Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Make provision for internship for students involved in landslide research: Sandhu

मिडिया को संवैधानिक अधिकार दिया जाए ;जीत मणि पैन्यूली 

धामी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मिले, की कोल ब्लॉक आवंटन की मांग
देहरादून/दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर उत्तराखण्ड राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल औघोगिक नीति के कारण राज्य में द्रुत गति से औघोगिक विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप विघुत की मांग में निरन्तर वृद्वि हुई है। सर्दियों के मौसम में बिजली की कमी गंभीर हो जाती है क्योंकि ठंडे तापमान के कारण नदियों में पानी का बहाव कम हो जाता है। राज्य में बिजली की मांग प्रतिवर्ष लगभग 4 से 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और लीन सीजन की अवधि में प्रतिदिन लगभग 4 से 5 मि.यू. की औसत कमी होती है। औद्योगिकरण बढने के कारण आने वाले वर्षों में विघुत की मांग और बढने की सम्भावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा की गई संस्तुति के दृष्टिगत राज्य में विघुत परियोजनाओं के तेज गति से विकास किये जाने के लिए यूजेवीएन लि. (राज्य सरकार का उपक्रम) और टीएचडीसी इण्डिया लि. के बीच एक संयुक्त उत्तराखण्ड राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। उपक्रम  का गठन किया गया है। टीएचडीसी इण्डिया लि. की तापीय विघुत उत्पादन के क्षेत्र में भी अनुभव को ध्यान में रखते हुए राज्य की विघुत मांग की आपूर्ति हेतु इस नए संयुत्तफ उपक्रम के माध्यम से एक पिटकृहेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उत्तराखण्ड राज्य उन कुछ राज्य में से एक है जहां कोई भी थर्मल पावर स्टेशन संचालित नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य को एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने यथासंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

आगे पढ़ें 

प्राण-प्रतिष्ठा भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रमः रणजीत
भाजपा शंकराचार्यो की बात भी सुनने को तैयार नहीं

रामनगर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा है कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम को देश के शंकराचार्यो और धर्माचार्यो द्वारा गलत बताया जा रहा हो और उसमें भाग लेने से इनकार कर रहे हो वह कैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हो सकता है।
रणजीत सिंह रावत का कहना है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह सब कर रही है जो अनुचित है। उनका कहना है कि शंकराचार्यो का मानना है कि आधे अधूरे मंदिर निर्माण कार्यों के बीच प्राण-प्रतिष्ठा कराया जाना अनुचित है और धर्म संम्मत नहीं है। लेकिन फिर भी भाजपा के नेताओं द्वारा सब कुछ अपनी मर्जी और अपने द्वारा तय कार्यक्रम के अनुरूप ही करना है तो करें। आपको भला कोई कैसे रोक लेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने की खुशी तो हर हिंदू और हिंदुस्थानी को है लेकिन भाजपा के किसी कार्यक्रम में सभी की रुचि हो यह तो जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम है तो इसमें अन्य दलों के नेता क्यों शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं देश का हर आम आदमी जानता है कि भाजपा को राम मंदिर और राम से कितना और इस पर की जाने वाली राजनीति से कितना सरोकार है। भाजपा अब धर्माचार्यो और शंकराचार्यो की बात भी नहीं सुनना या मानना चाहती है यह उसकी अपनी सोच है। मेरी अगर राम में श्रद्धा है तो मैं कभी भी अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन कर सकता हूं। उसके लिए मुझे न तो भाजपा के न्यौते की जरूरत है और न अनुभूति की। उन्होंने कहा कि भाजपा किस तरह की राजनीति करती है और वोटो के धु्रवीकरण के लिए कुछ भी कर सकती है कह सकती है, इस सच को अब देश की जनता जान चुकी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में वह जिन सामाजिक सरोकारों को लेकर देश की जनता को जागरूक करने निकले हैं उसका फायदा कांग्रेस को जरूर होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 के चुनाव में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी।
 आगे पढें 
भूस्खलन के शोध कार्यो में जुडे छात्रों को इन्टर्नशिप का प्राविधान रखेंः संधु


