नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, सुनार सहित दो गिरफ्तार
नैनीताल। नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो लोगोें को हजारो की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का मास्टर मांइड एक सुनार है जो यूपी से भी कई मामले में फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हल्दूचैड़ पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक नकली नोट की खेप को लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर बेरीपडाव में दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस ने 9 हजार 800 सौ रुपये नकली नोट बरामद हुए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक लालकुआं का जाना माना ज्वेलर्स शुभम वर्मा है, जो इस काम का सरगना है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य युवक राजू को भी गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी नकली नोट कहां से लेकर आए और कहां चलाते हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी सुनार पूर्व में उत्तर प्रदेश बहेड़ी क्षेत्र में नकली सोना बेचने और खरीदने के मामले में फरार चल रहा था। मास्टरमाइंड ज्वेलर्स उत्तर प्रदेश के बरेली, बहेड़ी, मुरादाबाद के क्षेत्रों में कई सुनारों को चूना लगा चुका है।
एसओपी जारी,केदारनाथ और बदरीनाथ के प्रसाद का होगा फूड सेफ्टी ऑडिट
देहरादून। तिरुपति लड्डू विवाद के बाद देशभर के मंदिरों में प्रसाद को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के प्रमुख चारधामों में से दो धाम केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का संचालन कर रही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने प्रसाद को लेकर एक नई एसओपी जारी की है। अब साल में एक बार बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के प्रसाद का फूड सेफ्टी ऑडिट करवाया जाएगा।
उत्तराखंड के मंदिरों में सालाना लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में तिरुपति बालाजी मंदिर में उठे प्रसाद के ऊपर विवाद के बाद उत्तराखंड की बदरी-केदार मंदिर समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंदिर समिति के अधीन आने वाले तमाम मंदिरों में चढ़ने वाले और भक्तों को मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी हुई है। गाइडलाइन में हर साल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का फूड सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। इसके साथ ही समय-समय पर इस बात की भी जांच की जाएगी कि प्रसाद में मिल रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता किस तरह की है। प्रसाद बनाने के लिए रखे जाने वाली जगह की कैमरों से निगरानी की जाएगी।
फोटो डी 8
देर रात युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
हरिद्वार।देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की जांघ और हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव का रहने वाला नदीम मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात नदीम अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह पुहाना गांव के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइक सवार आए। इससे पहले कि नदीम कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ धक्काकृमुक्की शुरू कर दी।
इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकाल कर नदीम को गोली मार दी। गोली नदीम की हाथ और पैर में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक वो फरार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है और हमलावर रामपुर गांव के ही बताए जा रहे है।
फोटो डी 6
प्रदेश में यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स टर्मिनल भवन’ का किया लोकार्पण
देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का भी किया शुभारंभ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स टर्मिनल भवन’ का लोकार्पण व ’देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन नए स्थानों यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलापोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। इनका संचालन उत्तराखण्ड एयर कनेक्टिविटी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अल्मोड़ा से वर्चुअल रूप से जुड़े यात्रियों से संवाद भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाई सेवा के लिए राज्य सरकार बहुत दिनों से प्रयासरत थी और आज देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड का भी विस्तार हो गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-देहरादून की सेवा प्रारंभ होने से पहले ही राज्य में चिन्यालीसौड़, गौचर, मुनस्यारी, श्रीनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ की सेवाएं चल रही हैं। इन सेवाओं से निश्चित रूप से सभी को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं हमारी मातृशक्ति जो उत्पाद बना रही है उनको भी निश्चित ही इससे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही हम सबके जीवन में एक बेहतर बदलाव लाने का काम भी यह सेवा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा राज्य के प्राचीन नगरों में से एक है। इसका अपना एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। जागेश्वर धाम, चितई गोल्ज्यू का स्थान, कटारमल सूर्य मंदिर ऐसे अनेक स्थान यहां हैं जो लोगों की आस्था के केंद्र हैं और यहां पर हैं। नंदा देवी मंदिर आदि प्रमुख स्थान भी अल्मोड़ा को विशेष बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस हेली सेवा से पर्यटक अब आसानी से अल्मोड़ा जा सकेंगे। अभी तक सड़क मार्ग से यह यात्रा थोड़ी लंबी होती थी लेकिन इस सेवा के प्रारंभ होने से अब लोगों को आसानी होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हवाई सेवाओं का आधुनिकीकरण होने के साथ ही स्वदेशीकरण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी यह सेवा मिले, विशेषकर हमारे जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के लिए इन हेली सेवाओं का बहुत महत्व है। एक समय था जब पूरे देश के अंदर रेल सेवा को प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय से हवाई सेवा एक प्रमुख परिवहन का रास्ता बन गया है और लोगों में यह अत्यंत लोकप्रिय भी हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दीर्घकालिक सोच के कारण यह सब संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का बहुत अद्भुत तरह से विस्तार किया गया। आपदा के दौरान इसकी स्थापना की गई थी। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और भारत सरकार के सहयोग से राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने इस क्षेत्र में कुशलता से किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ’उड़ान’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी सेवा प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि आने आले समय मे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारी हवाई सेवा की है। उन्होंने कहा कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को भी हम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। वहां नए टर्मिनलों का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है। आज देश के समस्त प्रमुख शहरों के लिए जॉलीग्रांट से हवाई सेवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 800 एकड़ से भी ज्यादा जमीन नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी गई है। उसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी से भेंट के दौरान निवेदन किया कि हमारी चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी का संचालन भी ठीक प्रकार से हो। इसके अलावा, पिथौरागढ़ के लिए ट्रायल लैंडिंग हो रही है। दिल्ली से पिथौरागढ़ तक दो ट्रायल लैंडिंग हो चुकी है और अभी एक लैंडिंग और होगी उसके एक बड़ा काम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश, जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद से वहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सेवाओं के अधिक से अधिक विस्तार हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। वर्तमान में यात्रियों की निरन्तर बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस भवन को डिजाइन किया गया है। जिसके निर्माण में सरकार द्वारा 2482.96 लाख रुपये का निवेश किया गया है। इस भवन में एक समय में लगभग 400 यात्रियों की बैठने की सुविधा है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इस रूट पर मै० पवन हंस लिमिटेड डबल इंजन हैलीकॉप्टर के माध्यम सेवा प्रदान की जाएगी। इस योजना से उत्तराखण्ड राज्य विशेषकर कुमायूँ क्षेत्र के आम नागरिकोंध्पर्यटकों को सस्ते दरों में हैलीकॉप्टर सेवा का लाभ प्राप्त होगा। यह हैलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 06 दिन संचालित होगी, जिसका प्रति व्यक्ति किराया रू० 4989 निर्धारित किया गया है, जिसमें लगभग 55 मिनट का समय लगेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, यूकाडा की सीईओ श्रीमती सोनिका, वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
फोटो डी 4
मानकों की अनदेखी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने लगाई दवाओं के उत्पादन पर रोक
हरिद्वार। भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं। यह दवा कंपनी पुहाना में स्थित है, जहां टैबलेट, सिरप और कैप्सूल तैयार किए जाते हैं। निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति देखकर ड्रग इंस्पेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत दवा उत्पादन पर रोक लगाने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिस जगह दवाइयों का उत्पादन हो रहा था, वहां साफकृसफाई का ध्यान नहीं रखा गया था। कंपनी के हर कक्ष में गंदगी फैली हुई थी, जो कि दवा निर्माण के मानकों का सीधा उल्लंघन है। इसके अलावा, कंपनी में प्रतिकूल हवा और पानी के इस्तेमाल से जुड़े मानक भी पूरे नहीं किए गए थे। रिकॉर्ड और स्टोरेज में अनियमितता व दवाओं के उत्पादन और स्टोरेज में भी गंभीर खामियां पाई गईं। तैयार की गई दवाइयां स्टोरेज की जगह कॉरिडोर में रखी हुई मिलीं, जो कि स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों के विपरीत है। साथ ही, उन पर बैच रिकॉर्ड भी नहीं था, जो यह दर्शाता है कि दवा कंपनी में गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। इन सभी खामियों को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के दवा उत्पादन पर रोक लगा दी है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कंपनी सभी आवश्यक मानक पूरे नहीं करती, तब तक उत्पादन शुरू नहीं हो सकेगा। इसके अलावा, यदि जल्द ही आवश्यक सुधार नहीं किए गए, तो कंपनी का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।
फोटो डी 7
नाबालिक से दुष्कर्म पर फूटा जनाक्रोश, भारी तनाव,फोर्स तैनात, बाजार बंद
वीडियो बनाकर धमकियां दे रहा था आरोपी
कर्णप्रयाग। पहाड़ पर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों को लेकर भले ही लोगों में भारी आक्रोश हो और वह बाहरी लोगों को पहाड़ से खदेड़ने की मुहिम में जुटे हो लेकिन इस तरह की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला थराली का है। जहां एक नाबालिक लड़की के साथ पहले दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन इस मामले का पता चलने के बाद थराली और कर्णप्रयाग में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं तथा बाजार बंद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नाई की दुकान चलाता है और अन्य समुदाय का है। युवक द्वारा 6 माह पहले लड़की से दोस्ती की गई और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर उसे डरायाकृधमकाया जाने लगा। बताया जा रहा है कि लड़की ने जब उसकी बात मानने से मना किया तो उसका वीडियो वायरल करने की धमकियां दी जाने लगी तब इस मामले का खुलासा तीनकृचार दिन पूर्व हो सका। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक दिलबर खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की खबर जब कुछ हिंदू संगठनों व क्षेत्र के अन्य लोगों को हुई तो वह आज सड़कों पर उतर आए तथा आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ और आग लगाने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराना चाहा तथा लोगों को आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई लेकिन लोगों में भारी गुस्सा व आक्रोश देखा गया जिसके मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मामले की आग थराली से कर्णप्रयाग तक जा पहुंची है तथा यहां भी लोगों ने बाजार बंद करा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि अभी पुरोला की घटना को लेकर इतना बवाल हुआ था फिर भी अन्य राज्यों के गैर हिंदू संप्रदाय के लोग पहाड़ पर मौजूद हैं जिन्हें बाहर नहीं किया जा रहा है।
बीते समय में तमाम ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा सभी जिलों में वेरीफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है तथा ऐसे संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में भारी तनाव था लोग सड़कों पर है तथा भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है।
फोटो डी 5
सड़कों की स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देंः रतूडी
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण में संसाधनों के बेहतर उपयोग, दो या अधिक विभागों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सड़कों की स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
गुरूवार को यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित ग्रामीण मोटर मार्गों के रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने हेतु लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) को सयुंक्त बैठक कर सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समान प्रकृति के कार्य एक ही एंजेसी से करवाएं जाने की हिदायत दी है। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों में पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु अपनाई जाने वाली व्यवस्थाओं का तुलनात्मक अध्ययन करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएस ने ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता, स्थिति व टिकाऊपन में सुधार के लिए बेहतरीन व्यवस्था को अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण में संसाधनों के बेहतर उपयोग, दो या अधिक विभागों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सड़कों की स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि सुदूर क्षेत्रों में विशेषकर आपदा की स्थिति में सुगम पहुंच के लिए पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित मार्गों का समुचित अनुरक्षण आवश्यक है। सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएस वाई ) के तहत निर्मित ग्रामीण मोटर मार्गो के अनुरक्षण कार्यों से सम्बन्धित बैठक में जानकारी दी गई कि पीएमजीएसवाई के तहत उत्तराखण्ड में ग्रामीण सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी मुख्य रूप से उत्तराखण्ड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) द्वारा निभाई जाती है। वर्तमान में निर्माण के पश्चात इन सड़कों का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) के पास भी सड़कों के निर्माण और रखरखाव में व्यापक अनुभव है तथा यह विभाग भी इस प्रक्रिया में सहभागी बनने की मंशा रखता है। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने की उपयुत्तफता पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, पंकज कुमार पाण्डेय सहित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो डी 2
सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर पूरी तरह तैयार
देहरादून। राजधानी देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। सहस्त्रधारा रोड पर हेलीपैड के ठीक सामने बनकर तैयार इस पार्क में बच्चों के लिए खास एक्टिविटी के साथ-साथ ग्रीन एरिया पर विशेष फोकस किया गया है। इस पार्क में औषधि पौधों का रोपण भी अधिक किया गया है।
उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने गुरूवार को अपनी टीम के साथ इस पूरे पार्क का भ्रमण कर इसे पूरी तरह तैयार कर जनता के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी से पार्क में प्रतिदिन 2000 के करीब लोग सुबह-शाम पहुंचने लगे हैं। इस पार्क में साइकिल ट्रैक जॉगर्स पार्क बच्चों के लिए भूल भुलैया समेत अन्य कई एक्टिविटी भी रखी गई है। इसके साथ-साथ पार्क में योगा क्लास भी सुबह के समय आयोजित की जाएगी। उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बताया कि लोगों को सुविधाजनक और प्राकृतिक रंग रूप का समावेश लिए पार्क को तैयार किया गया है।
फोटो डी 3
हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट हुए बंद
चमोली। गुरुवार को हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। बर्फबारी के बीच 12 बजे अंतिम अरदास पढ़ गई। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया गया।दोपहर एक बजे कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ा है। इस साल दो लाख 37 हजार श्रद्धालु पहुंचे। के जत्थे ने दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन किया। गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहे।
वर्क फॉर होम के नाम पर ठगे पौने दो लाख
देहरादून। वर्क फॉर होम के नाम पर पौने दो लाख रूपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकता विहार सहस्त्रधारा रोड निवासी आशा तनेजा ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसके व्हाटसएप्प पर एक मैसेज आया जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रिया बताया और कहा की उनकी कम्पनी यूटयूबर से जुडी हुई है और यूटयूब हमे प्रोफाइल बढाने के लिए पैसे देता है। वह इनको को फाँलो करने के लिए कई कर्मचारियो को काम पर रख रहे। जिसके लिए वह प्रतिदिन 2000 से 20000 रुपये तक कमा सकते हो अगर काम करना चाहते हो तो यस लिख कर भेजो उसके द्वारा यस लिखकर भेज दिया जिसके पश्चात व्हाटसएप्प पर यूटयूब सब्सक्राइब करने के लिए लिंक भेजा। जिसको उसके द्वारा सब्सक्राइब कर दिया गया। प्रिया द्वारा बताया गया कि उसको चुन लिया गया है उसको पहला भुगतान किया जायेगा। जिसके लिए एक इनविटेशन कोड व एक लिंक भेजा जिसके माध्यम से वह टेलीग्राम पर उससे नाम के पेज पर ले गये। जिसके द्वारा उससे यूपीआई आईडी मांगी जिसमे उनके द्वारा 150 रुपये भेजे गये। जिसमे उसको यूटयूब सब्सक्राइब करने का काम दिया जाता था। जिसके लिए उसको पैसे देने के लिए कहा गया। उसको उन पर ट्रस्ट हो गया। उसके द्वारा पैसे मांगे गये तो बोला कि उसके पैसे फ्रिज हो गये है। अगर पैसे वापस चाहिए तो उसके 25 हजार रुपये देने होंगे। जिसके पश्चात उसको अहसास हुआ उसके साथ इन लोगो द्वारा फ्राड किया गया है। इन लोगो द्वारा स्वंय को यूटयूब का कर्मचारी बनकर वर्क फ्राम होम के नाम पर उसके साथ कुल 1 लाख70 हजार रुपये की आनंलाइन धोखाधडी की गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
फोटो डी 1
भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखण्ड मंे शोक
देहरादून। भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि रतन टाटा ने रोजगार सृजन, समाज के सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र अमूल्य योगदान दिया। साथ ही उनके परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई।
बीती 9 अक्टूबर की देर रात टाटा संस के मालिक, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। रतन टाटा भारत के सबसे सम्मानित और बड़े उद्योगपतियों में से एक थे। वे जीवन भर अविवाहित रहे। उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े। उन्होंने उद्योग के साथ परोपकार के जरिए भी देश को काफी कुछ दिया। जिस वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई।
साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ठप
पुराने तरीके से किए जा रहे सभी काम
देहरादून। उत्तराखण्ड में हुए साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ठप है। आईटीडीए के विशेषज्ञ लगातार इसे सुचारू करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। युवाओं के भविष्य को देखते हुए आयोग अब पुराने तरीके से समाचारपत्रों में रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी में है। राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नई भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षाओं के परिणाम, एडमिट कार्ड से लेकर सिलेबस तक सब कुछ जानकारी उपलब्ध होती है। साइबर हमले के बाद से यह वेबसाइट बंद है। इसका बैकअप आईटीडीए के पास से लिया गया था जो माकोप रैनसमवेयर हमले में इंक्रिप्ट हो गया था। इसके चलते आठ दिन से वेबसाइट बंद पड़ी हुई है।
बेरोजगार युवा लगातार वेबसाइट चलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि वह आईटीडीए से लगातार संपर्क में हैं। उनके विशेषज्ञ वेबसाइट चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया कि जब तक वेबसाइट शुरू नहीं होगी तब तक कुछ भर्तियों के रिजल्ट वह समाचार पत्रों में जारी करेंगे।
मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या
रूड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी 32 वर्षीय युवक ने घर में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में उसकी मां और भाभी मौजूद थे। घटना के कुछ समय बाद जब परिवार के लोगों ने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए, इसके बाद परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेना चाहा, जिस पर परिजनों ने उनके साथ नोकझोंक शुरू कर दी।
हालांकि बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कुछ समय पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था।