बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी की बड़ी सौगात मंदिर समिति कर्मचारियों की वनटाईम सैटिलमैंट की घोषणा समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
उत्तराखंड, चमोली, देहरादून, बड़ी खबर, महिलाएं, युवा, रुद्रप्रयाग, शिक्षा, संस्कृति
रविवार को अगस्त्यमुनी में मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने एक तरह से केदारनाथ उप चुनाव का आगाज किया एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधीनस्थ वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी अल्पवेतन भोगी अस्थायी कर्मियों के वनटाईम सैटलमैंट की बड़ी घोषणा की। बता दें कि कुछ दिनों पहले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक अभूतपूर्व पहल करते हुए वर्षों से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत कर्मचारियों के वनटाईम सैटलमैंट के लिए मुख्यमंत्री धामी को पत्र भी लिखा था। बता दें कि मंदिर समिति के विभिन्न प्रकल्पों संस्कृत महा विद्यालयों संस्कृत विद्यापीठों विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं कार्यरत कर्मचारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्करसिंह और मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार प्रकट किया है।
वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य मंत्री का आभार जताया।और कर्मचारीयों सी यम आशा नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का आभार जताया यह मांग पत्र कर्मचारियों की ओर से दिया गया इसकी पैरवी महिला अध्यक्ष आशा नौटियाल एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने की पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र ने एवं पूर्व संरक्षक कर्मचारी संघ ने बीजेपी संघठन एवं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगले साल काफ़ी काल कर्मचारियों की सेवा निवृति होनी है इनको एकमुस्थ धन राशि देने के लिए 50 करोड़ का कल्याण कोष बना दिया जाय, समिति ने सरकार को 10 करोड़ दान का रूपये दिया है और कर्मचारियों को नहीं दिया काफ़ी कर्मचारियों की सेवा निवृति होगई है उनको भी मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ दिया जाय यदि यह घोषणा पहले होती तो बद्रीनाथ की सीट राजेंद्र सिंह भंडारी नहीं हारते अब केदार नाथ उप चुनाव इस घोषणा ने कर्मचारियों की 6 हजार वोट को अपने पाले में करने के लिए आसान बनादिया यह घोषणा चुनाव से पूर्व पूरी कीजियेगा।अन्यथा चूक कर सकते है कर्मचारियों के परिवार।
यह माँग पत्र मुख्यमंत्री जी को दिया गया है
पत्रांक…. 12024-25 सेवा में,
दिनांक- 03/09/2024
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार
विषय- मन्दिर समिति में विगत 15-20 वर्ष से कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों की समस्याओं के सन्दर्भ में।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति में कार्यरत 378 अस्थाई कर्मचारी विगत 15-20 वर्षों से निरन्तर कार्य करते आ रहे है जिसकी निम्नलिखित.
समस्यायें हैं-
1. 15-20 वर्ष से लगातार कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया है और ना
ही इस सम्बन्ध में कोई ठोस नियमावली बनाई गयी। 2. एक ही प्रकृति के कार्य कर रहे कर्मचारियों को अलग-अलग मानदेय दिया जा रहा है इस वेतन विसंगति को दूर करवाने की कृपा करेंगे।
3. वर्तमान में मन्दिर समिति के 378 अस्थाई कर्मचारी कार्य कर रहें है जिनका कि समिति के द्वारा किसी भी प्रकार का पी०एफ०/ ई०पी०एफ० एवं ई०एस०आई० आदि का लाभ नही दिया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है एवं कर्मचारियों का शोषण है।
4. श्री बदरीनाथ, केदारनाथ, मदमहेश्वर एवं तुगंनाथ जैसे अन्य अत्याधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कार्य कर रहे अस्थाई कर्मचारियों का समिति के द्वारा किसी भी प्रकार का जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा नहीं किया जा रहा है।
5. पूर्व में बिना नियमितीकरण किये कई अस्थाई कर्मचारियों जो सेवानिवृत हो गये हैं को समिति के द्वारा उनको किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है। पूर्व में जो कर्मचारी सेवानृवित्त हो गये है उन्हे ग्रेज्वटी का लाभ दिलाये जाने की कृपा करेंगे।
6. श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में कार्य कर रहे कर्मचारी एक दिन में 15-18 घण्टें कार्य करते है एवं बिना उनको किसी भी प्रकार का ओवर टाइम वेतन नही दिया जाता है जो कि कर्मचारियों का शोषण है।
7. यात्राकाल के अवधि में किसी प्रकार का साप्ताहिक एवं राजकीय अवकाश देय नहीं किया जाता हैं। उन दिनो का प्रतिकर मानदेय दिया जाय।
8. समिति द्वारा वर्तमान समय में जो सेवानियमावली बनायी गयी है उसमें अस्थाई कर्मचारियों की अनदेखी की गयी है।
9. मन्दिर समिति के द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को 10 करोड़ रूपयों का आर्थिक सहयोग दिया
गया, वही जिन कर्मचारियों के द्वारा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति में अत्याधिक ऊंचाई वाले स्थानों में 15 से 18 घण्टे निरन्तर कार्य करने के उपरान्त समिति की आय होती उसका कोई भी लाभ अस्थाई कर्मचारियों को नहीं मिला। आज भी अस्थाई कर्मचारियों को 1100, 2500, 6300, 7500, 8425 इस प्रकार का वेतन दिया जा रहा है। जिसमें कि परिवार का पालन-पोषण करना असम्भव हैं।
10 . माह दिसम्बर 2023 में मा०धर्मस्व मंत्री जी की अध्यक्षता में जो बैठक आहूत की गयी थी. मा० मंत्री जी द्वारा अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु 378 पदों को सृजन करने श्री जनी की
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बीकेटीसी अस्थायी कार्मिकों के वन टाइम सेटमेंट के तहत विनियमिती करण की घोषणा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है कहा कि अस्थायी कार्मिकों के विनियमितीकरण से श्री बदरीनाथ -केदारनाथ यात्रा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी तथा कर्मचारियों का भविष्य भी मुख्य मंत्री जी की घोषणा के बाद सुरक्षित हो गया है। वही अस्थायी कार्मिकों में भी खुशी की लहर है।
रविवार को अगस्त्यमुनि ( रूद्रप्रयाग) में आयोजित मुख्य लखपति दीदी कार्यक्रम जनसभा में अन्य घोषणाओं के साथ बीकेटीसी के कर्मचारियों के विनियमितिकरण की भी घोषणा हुई। इससे पूर्व 28 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष ने अस्थायी कार्मिकों के वन टाइम सेटमेंट हेतु पत्र मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंप कर अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री बदरीनाथ – केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन तथा सुधार किये पहली बार मंदिरों का संरक्षण जीर्णोद्धार, कर्मचारी सेवा नियमावली , कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड सुविधा, अस्थायी कार्मिकों के लिए ईपीएफ सुविधा तथा विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं में सुधार सहित कर्मचारियों तथा तीर्थ यात्रियों के कल्याण हेतु कार्य हुए।
विगत शनिवार 28 सितंबर को मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपे पत्र में बीकेटीसी अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धामों में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जो कि यात्राकाल के प्रारंभ से ही आतिथि तक 10-12 लाख से अधिक हो चुकी है। श्री बदरीनाथ मंदिर अधिनियम 1939 की धारा 23 के अनुसार मंदिर समिति के मुख्य दायित्वों में यात्रियों को दर्शन एवं पूजा के अतिरिक्त स्थगन हेतु आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करवाना है, जिस कम में ऋषिकेश-बदरीनाथ-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पड़ावों पर समिति के यात्री विश्राम गृह निर्मित हैं, जिनका प्रबंधन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। उक्त विश्राम गृहों में तीर्थ यात्रियों को न्यूनतम दर पर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है।
वर्ष 2013 से पूर्व श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ में सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन होता था। वर्ष 2019 के बाद दोनों धामों में यात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है और भविष्य में और अधिक वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है। ऐसी स्थिति में समिति के विश्राम गृहों को और अधिक सुदृढ़ किया जाना आवश्यक होगा।
उक्त के कम में यह भी उल्लेख करना है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत मुख्य मंदिरों के अतिरिक्त 45 अन्य सहवर्ती मंदिर हैं, जिनका सम्पूर्ण प्रबन्धन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। इन सहवर्ती मंदिरों में दर्शन हेतु बढ़ रही श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की संख्या को व्यवस्थित करने एवं सुलभ दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मंदिर समिति द्वारा नियत वेतन पर अस्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त श्री धामों में श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने सहित सभी श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की सुलभ पूजा एवं दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु मंदिर समिति द्वारा अस्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
कहा कि वर्तमान में मंदिर समिति के अंतर्गत श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ अधिष्ठान सहित 45 सहवर्ती मंदिरों, 01 आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यालय एवं 08 संस्कृत महाविद्यालय/विद्यालयों आदि में लिपिक/शैक्षिक/शिक्षणेत्तर / चतुर्थ श्रेणी-प्रकृति से संबंधित कार्यों हेतु नियत वेतन पर कुल 388 अस्थाई कार्मिक नियुक्त हैं, जो कि अल्प वेतन पर 15-20 वर्षों से कार्यरत हैं। मंदिर समिति द्वारा समय-समय पर आवश्यकता के दृष्टिगत उक्त कार्मिकों को नियत वेतन पर नियुक्त किया गया। उक्त कार्मिक विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अपने पदीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।
इन कार्मिकों के भविष्यगत् परिस्थितियों एवं हितों को सुरक्षित करने के दृष्टिगत मंदिर समिति की दिनांक 06 जनवरी 2024 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 02 के द्वारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत अस्थाई कार्मिकों के वन टाइम सेटलमेंट करते हुए उनके विनियमितिकरण हेतु प्रस्ताव शासन को संदर्भित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को अगस्त मुनि में ज्ञापन दिया गया इसके संदर्भ में मुख्यमंत्री जी के द्वारा श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत समस्त अस्थाई कर्मचारियों के नियमितकरण की घोषणाएं की गई जिस पर ज्ञापन देने में राकेश थपियाल जी डॉक्टर संजय जी और नवीन सेव जी आदि लोगों का सहयोग लिया गया सब लोग बधाई के पात्र हैं।