देहरादून। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने कहा कि भूस्खलन की शिक्षा और शोध कार्यों से जुड़े संस्थानों के छात्रों को अपने संस्थान में इन्टर्नशिप का प्राविधान रखा जाए।
आज यहां मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में उत्तराखण्ड लैण्डस्लाईड मिटिगेशन एण्ड मैनेजमेंट सेंटर के अगले 5 सालों की कार्ययोजना पर सेंटर के अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि हिमालय विश्व के सबसे नए एवं ऊंचे पर्वतों में से एक है और भूस्खलन की दृष्टि से हिमालय के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में उत्तराखण्ड शामिल है। ऐसे में उत्तराखण्ड में भूस्खलन से सम्बन्धित शोध, अध्ययन के साथ ही उपचार के लिए एक डेडीकेटेड सेंटर बनाया गया है। अब इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करना है ताकि प्रदेश के साथ ही देश और अन्य देशों, जो कि भूस्खलन जैसी आपदा से ग्रस्त हैं, उनको तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से जुड़े विश्व के अन्य संस्थानों के साथ सहभागिता कर के अपनी-अपनी तकनीक और शोध डाटा का आदान-प्रदान कर भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन की शिक्षा और शोध कार्यों से जुड़े संस्थानों के छात्रों को अपने संस्थान में इन्टर्नशिप का प्राविधान रखा जाए। उन्होंने सेंटर द्वारा किए गए अध्ययनों का डाटा पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ओपन सोर्स में रखे जाने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी इससे अपनी आवश्यकता के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि वानिकी अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), वन विभाग और यूएलएमएमसी के मध्य आपसी सहयोग के लिए एमओयू साईन किया जाए ताकि एफआरआई के सहयोग से ऐसे पौधों की प्रजातियों के उगाने में सहयोग लिया जा सके, जो भूस्खलन रोकने में सक्षम हैं। बैठक के दौरान निदेशक शांतनु सरकार ने यूएलएमएमसी के अगले 5 वर्षों का रोडमैप मुख्य सचिव के समक्ष रखा। इस अवसर पर सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव डॉ.अहमद इकबाल एवं विनीत कुमार सहित यूएलएमएमसी के वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

आगे पढ़ें 
चैकी हाथीबड़कला के नवनिर्मित भवन का एसएसपी द्वारा किया गया लोकार्पण
देहरादून। चैकी हाथीबडकला के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चैकी के नवनिर्मित भवन से जहां एक तरफ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं पुलिस कर्मियों को भी कार्य करने तथा रहने की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी।
आज यहां चैकी हाथीबड़कला के नवनिर्मित भवन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा लोकापर्ण किया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा बताया गया कि चैकी के नवनिर्मित भवन से जहां एक तरफ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं पुलिस कर्मियों को भी कार्य करने तथा रहने की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी, जिससे उनके कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून तथा सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चैकी के नये भवन के निर्माण में उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, भारतीय सर्वेक्षण विभाग देहरादून, सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा पुलिस के अन्य अधिकारीध् कर्मचारी मौजूद रहे।

आगे पढें 

गुलदार की दहशतः शाम ढलते ही हो रहे बाजार बंद,मार्निंग वाॅक से भी गुरेज
देहरादून। दून के शहरी क्षेत्रों में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। सुबह सवेरे लोगों की चहलकदमी से आबाद रहने वाले क्षेत्र में लोग अब अपने जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। राजधानी देहरादून की कैनाल रोड और जाखन से सटे रिहायशी इलाकों में स्थानीय बाजार भी अब रात में एक से डेढ़ घंटा पहले ही बंद हो रहे हैं। क्षेत्र में शाम के वक्त लोगों ने अपने बच्चों को पांच बजे के बाद बाहर भेजना बंद कर दिया है।
क्षेत्रीय पार्षद कमल थापा ने बताया कि जाखन और कैनाल रोड के आसपास के रिहायशी इलाकों में अब पहले जैसा माहौल नहीं रहा। सुबह पांच बजे से ही यहां की सड़कों और गलियों में लोग सैर पर निकल जाते थे। मगर, रविवार को रिस्पना नदी में हुए गुलदार के हमले के बाद अब लोगों की जिंदगी में जैसे ठहराव सा आ गया। यहां पर अब वर्षों से सैर पर निकलने वाले बुजुर्गों से लेकर जवान तक अब किसी जरूरी काम से ही बाहर निकलते हैं। इसके साथ ही शाम के वक्त लोग इकट्ठा होकर ही बाहर निकलते हैं।सुबह धुंध के कारण के कारण गुलदार के हमला होने की ज्यादा आशंका रहती है ऐसे में लोगों ने बाहर निकलने से परहेज को ही बेहतर समझा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द ही गुलदार के आतंक को खत्म करने की मांग की है।

आगे पढ़ें 

तीन माह से गुमशुदा मासूम मिला
हरिद्वार। तीन माह से गुमशुदा चल रहे 2 वर्षीय मासूम के मिल जाने से परिजनों में खुशी की लहर है। मेरठ निवासी यह मासूम कलियर मेले के दौरान परिजनों से बिछड़ गया था। जिसकी तलाश में पुलिस रात दिन एक किये हुए थी। यह मासूम देहरादून निवासी एक भाई बहन को मिला था जिसके परिजन न मिलने पर वह अपने साथ उसे देहरादून ले गये थे।
बता दें कि बीते वर्ष 28 सितम्बर को उर्स मेले के दौरान थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत एक दो वर्ष का बच्चा रिहान पुत्र असरफ निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ खो गया था, जो कि सीसीटीवी फुटेज में स्वयं पैदलकृपैदल 100 मीटर तक चलता हुआ दिखाई दिया, किंतु अत्यधिक भीड़ होने के कारण आगे नहीं दिख पाया, जिसके संबंध में थाना कलियर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, उक्त बच्चे की तलाश हेतु डीसीआरबी के मध्यम से प्रयास किए गए, थाना क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चैक किए, बच्चे के संबंध में आस पास तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के आस पास पतारसी सुरागरसी की गई, तथा भीड़ भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए व तलाश प्रचलित थी।
सोशल मीडिया पर पोस्टर/इस्तहार देखकर के सौदागर सलीम खान निवासी क्लीमेंटटाउन देहरादून द्वारा विवेचक एसआई हेमदत्त भारद्वाज को अवगत कराया कि पोस्टर से संबंधित बच्चा उनके पास है, घटना के दिन उक्त बच्चा पैदल पैदल पीपल चैक के पास पहुंचा तो अनवरी खातून और सौदागर खान नामक भाई बहन ने बच्चे की दारुण दशा (अत्यधिक रोने तथा कपड़ों में मल मूत्र त्याग) को देखते हुए बच्चे को अपने पास ले लिया और जहां से खोया पाया केंद्र में ले जाकर अनाउंसमेंट करवाया किंतु अत्यधिक भीड़ के कारण कोई परिजन नही मिला, चूंकि बच्चे की स्तिथि काफी दयनीय थी तो उक्त लोगों द्वारा बच्चे के कपड़े आदि बदल कर, दूध पिलाकर परिजनों की तलाश की किंतु कोई नही मिला तो बच्चे को अपने घर क्लेमेंनटाउन देहरादून ले आए, तत्पश्चात उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से, समाचार पत्र में छपवाकर परिजनों की ढूंढ खोज के प्रयास किए जा रहे थे, विगत दिनों जनवरी को सौदागर के किसी परिचित द्वारा कलियर में बच्चे का पोस्टर देखकर उन्हे सूचित किया, जिस पर सौदागर सलीम द्वारा पोस्टर पर अंकित विवेचक एसआई हेमदत्त भारद्वाज को सूचित किया गया, पुलिस द्वारा बच्चे को देहरादून से बरामद कर, परिजनों को सूचित कर, सीडब्लूसी देहरादून में पेश कर उक्त सौदागर सलीम खान, अनवरी खातून से विस्तृत पूछताछ कर, बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया। 3 महीने बाद अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

   आगे पढें 
  कांग्रेस ने की अंकिता हत्याकांड से जुडे़ वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग
देहरादून। कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य  के नेतृत्व में राजधानी दून में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया। अपने कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अंकिता हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। हाथीबडकला से गांधी पार्क तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता हत्या कांड में उनके माता पिता ने एक वीआईपी का नाम लिया है। लेकिन सरकार उस वीआईपी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नही है। प्रदेश भर में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि
सरकार को तत्काल उस वीआईपी का नाम उजागर कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करनी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह समझा जाएगा कि वीआईपी सत्तापक्ष का है और जानबूझ कर सरकार उसे बचाने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में आपराधिक मामले बढ़ रहे है। जिसकी ओर शासन का कोई ध्यान नही है।

आगे पढें 

 
 सीमा पर शहीद हुए राइफलमैन को दी सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
उत्तरकाशी। प्रखंड के कुमराड़ा गांव निवासी भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट में राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत (27 साल) ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। हादसे की खबर के बाद से ही परिवार सहित पूरा गांव में शोक में डूब गया। आज बुधवार को उनका पार्थिव शरीर सेना द्वारा पैतृक गांव लाया गया। सैन्य सम्मान के साथ शहीद शैलेन्द्र सिंह कठैत को पैतृक घाट भागीरथी नदी में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत (27 साल) भारत चीन सीमा पर स्थित ग्यालढुंग में तैनात थे। पेट्रोलिंग करते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे चट्टान पर गिर गए थे। हालांकि सेना की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आशीष गुसाईं ने बताया कि सेना के जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। जवान के सिर और पैर पर चोट के निशान मिले थे।

Agepadhe 
पारंपरिक अनाज को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारीः तीरथ
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वितरित किए कनेक्शन
रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रैंतोली स्थित प्राथमिक विघाल में आयोजित सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां भी स्थानीय जनता को गिनवाई। वहीं उज्जवला योजना के तहत 21 लाभार्थियों को कनेक्शन एवं अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे महिला समूहों को भी सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर पहाड़ी उत्पाद भी खरीदे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ ग्रामीणों को दिलाते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित देशों में शामिल करने का लक्ष्य लिया है। लेकिन इसकी शुरूआत अभी से करनी होगी। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए देश के अंतिम व्यत्तिफ का विकास होना उसके पास रोजगार होना जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन में दुनिया भर को पहाड़ी कोदा- झंगोरा खाने में परोसा गया। इससे हमारे पहाड़ी आर्गेनिक खाने को पूरी दुनिया में पहचान मिली है एवं इसका सीधा प्रभाव हमारे किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। कोदा- झंगोरा सहित मोटे अनाज की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे इस पारंपरिक अनाज को अगली पीढ़ी तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। सांसद तीरथ सिंह ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए आने वाले समय में देश में आधुनिक तकनीकि से खेती पर जोर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने उज्जवला योजना की लाभार्थी कमला देवी, थापा देवी, अनीता देवी, सीमा देवी एवं शुभमनी देवी का कनेक्शन वितरित किए। वहीं अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे अलकनंदा महिला समूह की विजया गैरोला, दक्षिण काली की बबीता पंवार, मन्नत की कल्पेश्वरी देवी एवं नैना देवी की सुधा देवी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं एवं महिला समूहों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। दक्षिण काली महिला समूह द्वारा माधो सिंह भंडारी जी के संघर्ष एवं समाज के लिए अपने बेटे की बलि देने पर आधारित प्रस्तुति देखकर सांसद समेत पूरा पंडाल भाव- विभोर हो उठा। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन रावत ने किया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कपरवाण, प्रधान लक्ष्मी देवी असवाल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, जिला उघान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, डीपीएम रीप ब्रह्मकांत भटृ सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

आगे पढ़ें 
 रामलला की प्राण प्रतिष्ठाः दिवाली जैसे उत्सव के लिए लोगो में उत्साह
 देहरादून। इन दिनों हर ओर राम नाम की धुन छाई हुई है। पालनहार लड्डू गोपाल की तरह दुकानों पर पीतल के रामदरबार, पटका, झंडे, रामचरितमानस, राम नाम के लॉकेट आदि की भी खूब मांग है। रामभक्तों के उत्साह को देखते हुए दुकानदारों ने अभी से ही स्टॉक मंगा लिया है।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समानांतर शहर के लोग अपने घरों और आसपास के मंदिरों में भी राम दरबार की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसमें राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्तियां शामिल हैं। यह मूर्तियां पीतल, मैटल और मार्बल डस्ट से बनी हैं। पीतल से बने राम दरबार की कीमत 1000 से 10,000 रुपये तक है। वहीं मार्बल डस्ट के 7 इंच से 12 इंच तक के राम दरबार की ही 5,000 से 15,000 रुपये तक कीमत है। लोग घरों के लिए पीतल और मेटल और मंदिरों के लिए मार्बल डस्ट की मूर्तियां खरीद रहे हैं।प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिवाली जैसे उत्सव के लिए लोग दीयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अट्टा बाजार में सजावटी सामान के विक्रेता गोविंद सोलंकी ने बताया कि रंग बिरंगे दीयों की मांग ज्यादा है। इनकी कीमत 35 से 40 रुपये है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *