल अशान्ति हिन्दुओं से है?
अभी सबसे पहले तो आवश्यक है कि एक व्यक्ति जो सनातन धर्म का ही अंग है, एक संस्था जो हमारे सनातन धर्म का ही अंग है और उस व्यक्ति संस्था द्वारा वो कार्य किया जा रहा था जो सचमुच सनातनधर्मियों द्वारा कर दिया जाना चाहिए था। लेकिन उसको करने वाले को धारा लगाकर पुलिस गिरफ्तार करके ले जाती है तो हमारा ये कर्तव्य बन जाता है कि हम उस व्यक्ति उस संस्था के साथ खड़े हों एक सनातनधर्मी होने के नाते और इसीलिए हम उस संस्था व व्यक्ति के साथ खड़े हैं।हम ये नही कह रहे हैं कि अशान्ति मचाई जाए हम ये भी नहीं कह रहे हैं कि कोई उपद्रव किया जाए।लेकिन ये जरूर कह रहे हैं कि इस समय हम सनातनधर्मियों को खड़े होकर अजय शर्मा जी के लिए जो कानूनी मदद हो वो करनी चाहिए। अच्छे से अच्छे वकील खड़ा करना चाहिए ताकि अजय शर्मा जी पुलिस के बन्धन से मुक्त हो सकें। बिना कारण उनको जेल न भेजा जाए, उनका जमानत करा किया जाए और उनका मुकदमा हम लोग कानून की परिधि में रहकर दृढ़ता से लड़ेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि इस समय पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द कराने हेतु 36 राज्यों के राजधानी में गौध्वज स्थापित करने हेतु सम्पूर्ण राष्ट्र में भ्रमण कर रहे हैं।पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज के कठिन तप व अथक प्रयास के परिणामस्वरूप गौमाता महाराष्ट्र में राज्य माता घोषित हो चुकी हैं।
महाराजश्री को भारत भ्रमण के दौरान जब ज्ञात हुआ कि काशी में साई की प्रतिमा हटाई जा रही है और उस सुकृत्य को सम्पादित करने वाले पं अजय शर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तो उन्होंने ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से अपना सन्देश सम्प्रेषित किया हैं।
परमधर्माधीश शङ्कराचार्य जी महाराज ने अनेकों बार दृढ़ता से कहा है कि सनातनधर्म शास्त्रानुसार चलता है।शास्त्र में जिसका उल्लेख नहीं वो अपूज्य है और हम सनातनधर्मियों के मन्दिरों में अपूज्य की पूजा कदापि नहीं हो सकती है। साईं बाबा एक मुस्लिम फकीर थे उनको हमारे मन्दिरों में प्रतिष्ठित करना अपराध है। फिर भी अगर किसी को साईं बाबा की पूजा करनी है तो उनका अलग मन्दिर बना लें हमें कोई आपत्ति नही है।लेकिन चांद मियां साईं को हमारे शिवलिंग पर बैठा दिखाना, साईं के हाथ मे सुदर्शन चक्र थमाना,भगवान के विराट स्वरूप के मध्य साईं का चित्र बनाना, ॐ नमः शिवाय की जगह ॐ साईं नमः कहना, सीताराम की जगह साईं राम कहना, साईं चालीसा और साईं गायत्री बनाना कत्तई स्वीकार नही है।हमारे ब्रह्मलीन गुरुदेव ने पहले ही न्यायालय और हर जगह प्रमाण प्रस्तुत करवा दिया है और धर्मनिर्णय भी दिया है। अब बस क्रियान्वयन बाकी है। यह जानकारी संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज ने दी है
लिखवार गांव निवासी बर्तमान में ढालवाला में निवास रत हरीश पैन्यूली ने अपने स्वर्गीय गोलोकवासी पिता आचार्य स्व पीताम्बर दत्त पैन्यूली के एकादष्ट श्राद्ध के अवसर पर श्रीमदाभागवत महा ज्ञान यज्ञ का आयोजनप्रारम्भ किया गया इस अवसर पर गंगा जल कलश या त्रा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में पुराण पूजन के बाद प्रारम्भ हुई
230 अपराह्न श्री अरुण व्यास जी व्यास पीठ पर बिराजमान ढ़ोल बजणा के साथ भदूरा पट्टी के इष्ट देव कोटेश्वर के पश्वा श्री रेवत सिंह पंवार की अगवाई में यजमान हरीश पैन्यूली सपरिवार ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी श्री विद्यादत्त रतूड़ी, अखिल भारतीय पैन्यूली महा सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, विशाल मणि सम्पूर्णनंद, प्रवक्ता दिनेश आचार्य रमेश, सचिन, अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र, कैलाश चंद्र पैन्यूली फरमासिस्ट आदि पैन्यूली बंदु, धीरज मणि रतूड़ी फरमासिस्ट, चंद्र मोहन कुड़ियाल, आशाराम, हर्षमणि व्यास प्रमोद, नवीन रतूड़ी, शन्ति प्रसाद सेमवाल ठेकेदार , नवीन, हिरा मणि डॉ राजेंद्र, डॉ सम्पूर्णना नन्द रतूड़ी , धीरज मणि भट्ट, राजेंद्र प्रसाद अमोला आदि सपरिवार सैकड़ो लोग ने गंगा जल कलश यात्रा में प्रतिभाग कर श्री मददभागवत ज्ञान यज्ञ का श्रवण किया