कच्ची शराब के साथ एक और गिरफ्तार और जानिए अन्य समाचार
हल्द्वानी। शहरी क्षेत्रों में कच्ची शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। मुखानी थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति पूरनपुर गांव में वन विभाग कार्यालय के पास कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे धर दबोचा। उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 52 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम का रहने वाला प्रेम सिंह राजपूत है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीएम ने दिये ईंट भट्ठे की घटना की मजिस्टेªटी जांच के आदेश
मृतकों के आश्रितों को दी जायेगी दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को जैसे ही मंगलवार की प्रातः लगभग 6 बजे आपदा प्रबन्धन के माध्यम से ग्राम लहबोली, तहसील रूड़की विकास खण्ड नारसन में ईंट भट्ठे में लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई श्रमिकों के दबने की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने आपदा प्रबन्धन अधिकारी, तहसील रूड़की, अग्निशमन विभाग आदि सम्बन्धित विभागों को त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये तथा स्वयं घटना स्थल की ओर रवाना हुये। वहां पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेते हुये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो श्रमिक दिवंगत हुये हैं, उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को ग्राम लहबोली में ईंट भट्ठे की लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई श्रमिकों के दबने की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में छह श्रमिकों तथा एक घोड़े की असामयिम मृत्यु हुई है तथा दो श्रमिक जो घायल हुये हैं, उन्हें रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, एएसडीएम श्री विजयनाथ शुक्ल, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राहत बचाव टीम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्राणियों के ऊपर परमात्मा प्रेम की वर्षा करते हैंः ममगांई
कण्डारा में जलयात्रा ने बनाया वातावरण को भक्तिमय
रूद्रप्रयाग। कण्डारा नागपुर रूद्रप्रयाग मे गैरोला परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के छठवें स्थानीय परम्परा के अनुसार रंगशाला मगरों से मुख्य यजमान महीधर प्रसाद गैरोला सिर पर प्रधान जल कलश कतारबद्ध महिलाओं के सिर पर कलश गंगामया की आरती करते हुए कथा पंडाल तक जल यात्रा निकाली गयी। वहीं विद्वान आचार्य गोपाल जी सहित भक्तों का अभिषेक किया।
इस अवसर पर ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी ने कथावाचन करते हुए कहा कि वैराग्य के बिना भक्ति बोझिल है तथा भक्ति विहीन जीवन निःस्वाद है। जैसे कई प्रकार के व्यंजन बनाने पर नमक नहीं पड़ता उसी प्रकार सुख प्राप्ति पर भक्ति नहीं है तो ऐसे जीवन की निःस्वादता है। ज्ञान की बातें कहने की नही हैं ज्ञान का अनुभव करना है। ज्ञानी पुरुष में किसी भी समय ज्ञान का अभिमान नहीं रहता।
आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने नागपुर मंडल रुद्रप्रयाग जनपद के कंडारा गॉंव में गैरोला परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि प्राणियों के ऊपर परमात्मा प्रेम की वर्षा करते हैं। जीव इस लायक नहीं तो भी परमात्मा उसे पैसा व प्रतिष्ठा देते हैं। जीव दुष्ट है किंतु परमात्मा दयालु हैं हमारे पापों के कारण ही परमात्मा हमे सजा देते हैं परमात्मा में प्रीति होने पर ही परमात्मा प्रेम की वर्षा करते हैं जीव को अंत समय मे यह शरीर छोड़ना पड़ेगा। उससे पहले ब्रह्म विघा को जान लो। सत्संग का आश्रय लो। वृद्ध अवस्था में बूढा सत्रह बार बीमार पड़ता है। पीछे अंत मे अठारवीं बार काल यवन अर्थात काल आता है और वह अपने साथ ले जाता है। प्रवर्ति अपने को छोड़े इससे पूर्व हमें प्रवर्ति को छोड़ देना चाहिए। यह बुद्धिमानी की बात है। बासठ का अर्थ है अब तुमने वन में प्रवेश किया है इसलिए वन में जाकर रोज ऐसी अवस्था जब आ जाये तो ग्यारह हजार बार भगवान के नाम का जप करें। क्योंकि भगवान नाम के जप के बिना पाप वासना छूटना मुश्किल है।
इस अवसर पर महीधर प्रसाद गैरोला, रजनी गैरोला, चारधाम हकूक हकदारी के महासचिव हरीश डिमरी, भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रभारी शकुन्तला जगवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दवेश्वरी लक्ष्मी प्रसाद भटृ, कविता डिमरी, राजेन्द्र पंत, दीपा पंत, महीधर गैरोला, रजनी गैरोला, बीना थपलियाल, सुमित्रा थपलियाल, कुशुम डिमरी, हरीश चन्द्र डिमरी, रावल कमलेश प्रसाद गैरोला, विनोद गैरोला, पुरुषोतम प्रमोद गैरोला, संदीप डिमरी गैरोला रमेश चन्द्र गैरोला, हर्ष मणी गैरोला, मनोज गैरोला, देवी,प्रसाद गैरोला, राकेश गैरोला, दीर्घायु प्रसाद प्रदाली, आचार्य दिवाकर भटृ, आचार्य संदीप बहुगुणा, आचार्य हिमांशु मैठानी, आचार्य अंकित केमनी आदि लोगों ने कथा सुनी।
चोरी का खुलासा, 31 लाख रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने महिन्द्र शोरूम की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को 31 लाख रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि 24 दिसम्बर को महिन्द्र शोरूम के एकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके शोरूम से रात्रि में किसी ने लाखों की नगदी चोरी हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शोरूम में घटनास्थल निर्माणधीन भवन ग्राउण्ड फ्लोर पर है जहां सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिए दोनों तरफ से खुला है। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए घटना के खुलासे के लिए सत्यापन अभियान करते हुए पुराने चोरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।ं इसी दौरान पुलिस को सूचला मिली कि चिसोपानी नौका क्लेमनटाउन निवासी दीपक जो पूर्व मे ंचोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है । उसके पास पांच-पांच सौ के नोटों की कई गड्डियां दिखायी दी है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक पुत्र अशोक कुमार को दौड़वाला के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाख 3500 रूपये नगद बरामद कर लिये। जिसने बताया कि यह रूपये उसने महिन्द्र शोरूम से चोरी किये थे तथा बाकी के रूपये उसक बहन के घर बड़कली में रखे हुए हैं। पुलिस ने उसकी बहन के घर से 30 लाख रूपये बरामद लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकों न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
फोटो डी 6
कार की टक्कर से बुलेट सवार छात्र की मौत, किशोरी घायल
रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में कार और बुलेट की भिड़ंत हो गई। इससे बुलेट पर सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे।बाद में सूचना पर सिडकुल पुलिस चैकी प्रभारी भी पहुंच गए। शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अलियापुर थाना बकेबर इटावा और हाल मेट्रोपोलिस सिटी निवासी जयदेव यादव सिडकुल की किसी कंपनी में जीएम है। उनका 16 वर्षीय पुत्र निखिल यादव कक्षा 10 का छात्र है। सोमवार रात वह बुलेट लेकर घर से निकला था।
तभी ओमेक्स रोड पर अनियंत्रित कार व बुलेट की भिड़ंत हो गई। जिससे बुलेट सवार निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों की मदद से घायल निखिल को निजी अस्पताल ले गए। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही निखिल के माता पिता भी पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाद में सिडकुल चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार की सुबह एसआई राजेंद्र ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। सिडकुल चैकी प्रभारी ने बताया कि कार युवती चला रही थी। उसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुलेट पर युवती बैठी थी। उसके भी गंभीर चोटें आईं हैं। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समर्थकों के साथ मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।
सट्टे की खाईबाड़ी करता सटोरिया गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ख्वाजा कालोनी इंद्रानगर से एक सटोरिए को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए धर दबोचा। उसके पास से सट्टा पर्ची और 1220 रूपए की नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजीम निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
ंहल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र दुर्गा कालोनी निवासी गजेन्द्र उर्फ गणेश पुत्र धर्मवीर के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि आरोपी को एफएसएल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण कराने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच महिला दरोगा नेहा ध्यानी कर रही है।
रिजॉर्ट में रशियन लड़कियां नचाने को लेकर फायरिंग, दो पक्षों में मारपीट
हल्द्वानी। भुजियाघाट के एक रिजॉट में रशियन लड़कियां नचाने को लेकर हंगामा हो गया। क्रिसमस पार्टी केे दौरान दो पक्ष भिड़ गए। एक युवक का सिर फोड़ दिया गया। कई राउण्ड फायरिंग की भी सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हंगामे के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन लड़कियां हंगामे के दौरान फंसी रही। सोमवार देर शाम भुजियाघाट के रिजॉट में क्रिसमस की पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में हरियाणा के गायक अजय हुड्डा भी कार्यक्रम में आमंत्रित था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम देखने के लिए कुछ स्थानीय युवक भी वहां पहुंच गए। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी अपने साथियों के साथ पहुंची थी। आरोप है कि कार्यक्रम में पहुंच स्थानीय युवकों ने छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ गई एक युवती से छेड़छाड़ कर दी जिसका विरोध किया तो वह भडक गए और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया जिसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई राउण्ड फायरिंग की भी बात कही जा रही है। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चैकी प्रभारी अविनाश मौर्य भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है। फायरिंग की बात निराधार है। बताया जा रहा है कार्यक्रम में रशियन लड़कियां नचाई जा रही थी जिसका स्थानीय युवकों ने विरोध किया तो हंगामा खड़ा हो गया।
वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि वह क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची थी और कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय युवकों ने लड़कियों के साथ अभद्रता कर दी। उनके साथ मारपीट हुई जिसमें वह भी घायल हुई हैं। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मामले में नामजद तहरीर आई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फटेज खंगाली जा रही है। एसएसपी का कहना है कि रिसोर्ज स्वामी बता रहे हैं कि उपजिलाधिकारी की परमिशन लेकर कार्यक्रम कराया गया था, उन्होंने कहा कि थर्टीफस्ट में इस तरह के कार्यक्रम जहां होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिहरी में सीएम का रोड शोः जिले को दी 415 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को वीर बाल दिवस के मौके पर नई टिहरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टीला साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका।
वहीं, इसके बाद अब मुख्यमंत्री का रोड शो हो रहा है। रोड शो बौराड़ी से प्रताप इंटर कॉलेज मैदान तक हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस दौरान सीएम धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित ष्बेटी-ब्वारयूं कु कौथिगष् कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही जनपद टिहरी में 415 करोड़ 75 लाख से अधिक धनराशि की 160 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद वासियों को दी विकास की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 201 करोड़ 32 लाख 74 हजार धनराशि की 44 योजनाओं का लोकार्पण व 214 करोड़ 43 लाख 02 हजार धनराशि की 116 योजनाओं का शिलान्यास किया।
फोटो डी 3
थाने में महिलाओं के सामने हुआ निर्वस्त्र, गया सलाखों के पीछे
हरिद्वार। थाने मेें महिलाओं के सामने निर्वस्त्र होकर पुलिस पर दबाव बनाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।
जहां एक तरफ पूरे देश के हर वर्ग में महिलाओं को सम्मान एवं आदर दिए जाने की बात चल रही है एवं हर क्षेत्र में मातृशक्ति को ऊंचे से ऊंचा ओहदा दिए जाने को सभी अपना समर्थन दे रहे हैं तो वहीं कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा महिलाओं की मौजूदगी में पुलिस पर दबाव बनाने के लिए सबके सामने स्वयं को निर्वस्त्र कर शर्म हया को ताक पर रख दिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा ऐसे अमानवीयध्नाटकीय व्यवहार कर रहे व्यक्ति अरुण यादव को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब जेल गए व्यक्ति द्वारा इमोशन कार्ड खेलते हुए परिवार के नाबालिक बच्चों की मदद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करवाया जा रहा है कि उसके विपक्षी ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर उसके मूलभूत अधिकारों का हनन करते हुए उसको गलत तरीके से जेल भेजा है।
बता दें कि बीती 24 दिसम्बर को कोतवाली गंगनहर में नियुक्त एडिशनल एसआई धनपाल सिंह लोक शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में शिकायतकर्ता आकाश यादव निवासी ग्राम 354 गणेशपुर रूडकी गये जहाँ पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि विपक्षी अरूण यादव व आशा यादव (पत्नी अरूण यादव) द्वारा पत्र में उल्लेखित भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य करते हुए शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। जिस पर जाँचकर्ता द्वारा दोनों (पक्ष कृ विपक्ष) को थाने पर आने को कहा और चले आए। कुछ समय पश्चात शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने वाला विपक्षी अरूण यादव पुत्र हरिलाल थाने पर आया और जाँचकर्ता अधिकारी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर एकदम उग्र हो गया और ऊंची आवाज में अभद्र भाषा एवं व्यवहार करने लगा। इस पर थाने में अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भी अरुण यादव को समझाने का प्रयास किया तो वह आक्रोशित हो गया और थाने पर हंगामा करते हुए महिला डैस्क पर लगे काँच के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया और समझाने के लिए पास आ रहे पुलिसकर्मियों को चेताते हुए थाना परिसर में ही एकदम से निर्वस्त्र हो गया। जिससे महिला डैस्क में मौजूद महिला कर्मचारी सहित अन्य फरियादी महिलाएं भी शर्म से स्वयं को अपमानित महसूस करते हुए असहज होकर वहां से इधरकृउधर चली गईं। इस पर पुलिस ने अरूण यादव के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पकड़ा गया तीन महिलाओं को मारने वाला आदमखोर
नैनीताल। सोमवार देर रात भीमताल का आदमखोर बाघ पकड़ लिया गया है। युद्ध स्तर पर चले कैच टाइगर ऑपरेशन को रात को सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के भीमताल इलाके में दस दिन के अंदर तीन महिलाओ सहित कई मवेशियों को मारने वाले आदमखोर बाघ के विषय में वन विभाग की टीम को पता चला कि जंगलिया गांव में बाघ ने एक गाय को मार दिया है। इसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद बाघ वन विभाग की टीम के जाल में फंस गया और उसे ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया गया। बाघ को पकड़ने का ऑपरेशन रात भर चला।
ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत,दो गंभीर
रुड़की। मंगलवार सुबह मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक छह शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि दो की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भटृे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मलबे से पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जेसीबी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। जो फिलहाल चल रहा है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गयी है। राहत व बचाव कार्य जारी है, स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मृतकों के नाम मुकुल(28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी, साबिर(20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर, अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी, बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली, जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफ्फरनगर व एक अन्य शामिल है।