Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

“Ishwarchandra Vidyasagar” who started widow remarriage in India was also a Brahmin,*

*ब्राह्मण लोग पढ़ने की कृपा अवश्य करें*
*अंत तक जरूर पढ़ेंऔर शेयर करें 
*कम से कम जो ब्राम्हण , ब्राह्मणत्व को मानते हो उनको यह जानकारी होना अति आवश्यक है*

*त्रेता युग में क्षत्रियों का शासन था !!*

*महाभारत काल मे यादव क्षत्रियों का शासन था !!*
*उसके बाद दलित-मौर्य और बौद्धो का राज था !!*

*उसके बाद 600 साल मुसलमान बादशाह (अरबी लुटेरों) का राज था..*…..

*फिर 300 साल अंग्रेजों का राज था,*

*पिछले 71 वर्षों से अंबेडकर का संविधान राजकाज चला रहा है़*

*लेकिन फिर भी सब पर अत्याचार ब्राह्मणों द्वारा किया गया… आश्चर्यचकित करने वाली बात है*!!

*मूर्खता की कोई सीमा नही !*!

*ब्राह्मणों को गाली देना, कोसना,उन्हें कर्मकांडी,पाखंडी , लालची,भ्रष्ट,ढोंगी जैसे विशेषणों के द्वारा अपमानित करना आजकल ट्रेंड में है*!

*कुछ लोग ब्राह्मणों को सबक सिखाना चाहते हैं , कुछ उन्हें मंदिरों से बाहर कर देना चाहते हैं*

. *वगैरह-वगैरह !!*

*कुछ कथित रूप से पिछड़े लोगों को लगता है कि ब्राह्मणों की वजह से ही वो ‘पिछड़े’ रह गये,*
*दलितों की अपनी दलीलें हैं ,*
*कभी – कभी अन्य जातियों के लोगों के श्रीमुख से भी इस तरह की ब्राह्मण विरोधी बातें सुनने को मिल जाती हैं !*!

*आमतौर से ये धारणा फैलाई जा रही है कि ब्राह्मणों की वजह से समाज पिछड़ा रह गया*
*लोग अशिक्षित रह गये, समाज जातियों में बंट गया, देश में अंधविश्वासों को बढ़ावा मिला*
.. *वगैरह – वगैरह !!*

*आज , ऐसे सभी माननीयों को हृदय से धन्यवाद देते हुए हम आपको जवाब दे रहे हैं*
… *हम वैधानिक चेतावनी के साथ कि , हम किसी प्रकार की जातीय श्रेष्ठता में विश्वास नहीं रखते !!*

*लेकिन आप जान लीजिये , – वो कौटिल्य , जिसने संपूर्ण मगध साम्राज्य को संकटों से मुक्ति दिलाई*
*देश में जनहितैषी सरकार की स्थापना कराई , भारत की सीमाओं को ईरान तक पहुंचा दिया और कालजयी ग्रन्थ ‘अर्थशास्त्र’ की रचना की (जिसे आज पूरी दुनिया पढ़ रही है) वो कौटिल्य ब्राह्मण थे !!*

*आदि शंकराचार्य जिन्होंने संपूर्ण हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधने के प्रयास किये, 8वीं सदी में ही पूरे देश का भ्रमण किया , विभिन्न विचारधाराओं वाले तत्कालीन विद्वानों-मनीषियों से शास्त्रार्थ कर उन्हें हराया, देश के चार कोनों में चार मठों की स्थापना कर हर हिंदू के लिए चार धाम की यात्रा का विधान किया , जिससे आप इस देश को समझ सकें वो शंकराचार्य ब्राह्मण थे !!*

*कर्नाटक के जिन लिंगायतों को बुद्धिष्ट हिंदूओं से अलग करना चाहतें हैं , उनके गुरु और लिंगायत के संस्थापक – बसव – भी ब्राह्मण थे !!*

*भारत में सामाजिक – वैचारिक उत्थान , विभिन्न जातियों की समानता , छुआछूत – भेदभाव के खिलाफ समाज को एक करने वाले भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत रामानंद , (जो केवल “कबीर” के ही नहीं बल्कि “संत रैदास” के भी “गुरु” थे) ब्राह्मण थे !!*

*दिल्ली में जिस भव्य अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करके दलितों समेत सभी जातियों के लोग खुद को धन्य मानते हैं, उस मंदिर की स्थापना करने वाला स्वामीनारायण संप्रदाय है जिसके जनक घनश्याम पांडेय भी ब्राह्मण थे !!*

*वक्त के अलग-अलग कालखंड मे हिंदू समाज में व्याप्त हो चुकी बुराईयों को दूर करने के लिए ‘आर्य समाज’ व ‘ब्रह्म समाज’ के रूप में जो दो बड़े आंदोलन देश में खड़े हुए , इन दोनों के ही जनक क्रमश: “स्वामी दयानंद सरस्वती व राजा राममोहन राय” ( जिन्होंने हमें सती प्रथा से मुक्ति दिलाई ) ब्राह्मण थे !*

*भारत में विधवा विवाह की शुरुआत कराने वाले “ईश्वरचंद्र विद्यासागर” भी ब्राह्मण थे,*

*इन सभी संतों ने जाति – पांति , छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ समाज को जागरुक करने में अपना जीवन खपा दिया*

*भगवान श्रीराम की महिमा को ‘ ” रामचरित मानस ” ‘ के जरिये घर-घर में पहुंचाने वाले “तुलसीदास” और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की लहर पैदा करने वाले वल्लभाचार्य भी ब्राह्मण थे !*

*ये भी याद रखिये – मंदिरों में यदि ब्राह्मणों का वर्चस्व था , जैसा कि आप लोग कहते हैं,फिर भी भारत में भगवान परशुराम (ब्राह्मण) के मंदिर नहीं मिलते ये है*

*विदेशी आधिपत्य के खिलाफ सबसे पहले विद्रोह का बिगुल बजाने संन्यासियों में से अधिकांश लोग ब्राह्मण थे ,*

*अंग्रेजों की तोपों के सामने सीना तानने वाले मंगल पांडेय , रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेज अफसरों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके चंद्रशेखर आजाद , फांसी के फंदे पर झूलने वाले राजगुरु – ये सभी ब्राह्मण थे !!*

*वंदेमातरम जैसी कालजयी रचना से पूरे देश में देशभक्ति का ज्वार पैदा करने वाले बंकिमचंद्र चटर्जी , जन-गण-मन के रचयिता रविंद्रनाथ टैगोर ब्राह्मण , देश के पहले आईएएस (तत्कालीन ICS) सत्येंद्रनाथ टौगोर भी ब्राह्मण थे*

*स्वतंत्रता आंदोलन के नायक गोपालकृष्ण गोखले गांधी जी के गुरु थे*
*बाल गंगाधर तिलक, राजगोपालाचारी भी ब्राह्मण थे जिन्होंने आजादी कि लड़ाई में योगदान दिया*
*भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में स्वर्गीय ” श्री अटल बिहारी वाजपेयी ” भी ब्राह्मण !!*

*नेहरु सरकार से त्यागपत्र देने वाले पहले मंत्री , जिन्होंने पद की बजाय जनहित के लिए संघर्ष का रास्ता चुना और कश्मीर के सवाल पर अपने प्राणों की आहुति दी – वो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी ब्राह्मण थे*

*बीजेपी के सबसे बड़े सिद्धांतकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदू समाज की एकता व जातिवाद के विरोधी भी ब्राह्मण थे*

*RSS कि नींव डॉ. हेडगेवार जी ने डाली थी उन्होंने अपने खून का कतरा-कतरा हिंदूओं को ताकत देने और उन्हें एकसूत्र में पिरोने में खपा दिया ,- वो भी ब्राह्मण !!*

*यही नहीं , देश में पहली कम्यूनिस्ट सरकार केरल में बनाने वाले नंबूदरीपाद समेत मार्क्सवादी आंदोलन के कई प्रमुख रणनीतिकार ब्राह्मण ही थे।*

*समकालीन नेताओं की बात करें तो तमिलनाडु में जयललिता ब्राह्मण थीं ,*
*मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ब्राह्मण है*

*दलित नेता बहन मायावती , जिन्होंने ‘तिलक-तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार’ जैसा अपमानजनक नारा बार-बार लगवाया , उन पर जब लखनऊ के गेस्ट हाउस में सपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया ,शायद उनकी हत्या करने वाले थे , उस समय जान पर खेलकर उन गुंडों से लड़ने वाले और मायावती को सुरक्षित वहां से निकालने वाले ” स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी ” भी ब्राह्मण थे !!*

*फिर भी , जिन्हें लगता है कि ब्राह्मण केवल मंदिर में घंटा बजाना जानता है – वो ये भी जान लें कि*

*भारत के इतिहास का सबसे महान घुड़सवार योद्धा और सेनानायक – जो 20 साल के अपने राजनीतिक जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारा , जिसने मुस्लिम शासकों के आंतक से कराहते देश में भगवा पताकाओं को चारों दिशाओं में लहरा दिया और जिसे बाजीराव-मस्तानी फिल्म में देखकर आपने भी तालियां ठोंकी होंगी , – वो बाजीराव बल्लाल भी ब्राह्मण था !!*

*तो , ब्राह्मणों को कोसने वाले इतिहास को ठीक से पढ़ लो..!!*

सिकंदर जिन्होंने आधी दुनिया जीत ली थी उन्हें हराने वाले राजा पोरस भी ब्राह्मण थे

*सभी ब्राह्मण बन्धुओं से निवेदन किया जाता है कि अपने पूर्वजों का इतिहास बच्चों को अवश्य बताएं !!*

देश हित रखने वाले लोगो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर हिन्दू समाज को मज़बूत कर धर्म को मज़बूत करने का काम करना चाहिए।

*अगर आप ब्राह्मण समाज के सच्चे हितैषी हो तो ज्यों कि त्यों पोस्ट दस ब्राह्मण बन्धुओं को शेयर जरुर करें*

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *