मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली महोत्सव का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीदी-भुलियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने हेतु सरकार कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी गंगा और यमुना की लोक संस्कृति, विरासत और आस्था का संगम है। इस जिले में बाबा विश्वनाथ की धरती पर मातृशक्ति का जो स्नेह मिला, वह उनके जीवन में यादगार रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी दीदी भुलियों के जीवन में आजीविका चलाने, बच्चों का लालन पालन करने जैसे कई कठिनाइयों को देखते हुए हमारी सरकार ने नौकरी में 30 फीसद आरक्षण दिया है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही लखपति दीदी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एकल महिला सशक्तिकरण योजना, नन्दा गौरा योजना, ब्याज मुक्त लोन योजना समेत कई योजनाओं का लाभ दीदी भुलियों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘दीदी-भुली महोत्सव में भाग लेने आई हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार अंतिम छोर (हिस्से) तक बैठे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में शिद्दत और संकल्प के साथ जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक उत्तराखंड आदर्श राज्य न बन जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की सदियों से जो मनोकामना थी, वह 22 जनवरी को पूरी हो रही है। देवभूमि का सनातन स्वरूप बनाए रखने में हम प्रयासरत हैं। इस स्वरूप में किसी भी सूरत में बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए चले ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अफसरों की टीम से लेकर उत्तरकाशी और देश की जनता का आभार जताया। कहा कि सिलक्यारा ऑपरेशन पर देश और दुनिया की नज़र थी। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सिलक्यारा ऑपरेशन को समय पर पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो मार्गदर्शन और समय समय पर जो मशीनरी और सहायता उपलब्ध कराई है, वह इस अभियान को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के लाल धान ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर किसानों, अधिकारियों और सरकार के काम पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने ओडीओपी पुरस्कार मिलने पर जिले को बधाई देते हुए जलजीवन मिशन में भटवाड़ी ब्लॉक में सबसे पहले सौ फीसदी जल-संयोजन होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज मातृशक्ति की जो भीड़ मुख्यमंत्री के स्वागत में जुटी हैं, वह उत्तरकाशी के इतिहास में पहली बार देखने को मिली हैं। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए डीएम अभिषेक रुहेला ने कोटी-बनाल भवन निर्माण शैली में निर्मित पंचपुरा भवन की प्रतिकृति और सिलक्यारा ऑपरेशन की सफलता के फोटो का कोलाज और इस रेस्क्यू अभियान को कामयाब बनाने के लिए जनपदवासियों की तरफ से आभार पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस द्वारा मिशन सिलक्यारा पर तैयार की गई काफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, भाजपा, बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास , भाजपा नेता लाखीराम जोशी, किशोर भट्ट आदि भी मौजूद रहे।आगे पढ़ें
उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री के रोड शो में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
मुख्यमंत्री ने किया 291 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास
उत्तरकाशी के इस अनूठे सांस्कृतिक वैविध्य से अभिभूत नजर आए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर रोड-शो किया, तो जन-सैलाब सड़कों पर उमड़ आया। पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित हजारों महिलाओं ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस आयोजन के जरिए जहां लोगों ने उत्तरकाशी जिले की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरओं के विविध रूप-रंगों का साक्षात्कार किया वहीं यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और जिले के विकास के लिए भी अत्यधिक महतपूर्ण साबित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ में शिरकत करने के साथ ही रू. 291 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिनमें रू. 189 करोड़ की लागत से यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (आर.एम.यू.) कार्य का लोकार्पण भी सम्मिलित है।
महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी पहॅुचने पर पेट्रोल पंप-बस स्टैंड से लेकर भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए रामलीला मैदान तक रोड-शो आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता को भी शीश नवाया और माँ शक्ति और बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य व देश की प्रगति व खुशहाली की कामना की। डेढ कि.मी. से अधिक दूरी तक आयोजित इस रोड-शो में नगरवासियों के साथ ही जिले के कोने-कोने से आये लोगों ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। रोड शो में पारंपरिक पहनावों से सजी ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के जत्थे और लोक-कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। ढोल-दमाऊ व रंणसिंगे जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड-शो में हर कोई झूमता-थिरकता नजर आया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर उत्तरकाशी जिले का समृद्ध सांस्कृतिक वैभव अपने अद्भुत अंदाज में सड़क पर उमड़ आया। मुख्यमंत्री श्री धामी उत्तरकाशी के इस अनूठे सांस्कृतिक वैविध्य से अभिभूत नजर आए और उन्होंने खुद आम लोगों व कलाकारों पर फूल बरसाते हुए परंपराओं के प्रति अपने अनुराग को अभिव्यक्त भी किया।
रोड-शो संपन्न होने पर मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में बद्री गाय की पूजा अर्चना कर ‘विकसित भारत विकसित ग्राम‘ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्टॉलो का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया और विभिन्न योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट‘ नेशन अवार्ड में देश में दूसरे स्थान का सम्मान पाने वाले लाल धान की जानकारी ली। महिला किसानों ने मुख्यमंत्री को लाल धान की बाली भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गिंज्याली (मूसल) थामकर पारंपरिक ओखली में महिलाओं के साथ लाल धान की कुटाई की तथा लाल धान के चिवड़ा बनाने की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डुंडा और बगोरी क्षेत्र के पारंपरिक ऊन उत्पादकों से भेंट कर ऊनी ऊन बुनाई व कताई के बारे में जानकारी ली और चरखा भी चलाया। मुख्यमंत्री ने ऊन की कताई कर पारंपरिक ऊनी वस्त्रों को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रू. 291 करोड़ 75 लाख की लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिनमे उत्तरकाशी जिले के विकास से जुड़ी रू. 57 करोड़ 38 लाख की लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास तथा 45 करोड़ 37 लाख की लागत की 38 योजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 189 करोड़ की लागत के यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (आर.एम.यू.) कार्यों का लोकार्पण भी सम्मिलित है।आगे पढ़ें
[
देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 120 शिकायतें आई, जिसमें अधिकतर शिकायतें भूमि सम्बन्धित प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त शिक्षा,जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, पंचायतीराज,नगर निगम, एमडीडीए, पेंशन प्रकरण, जीपीएफ भुगतान, आपसी विवाद आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआवना करते कार्यवाही करें।
विकासखण्ड रायपुर के ग्रामवासियों/कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में हुई अनियमितता पर समिति गठित कर निष्प्पक्ष जांच कराने तथा जांच रिपोर्ट शासन को प्रषित करते हुए दोषी अधिकारी के विरूद्ध विभाग द्वारा निलम्बन की कार्यवाही हो पाई, जिसके लिए किसानों के शिष्टमण्डल दल ( ग्राम सिल्ला सरोना किशोरी, हंसराम उनियाल, लोकेन्द्र प्रसाद, एवं ग्राम रामनगर डांडा निवासी चन्द्रप्रभा) द्वारा इस प्रकरण पर त्वरित जांच कराते हुए कार्यवाही किये जाने पर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। ज्ञातब्य है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में हुई गंभीर अनियमितता की यह शिकायत 30 अक्टूबर को आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त हुई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने समिति गठित करते हुए जांच कराई, जांच में पाया गया कि उक्त शिकायत सही है, जिस पर शासन को समिति की रिपोर्ट संलग्न कर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में महिमाकृषण़ उनियाल, निवासी जोगीवाला माफी द्वारा शिकायत की गई की उनकी भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिसकी कई बार शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो पाया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मौके पर टीम भेजते हुए जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गजल्वाड़ी में सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। छरबा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। बड़कोट में पुस्तैनी मकान पर परिजन द्वारा धोखे से अपना नाम स्वामित्व योजना के अन्तर्गत अभिलेखों जोड़ने की शिकायत की गई जिस पर तहसीलदार ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए। राजपुर क्षेत्र में नगर निगम भी भूमि पर अतिक्रण किये जाने, घर के आगे वाहन पार्क करने तथा एक क्लब द्वारा देर रात्रि तक गाने बजाने, शराब पिलाने की शिकायत पर नगर निगम, तहसीलदार सदर, आबकारी विभाग एवं पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक पेंशनर जो शासन से 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं की पेंशन नही मिल पा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने शासन को अनुरोध पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं एक महिला जिनके पति की मृत्यु हो गई है के जीपीएफ का भुगतान नही हो पाया है, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को पेंशन एवं कार्मिकों के देयकों के प्रकरणों पर स्वयं मॉनिटिरिं करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।आगे पढ़ें
देहरादून ,आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए स्वीप गतिविधि आयोजित करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया जाए तथा उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि की मॉनिटिरिंग भी करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से पूर्ण करें तथा समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-2 क्षेत्र में प्रत्येक मतदेयस्थलों का भौतिक सत्यापन करते हुए भौतिक सत्यापन आख्या प्रत्येक दशा में 17 जनवरी से पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी एएमएफ/बीएमएफ/अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया प्रत्येक मतदेय स्थल पर विद्युत/पेयजल/ शौचालय/रैम्प व आने-जाने वाले मार्ग की स्थिति का सत्यापन कार्य सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय करते हुए सभी मतदान स्थल पर एएमएफ सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी परिवहन/सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाहनों का आंकलन करते हुए वाहनों की अधिगृहण प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने स्तर पर बैठक करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की सभी तैयारियों को पूर्ण करें तथा स्वीप गतिविधि आयोजित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट का गहनता से अवलोकन करें तथा यह ध्यान रखें की डूप्लीकेसी न हो तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनके नाम मतदाता सूची से पृथक कर लिए जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारी स्वीप को विभिन्न वर्गों के वोटर्स को जागरूक करने हेतु आईकन बनाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर दीपक सैनी, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाटी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 08 जनवरी 2024,(जि.सू.का), तहसीलदार सदर मौ0 शादाब ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में इस मंगलवार तहसील दिवस को विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दाखिल खारिज के अधिक से अधिक निर्विविवादित वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत जनमानस को अपने दाखिल खारिज के वादों को निस्तारण करवाने हेतु 9 जनवरी 2024 को तहसील सदर में आयोजित होने वाले विशेष दाखिल खारिज शिविर में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 08 जनवरी,‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एलईसी वाहन से 08.01.2024 से 11.01.2024 तक संचालन किया जा रहा है। आज नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत वार्ड संख्या 100 में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत स्थानीय विधायक श्री बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की सांसद रेखा वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। वार्ड संख्या 100 में एलईसी वाहन पंहुचा जिसका स्थानीय जनमानस द्वारा परम्परागत स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा जनमानस को ‘विकसित भारत’ का सकंल्प दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 100 नथुवावाला में नगर निगम देहरादून के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगवा कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजना से जनमानस को लभान्वित किया गया। इस अवसर पर 2 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कैक्शन वितरण के साथ ही नगर निगम की स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए जनमानस से आवेदन प्राप्त किये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री मधू भट्ट, नोडल अधिकारी/ उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, कैम्प के दिवस अधिकारी सहायक नगर आयुक्त विजय सिंह चौहान , पूर्व पार्षद श्रीमति स्वाती डोभाल, भाजपा नगर के उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक एंव भारी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
प्रशिक्षण के बाद 167 रिक्रूट आरक्षी बनी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में सोमवार को 167 महिला आरक्षियों की पासआउट सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग रही।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के हाथों पुष्प गुच्छ प्राप्त करने के पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महिला रिक्रूट्स की टोली ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन कर मंच में खड़े मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने रिक्रूट्स कांस्टेबल को शपथ दिलाने के पश्चात उन्हे बधाई देते हुए देश सेवा के लिए समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस लाइन हरिद्वार को 200 महिला रिक्रूट्स के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी जिनमें से अन्य परीक्षा (पटवारी, वीडीओ इत्यादि) उत्तीर्ण करने एवं अन्य कारणों से 33 चयनित अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण का हिस्सा नही बनी। शेष 167 महिला आरक्षियों द्वारा 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकुशल समस्त टेस्ट पास किए गये। 15 जून 2023 से शुरु हुए इस प्रशिक्षण के दौरान आरआई प्रशिक्षण अनिता गैरोला के नेतृत्व में 34 आईटीआई व पीटीआई तथा अन्य स्टाफ द्वारा महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया गया।
न्याय की आस में बैठी अंकिता भंडारी की दादी का निधन
देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित हत्याकांड अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी। जिनकी श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर अंत्येष्टि की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह अंकिता की दादी ने घर पर अंतिम सांस ली। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अपनी मां शक्ति देवी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 84 साल की थी तथा कुछ समय से बीमार चल रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, श्रीनगर आईटीआई पैतृक घाट पर दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें, अंकिता के इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद से उनकी दादी शक्ति देवी भी बुरी तरह टूट गई थी। वह हमेशा अंकिता को न्याय मिलने के आस में बैठी थी।
फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों की धोखाधड़ी
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रूद्रपुर। लाखों रूपये उधार लेने के बाद पिता पुत्र ने अपनी भूमि के फर्जी खतोनी दस्तावेज सौंपकर रूपये हड़प लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एलायंस कालोनी निवासी रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व- सुरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ने शंकर सिंह पुत्र कल्लू सिंह व अजय सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी ललपुरी, पोस्ट मजरा आनन्द सिंह गदरपुर के विरूद्ध कहा है कि उसके उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय रुद्रपुर में शंकर सिंह द्वारा अपनी एक बुलेरो गाड़ी संविदा के आधार पर किराये पर चलाया जा रहा था। उसका पुत्र अजय सिंह वाहन को चलाता था। शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह दोनो ने आपस में एकराय होकर उससे 6,72,000 रूपये बतौर कर्ज 15 सितम्बर 2020 तक ले लिए थे। उसेे एक रसीद भी 21अक्टूबर 2020 को स्टाम्प पर तहरीर कर दी। इसी के साथ अपना आधार कार्ड तथा बुलेरो गाड़ी एवं ट्रैक्टर की आरसी की छायाप्रति भी उसे सौंपी थी। बताया कि रूपये वापस मांगने पर शंकर सिंह एवं अजय सिंह दोनो टालमटोल करते रहे। दोनों को धनराशि की वसूली का एक नोटिस भेजा तो शंकर सिंह एवं अजय सिंह उसके घर आये और अनुरोध किया कि उनके विरूद्ध कोई मुकदमा न करें और उन्होंने अपनी कृषि भूमि की खतौनी की एक छायाप्रति देते हुए कहा कि भूमि को वह 5 वर्ष के लिए गिरवी रख लें और अपनी धनराशि चुकता कर लेवें। शंकर सिंह ने उसे 22,000 रूपये नगद देकर कहा कि अब 6,50,000 रूपये बकाया रह गये है जो जमीन गिरवी रखकर पूरे हो सकते है। बताया कि उसने बाजपुर तहसील में राजस्वकर्मी से बात की तो पता चला कि शंकर सिंह के नाम इतनी जमीन नही है और उक्त खतौनी फर्जी है। आरोप है कि शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह ने आपस में सांठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी कर धनराशि हड़प ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्र के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता
रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की एक आवासीय कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग युवती घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को देते हुए एक युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर के जाने का संदेह व्यत्तफ किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। 19 दिसंबर को सायं करीब 4 बजे से उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर से कुछ सामान आधार कार्ड, फोटो आदि लेकर हमें बिना बताये चली गयी है। उसकीअपने रिश्तेदारों में फोन कर उसके बारे में पूछा तो उसका कही पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने बताया कि उन्हें शक है कि बरेली निवासी एक युवक उसको बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है। पुलिस ने लापता युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किशोरी का पता चल सका है।
डराने लगा इन्फ्लुएंजा, चार नए मरीज मिले
देहरादून। देहरादून में मरीजों की कोविड और इन्फ्लुएंजा की जांच की जा रही है। रविवार को कोविड की 63 जांच हुईं। सभी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, इन्फ्लुएंजा के चार नए मरीज मिले हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें एक बुजुर्ग और तीन वयस्क हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि रविवार को इन्फ्लुएंजा के चार मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज इंदिरेश अस्पताल, एक मरीज कैलाश अस्पताल और दो मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों के इन्फ्लुएंजा-ए पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। मरीजों की एच-1 एन-1 रिपोर्ट पॉजिटिव के बारे में रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। इन दिनों कोविड के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को इन्फ्लुएंजा-ए पॉजिटिव ही बताया जा रहा है। जबकि इन्फ्लुएंजा पॉजिटिव आने पर इन्फ्लुएंजा के सब टाइप की जांच की जाती है। इन्फ्लुएंजा के सब टाइप स्वाइन फ्लू को प्रजेंट करते हैं। शनिवार को भी जिले में इन्फ्लुएंजा के छह मरीज मिले थे। पिछले दो दिन में 10 मरीज मिल चुके हैं।
फोटो डी 1
हत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार
हरिद्वार। हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 6 जनवरी को ग्राम झबरेडी कलां निवासी एक व्यक्ति ने थाना झबरेडा में तहरीर देकर बताया था कि 4 जनवरी को विकेश उर्फ मिलट्री पुत्र कुलवीर निवासी ग्राम झबरेडी कलां द्वारा उनके पुत्र नितिन उर्फ मोनू को गाली गलौच कर जान से मारने के इरादे से उस पर तमन्चे से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था व बीच बचाव कर रहे शेर सिंह पुत्र कर्ण सिंह भी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनके पुत्र नितिन व शेर सिंह को उपचार हेतु एम्स चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकेश की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। जिसको पुलिस द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद देर रात झबरेडा मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया है।