Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Graphic Era Deemed University organizes legal awareness camp on Juvenile Justice System

🌹🙏लाईक शेयर कीजिएगा और  सफलता के लिए शुभकामनाएं भेज ने की कृपा कीजिएगा 

https://www.facebook.com/share/p/fFtCQUSNpZAANiMR/?mibextid=qi2Omg

ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी द्वारा किशोर न्याय व्यवस्था  पर  विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया
देहरादून दिनांक 15 दिसंबर 2023, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून द्वारा आज सेमिनार हॉल मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के सहयोग से भारत में किशोर न्याय व्यवस्था विषय पर एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों/छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान की उद्देशिका, भारत के संविधान में ‘न्यायश्, अनुच्छेद 14 में वर्णित समता का अधिकार, भारतीय न्याय व्यवस्था, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का गठन एवं कार्य, मोटर वाहन अधिनियम, जनपद देहरादून में नशे की समस्या, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्य आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

🙏 प्रेस महा कुम्भ की सफलता के लिए शुभकामनाएं भेजने की कृपा करें 🌹

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून की विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा द्वारा कार्यक्रम के आयोजन एवं सहयोग के संबंध में प्रध्यापकगण, छात्रों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी, देहरादून की विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभा लामा, डॉ0 निधि त्यागी सहित अन्य प्रध्यापकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुश्री शिवानी मौर्या, उमेश्वर सिंह रावत, त्रिलोचन जोशी आदि अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे

।आगे पढ़ें 

Fourth Pillar of democracy | Siddique Kappan | TEDxGECRIT –

YouTube

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *