कुमाऊं कमिश्नर ने पकड़ा मिलावटी मावा
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मिलावटखोरी पर बड़ी कार्रवाई की हैं। कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल होते हुए डीके पार्क का निरीक्षण करते हुए रामलीला मोहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने मावे के आढ़ती के यहां छापेमारी की. उन्होंने देखा कि दुकान में भारी मात्रा में मावा रखा हुआ है, जो काफी दिन पुराना है। जिसके बाद उन्होंने मावा आढ़ती से पूछताछ की।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जहां पर पाया गया कि खोया (मावा) में मिलावट है जो रामनगर के ढैला और टांडा के खत्ते से आता है। जिसके लेनदेन का भी हिसाब काफी गड़बड़ मिला। मावे का सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिया गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मावे के सैंपल लिए गए हैं, जिनको टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि मावे की जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समय-समय पर छापेमारी कर निरीक्षण करते रहते हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई करते दिखाई देते हैं। आज भी हल्द्वानी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
घर में घुसकर हमला दो को किया घायल
रूड़की। लक्सर में रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में घुसकर दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जहीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के मजाहिर आदि उनसे रंजिश रखते हैं। उसके बेटे फुरकान व रिजवान बीते दिन अपनी दुकान के पीछे बने कमरे में बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के मजहिर, जाहिद, सलमान, छोटू, सैब, मोनीष आदि लाठी डंडे व लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आए। साथ ही गाली गलौज करते हुए उसके बेटों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिन्होंने उन्हें हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत
देहरादून। विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बीते देर रात एक अल्टो जड़वाला छानी के पास गहरी खाई मे जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को राजस्व पुलिस को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बीते देर रात चंदऊ गांव से वापसी अपने घर डूमेट विकासनगर लौट रहा था, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हदसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चैकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट, थाना विकासनगर के रूप मे हुई है। क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है। क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए विकासनगर भेज दिया गया है।