देहरादून राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उत्तराखंड सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह में की गई ऐतिहासिक घोषणाओं को पूरा करने के लिए उत्तराखंड सचिवालय संघ मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा चित्र उत्तराखंड सचिवालय संघ पर भरोसा जताया गया है और सचिवालय संघ के अनुरोध पर पूरे राज्य के कर्मचारियों की बहु प्रतीक्षित c c l एवं e l के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया है उसके लिए उत्तराखंड सचिवालय संघ मनाने मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है और विश्वास दिलाता है कि उत्तराखंड सचिवालय संघ राज्य की सर्वोच्च संस्था का संघ होने के नाते निरंतर सचिवालय के कार्य को के हितों की रक्षा करता रहेगा, आगे पढ़ें
फोटो डी 6
सडक सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन निकाली बाईक व कार रैली
देहरादून। सडक सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों व यातायात पुलिस ने बाईक व कार रैली निकाली।
सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन नेहरू युवा केंद्र देहरादून के स्वयंसेवकों एवं देहरादून की यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाईन से बाईक एवं कार रैली निकाली गई रैली को एस एस पी अजय सिंह एवं एसपी यातायात सर्वेश पवार इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नेहरू युवा केंद्र के यातायात स्वयंसेवकों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर रैली को भव्य तरीके से रमाना किया गया एस एस पी देहरादून अजय सिंह नए नेहरू युवा केंद्र देहरादून के सदस्यों के साथ यातायात नियमों पर चर्चा की और सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी सभी स्वयंसेवकों का पुलिस के साथ कार्य करने के लिए एसपी यातायात सर्वेश पवार ने बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए सभी युवाओं का उत्साह वर्धन किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा 17 जनवरी तक चलेगा और उसके बाद सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र देहरादून के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह सड़क सुरक्षा के 100 प्रतिभागियों के साथ लगातार पांच दिन से देहरादून के अलगकृअलग स्थानो पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कहां आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के देहरादून के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह एनएसएस के मुकुल अंशुल रावत कुमारी शैली आदि मौजूद रहे। आप को झटका, जोत सिंह बिष्ट अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
देहरादून। रविवार को पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत कई पदाधिकारियों ने प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को आप नेता रहे जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोत सिंह बिष्ट को पार्टी का पटका और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। रविवार को जोत सिंह बिष्ट के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, आरपी रतूड़ी, हिम्मत बिष्ट, प्रवक्ता कमलेश रमन, संगठन सचिव हेम आर्य, सचिव चंद्रशेखर पांडे, बलवंत पंवार ने इस्तीफा दिया था। जोत सिंह बिष्ट ने दावा किया कि उनके साथ प्रदेशभर से 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
उनका कहना है कि सितंबर 2023 में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के लिए मेहनत से काम करने वाले पदाधिकारियों की उपेक्षा को लेकर अपने पद से त्यागपत्र दिया था। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी, लेकिन अब तक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया, जो लोग पार्टी के रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, उन पर पार्टी हाईकमान को भरोसा नहीं है।
आगे पढ़ें
पुलिस कप्तान ने किया 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के एसएसपी अजय सिह ने 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दर्शन काला को चैकी प्रभारी श्यामपुर के साथ ही एसओजी देहात का प्रभार भी सौंपा।
सोमवार को एसएसपी अजय सिंह ने 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दर्शन काला को चैकी प्रभारी श्यामपुर के साथ ही एसओजी देहात का भी प्रभारी बनाया। इसके साथ ही राकेश शाह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला से कोतवाली नगर, गुमान सिंह नेगी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मसूरी से थाना कैण्ट, संजय रावत को प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर, संदीप पंवार को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से कोतवाली विकासनगर, दीपक गैरोला को चैकी प्रभारी पंडितवाडी से थाना राजपुर, दीपक मैठाणी को चैकी प्रभारी झाझरा से कोतवाली मसूरी, भरत सिंह रावत को चैकी प्रभारी धर्मावाला से कोतवाली डालनवाला, मनोज भटट को चैकी प्रभारी कुठालगेट से कोतवाली नगर, मनवर सिंह नेगी को चैकी प्रभारी एम्स से थाना प्रेमनगर, जगत सिंह को चैकी प्रभारी श्यामपुर से कोतवाली ऋषिकेश, विवेक भण्डारी को चैकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर से सहसपुर, पंकज कुमार को चैकी प्रभारी हरर्बटपुर से कोतवाली पटेलनगर, आदित्य सैनी को कोतवाली विकासनगर से कोतवाली डालनवाला, व मुकेश कुमार को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से थाना सहसपुर भेजा गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।
आगे पढें
कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंची कुमारी शैलजा
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा कांग्रेस में जान फूंकने उत्तराखंड आई हैं। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी शैलजा का ये पहला उत्तराखंड दौरा है। उनके स्वागत के लिए जुटे कांग्रेसियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुमारी शैलजा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बांटने वाली राजनीति बंद हो।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपसी मत भेद भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाए। कहा कि राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।
कांग्रेस भवन पहुंची कुमारी शैलजा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, सुमित ह्रदयेश, मदन विष्ट समेत अन्य विधायउन्होंने पांचों लोकसभा सीटों पर की जीत का दावा किया। कहा कि राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।क की मौजूद रहे। कुमारी शैलजा ने कहा कि आपसी मत भेद भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
एक को नहर में धक्का देकर उतारा मौत के घाट,दुसरे पर जानलेवा हमला
हरिद्वार। उधार के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति ने तकाजा करने वाले व्यक्ति को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरे पर जानलेेवा हमला किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार पाकबड़ा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी शादाब मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उसका पिता अल्ताफ अपने साथी जीशान और हसनैन के साथ पिरान कलियर आये थे। उसके पिता के साथी हसनैन ने उसे सूचना देकर बताया कि उसके पिता अल्ताफ को जीशान ने नहर में धक्का देकर मार दिया है और उसको भी धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया है। सूचना मिलने पर वह पिरान कलियर आए और आसपास में ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन उसके पिता का कुछ पता नही चला। उन्हें हुसनैन ने बताया कि उसके पिता ने जिशान को कुछ पैसे उधार दिए हुए थे। जिस कारण जिशान ने उसके पिता को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी और विरोध करने पर हसनैन को भी जान से मारने प्रयास किया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कलियर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि शादाब की तहरीर पर आरोपी जीशान निवासी असमोली संभल उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
आगे पढ़ें
कार और डंपर की आमने-सामने भिडंत,चिकित्सक की मौत
देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और डंपर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार चिकित्सक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के हनुमंतपुरम निवासी चिकित्सक डा. नीरज राय ( 54 ) पुत्र गोरीशंकर राय सोमवार को ऋषिकेश से श्रीनगर आ रहे थे। कीर्तिनगर के समीप ढुंढप्रयाग मोड़ पर पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चिकित्सक नीरज राय की मौके पर ही मौत हो गई।एसएसआई कीर्तिनगर कुंवर राम आर्या ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।साथ ही चालक को हिरासत में लिया गया है।
आगे पढें
खाई में गिरी कार, दो युवतियों सहित चार घायल
देहरादून। मसूरी हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार दो युवतियों सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक और दो युवती कार में सवार होकर हाथीपांव रोड से जाॅर्ज एवरेस्ट की ओर जा रही थे। तभी नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे एक मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से अस्पताल पहंुचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
आगे पढ़े
कामरेड रमेश चंद पांडे पंच तत्वों में विलीनः ज्येष्ठ पुत्र शिवेशवर दत्त पांडे ने चिता को मुखाग्नि दी
रुड़की। संघर्ष के प्रतीक कामरेड रमेश चंद पांडे का आज कनखल स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया उनके बड़े पुत्र शिवेशवर दत्त पांडे ने चिता को मुखाग्निक दी
कामरेड रमेश चंद पांडे को आज गमगीन जनसमूह ने अंतिम विदाई दी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे रमेश पांडे ने कल आरोग्य अस्पताल में अंतिम सांस ली थी जिनका आज धार्मिक विधि विधान के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।
स्वर्गीय रमेश चंद पांडे जी की चिता को जैसे ही उनके ज्येष्ठ पुत्र शिवेशवर दत्त पांडे ने मुखाग्नि दी तो उपस्थित जन समूह के आंसू छलक आये और उन्होंने भारी गमगीन माहौल में अपने प्रिय जुझारू कामरेड रमेश चंद पांडे को अंतिम विदाई दी
संघर्ष के प्रतीक रमेश चंद्र पांडे नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे तथा दो बार लक्सर रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक का दायित्व निभाया साथ ही आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी उनकी तैनाती रही
लक्सर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के ब्रांच सेक्रेटरी रहते हुए श्री पांडे ने मजदूरों की लड़ाई के साथ-साथ लक्सर क्षेत्र में किसान संघर्ष में भी किसानों का साथ दिया स्वर्गीय श्री पांडे ने न सिर्फ रेल विभाग अपितु विभाग से बाहर भी अन्य मजदूर संगठनों को साथ मिलाकर संयुक्त संघर्ष समिति का निर्माण भी किया था
उन्होंने कर्मचारी यूनियनों से संबंधित मजदूरों के अतिरिक्त भी खेतीहर मजदूरो के साथ-साथ दुकान और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मजदूरों के हितों की लड़ाई भी लड़ी।
सन 1974 में रेलवे हड़ताल के बाद जब उन्हें सेवाओं से बाहर कर दिया गया था उस समय भी श्री पांडे ने हार नहीं मानी और उन्होंने ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन किया लेकिन मजदूरों के हितों के खिलाफ समझौता नहीं किया
स्वर्गीय श्री रमेश चंद पांडे का जन्म ग्राम अहिरौली गोरखपुर में हुआ था लेकिन सक्रियता एवं संघर्ष के कारण उन्होंने पूरे लक्सर क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पहचान कायम कर ली थी
जुझारू मजदूर नेता के अतिरिक्त भी श्री पांडे क्षेत्र वासियों के हृदय में एक अच्छी खासी आध्यात्मिक छवि भी बनाए रखने में सफल रहे उन्होंन डोशनी रेलवे स्टेशन मास्टर रहते हुए वहां पर शिव मंदिर का निर्माण करवाया था
संघर्ष और अध्यात्म का बेजोड़ तालमेल रखने वाले रमेश चंद्र पांडे जी कहा करते थे कि उनकी डिक्शनरी में हार शब्द नहीं है लेकिन नियति को कौन जान पाया है और हार शब्द से नफरत करने वाले कामरेड रमेश चंद पांडे ने हार शब्द को अपने शब्दकोश जगह दे दी और वे अपनी बीमारी से संघर्ष करते हुए अपने जीवन की लड़ाई हार ही गए यही सर्वथा सत्य है ।
आगे पढ़ें
मकर संक्रांतिः श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
देहरादून। मान्यता अनुसार जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। गंगा स्नान करने के बाद तिल, खिचड़ी, गर्म कंबल आदि का दान किया जाता है। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए देव डोलियों के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्नान करने के लिए यूपी, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यों से श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। सुबह सात बजे से ही हरकी पैड़ी पर स्नान का क्रम शुरू हो गया था। लेकिन गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम दिखाई दी।
उधर कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। दर्जनों देव डोलियों की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से पूरी काशी नगरी गुंजायमान हो रही है। उत्तरकाशी जिले के रवांई क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे से लगे पौराणिक स्थल गंगा यमुना और केदार गंगा के संगम तट गंगनानी कुंड में भी सुबह से दूर दराज पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाई जा रही है । आगे पढ़ें
आज मकर संक्रांति के शुभ बेला पर हमारे नगर पंचायत लमगांव में स्थित पुरातन सिद्ध पीठ श्री महेड देवता मंदिर में हवन पूजा पाठ करते हुए भगवान इष्ट देव महेड देवता मंदिर में प्रार्थना करते हुए हे प्रभु हमारे समस्त व्यापारियों को इष्ट मित्रों को नगर वासियों को ग्राम वासियों को अपनी कृपा बनाकर रखना हमारे नौजवान साथियों को हमारे विद्यालय में विद्विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद बना के रखना और अपने चरणों में प्यार देते रहना इन्हीं कामनाओं के साथ मैंने आज श्री महेड देवता मंदिर में हवन पूजा पाठ करते हुए भगवान से आप सबके लिए प्रार्थना की है आप सबके लिए आज इस मांग महीने की मकर संक्रांति केपर्व पर आपके लिए रिद्धि सिद्धि धन वैभव मान प्रतिष्ठा की अरदास की
जय भगवान महेड देवता
आगे पढेंउत्तराखंडायों का त्यौहार मकर संक्रांति से 2 दिन पूर्व घेन्जा उत्सव मनाया गया बमूरा धाम ग्राम पंचायत हेरवाल गांव पट्टी उपली रामोल तहसील प्रताप नगर जनपद टिहरी गढ़वाल में आपका स्वागत है समस्त माताएं एवं बहनों आप सबको वीरेंद्र सिंह रावत का निमंत्रण स्वीकार कर आए, अपना उत्तराखंडी त्यौहार को मनाया घेंजा उत्सव कार्यक्रम पहली बार उपरोक्त स्थान पर किया है यह त्यौहार हमारे पूर्वजों की देन है जिसको हम हर साल मनाते आ रहे थे किंतु किसी कारण बस इस पर लापरवाही की गई थी अब हमारे जागरूक साथी उधमि वीरेंद्र सिंह रावत जी के प्रयासों से इस त्यौहार में नय जीवन देने का काम कर रहे हैं हम सब लोगों को इस त्यौहार को धूमधाम से मनाना चाहिए, देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदीप चंद रमोला प्रमुख प्रताप नगर गुलाब सिंह जी कंडियाल प्रबंधक गौरव शिक्षा निकेतन कडिंयाल गांव दिनेश कालुडा 99 लमगांव , चंद्रशेखर पैनुली प्रधान ग्राम पंचायत लिखवार गांव , चंद्रभानु बगियाल ज्वेलर्स लमगांव,आप सबसे प्रार्थना के साथ निवेदन किया कि घेंजा खाने का आनंद लीजिए 101 किलो का घेंजा महिलाओं ने बनाया है यह आप सबको वितरण प्रसाद के रूप में किया गया
जय हो बमुरा धाम की