उद्यान घोटाले पर महानगर कांग्रेस ने फूंका पुतला, उद्यान मंत्री के इस्तीफे की मांग
देहरादून। सीबीआई द्वारा बहुचर्चित उद्यान घोटाले में अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार और उद्यान मंत्री गणेश जोशी पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून ने राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए उद्यानमंत्री गणेश जोशी से इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चैक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और विभागीय मंत्री गणेश जोशी का इस्तीफा माँगा।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में विभाग, मंत्रालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं और राज्य सरकार घोटाले बाजों को लगातार संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान घोटाले के जॉच के आदेश यदि न्यायालय नहीं देता तो सरकार एसआईटी जांच कर इतिश्री करने का काम करती। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उद्यान मंत्री गणेश जोशी को इस्तीफा देना चाहिए। सीबीआई को उद्यान निदेशक बवेजा के साथ साथ विभागीय मंत्री की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। विभाग का प्रमुख अधिकारी और कई वरिष्ठ अधिकारी घपले में शामिल थे। जब राजनेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों को भी लाभ पहुंचाए जाने की बात हो रही है तो क्या विभागीय मंत्री गणेश जोशी की भूमिका को जांच के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए ? पृथक उत्तराखंड राज्य गठन के पीछे एक आकांक्षा यह थी कि राज्य में उद्यानिकी सबसे प्रमुख क्षेत्र होगा जिससे राज्य और इसके लोगों की आर्थिकी सुधरेगी। फिलहाल जनता को भाजपा सरकार के उद्यान विकास के इस मॉडल से ही दो-चार होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से यह साफ हो गया है कि दाल में काला ही नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सरकार पर घोटाले का अरोप लगा रही थी पर सरकार के कॉन में जॅू तक नही रैंगी। सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का काम कर रही थी पर सीबीआई ने जिस तरह अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश नेता भी घोटाले में लिप्त हैं, उनकी भी गहनता से जॉच होनी चाहिए और उन पर भी मुकदमा चलना चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, निवर्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर , मुकील अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष फारूक अहमद, ललित भद्री,अर्जुन पासी,मोहन थापली,सूरत छेत्री, शहजाद अंसारी ,रवि हसन ,आलोक मेहता , सुभाष धीमान , रॉबिन त्यागी ,शकील मंसूरी,पूनम कंडारी ,नदीम अंसारी ,संजय गौतम ,अशोक कुमार ,इस्तकार,अमनदीप सिंह ,सुभाष धीमान ,संदीप जैन ,यामीन खान ,जहीर अहमद ,उदय सिंह ,सुदेश गुप्ता ,शाहिद अहमद ,संजय शर्मा ,सलमान अली , तरुण कुमार ,विकास कुमार ,युसूफ ,अनिकेत पासी , रिपु दमन सिंह ,अरविंद गुरुंग, सुरीमेरा, साजिद व दीप चैहान आदि उपस्थित थे।आगे पढ़ें
पौड़ी में रविवार को तीसरा हादसा,एक की मौत, चार घायल
पौड़ी। रविवार को पौड़ी में दोपहर बाद तीसरा हादसा सतपुली हनुमान मंदिर के समीप हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार , सतपुली रेतपुर से पेंड्यूल शादी समारोह में जा रही एक कार दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास रेतपुर जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को ऊपर सड़क तक लाकर हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में वाहन में सवार रमेश सिंह की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
आगे पढ़ें
नो पार्किंग जोन में खड़ी को हटाने को लेकर सिपाही से दंपती ने की अभ्रदता
नैनीताल। नो पार्किंग जोन में खड़ी कार हटाने पर दिल्ली के पर्यटक दंपती ने हंगामा कर सिपाही से ही अभद्रता कर दी। गालीगलौज कर सिपाही का मोबाइल फोन भी पटक दिया।समझाने के लिए आए लोगों से भी दंपती अभद्रता करने लगा। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।पर्यटन सीजन के चलते रानीखेत रोड पर लगे जाम को कोतवाली के सिपाही विजेंद्र गौतम खुलवाने में लगे थे। इस बीच दिल्ली से विजेंद्र ने वाहन हटाने को कहा तो नहीं माना। ऐसे में सिपाही ने उत्तराखंड पुलिस एप से कार का चालान कर दिया। दंपती कार से उतर कर सिपाही से उलझने लगा।
गालीगलौज करते हुए सिपाही का कालर पकड़ मोबाइल भी पटक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर्यटक दपंती को कोतवाली ले आई। इसके बाद सिपाही की तहरीर के आधार पर दिल्ली के साउथ वेस्ट डीबी/सी, डीडीए फ्लैट्स हरीनगर मायापुरी निवासी सचिन दीक्षित पुत्र आरके दीक्षित व उनकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव दीक्षित के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने, लोक सेवक से बदतमीजी व गालीगलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आए पर्यटक दंपती ने अपनी कार रानीखेत रोड पर सफेद पट्टी से बाहर नो पार्किग में खड़ी कर दी।
गंगा दशहरा पर धर्मनगरी में जाम का झाम,लोग हलकान
हरिद्वार। रविवार को गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। जिसके चलते घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने कई घंटों में तय किया।
हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक और भीड़ के देखते हुए पहले ही तैयारी की थी, लेकिन भीड़ के आगे वो तैयारी भी नाकाफी साबित हो रही है। शहर के अंदर चैक चैराहों पर जाम है, तो हाईवे पर रुड़की बाॅर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।
आगे पढ़ें
गंगा दशहरा पर जगद्गुरु रामभद्राचाय ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज भी धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। रामभद्राचार्य महाराज ने अपने भक्तों के साथ रविवार सुबह गंगा दशहरे के दिन कनखल में राजघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद उन्होंने गंगा के महत्व में विस्तार से जानकारी दी।
बता दें आजकल स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कनखल राजघाट में गंगा के तट पर श्री राम कथा कर रहे हैं। राम कथा के समापन के अवसर पर उन्होंने रविवार को गंगा स्नान किया। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि गंगा दशहरे के दिन गंगा जी हरिद्वार में आई थी। दशहरे के दिन गंगा में स्नान करने से पापों का नाश होता है।
रैंतोली हादसे में घायल एक और की उपचार के दौरान मौत,मृतकों की संख्या 15 पहंुची
देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में हुए हादसे में एक और जान चली गई। देर रात एम्स में इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद अब हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। डाॅक्टरों के अनुसार एम्स लाने के बाद अभिषेक मीणा(18)पुत्र कैलाश चंद मीणा निवासी दिल्ली, धर्मेंद्र कुमार(23) पुत्र दिनेश राम, निवासी दिल्ली और शौनिक तनेजा(27) पुत्र सुरेश तनेजा, निवासी सोनीपत हरियाणा की मौत हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं का दल चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था। शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर वाहन रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो की जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और दो की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई थी। हादसे में 15 लोग जान गवां चुके हैं।
गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 3 घायल
पौड़ी। जनपद के खिर्सू में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहंुची बचाव दल की टीम ने चारों मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला।
मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है जबकि घायलों को फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार कठुली से परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्तें में कठुली गांव के समीप ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मंे जा गिरी। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। कोशिश की जा रही है कि घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है। फिलहाल घायलों को सीएचसी खिर्सू भर्ती किया गया है। इस घटना पर स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गहरा दुख जताया है।आगे पढ़ें
अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा टेंपो, दो बुजुर्गों की मौत
हरिद्वार। सवारी लेकर खानपुर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में दो बुजुर्गो की मौत हो गयी। जबकि इस दुर्घटना में टेंपो चालक सहित दो घायल हो गए। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक लक्सर से कुछ सवारियों को बैठाकर खानपुर दल्लावाला के लिए चला था, जैसे ही वह लक्सर खानपुर हाईवे पर ब्राह्मणवाला गांव की पुलिया के पास पहुंचा तो टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। टेंपो पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गोवर्धनपुर पुलिस चैकी प्रभारी प्रवीण रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की ली।
पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से लक्सर अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दो बुजुर्गों की मौत हो गई। जबकि टेंपो चालक को गंभीर घायल है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया गया है। खानपुर थाने के उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि दल्लावाला गांव निवासी 65 वर्षीय शोभाराम व एक बुजुर्ग (60 वर्षीय अज्ञात) की मौत हो गई। बताया कि दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं टेंपो चालक को गंभीर हालत में लक्सर से एम्स के लिए रेफर किया गया है।
टाटा सूमो खाई में गिरी,दस घायल
कोटद्वार। रविवार सुबह सतपुली में एक टाटा सूमो कुल्हाड़ बैंड में अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हंस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तिमलीसैड़ से कोटद्वार की तरफ जा रही टाटा सूमो सुबह 6 बजे कुल्हाड़ बैंड के समीप करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद सूमो में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सूमो में बैठे सभी लोग कसानी बीरोंखाल के रहने वाले हैं, जो कोटद्वार जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। स्थानीय निवासी मनीष कुकसाल ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी लोग पूजा के लिए कोटद्वार जा रहे थे। वहीं सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि घटना में 10 घायल लोग एक ही गांव के हैं। जिन्हें हंस अस्पताल सतपुली में भर्ती किया गया है, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
गंगा दशहरा पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरिद्वार। गंगा दशहरा पर धर्मनगरी के गंगा घाटों पर
श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा स्नान किया। श्रद्धालु गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की।
मान्यता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसलिए आज के दिन हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित करके सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, अल सुबह से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बड़ी संख्या में लोगों ने हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित करके पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।