Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

A fraudster who cheated women in the name of providing jobs was arrested

नौकरी लगाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
हरिद्वार। नौकरी लगाने के नाम पर महिलाओं से जेवरात ठगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से ठगे गये लाखों के जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 व 21 जुलाई को थाना सिड़कुल में दो अलग-अलग महिलाओं ने तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा कंपनी में इंटरव्यू के नाम पर उनके सोने के कान के कुंडल को कंपनी में ले जाना प्रतिबंधित होने की बात कही गयी व जेवर उतरवाकर अपने पास सुरक्षित रखने की बात कह कर जेवर लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी।
घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक सूचना के बाद थाना क्षेत्र केबिन केयर तिराहे के पास से घटना करने वाले आरोपी राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से ठगे गये जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

आगे पढ़ें 

 सड़क पर घूमता मिला मगरमच्छ,वन विभाग ने नीलधारा गंगा में छोड़ा
रुड़की। बहादुरपुर खादर गांव में मंगलवार सुबह एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आया। जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और ले जाकर गंगा में छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बहादुरपुर खादर गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ लगी देख मगरमच्छ सड़क किनारे घास में घुस गया। किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर घास में छिपे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और ले जाकर नीलधारा गंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय मगरमच्छ चारे की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया था।
आगे पढ़ें 

 करोड़ो की धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी को बी वारंट पर दून लाने की तैयारी
देहरादून। देश के कई राज्यों में जमीनी धोखाधड़ी के मास्टर माइंड बाबा अमरीक सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य और मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर अंबाला हरियाणा से देहरादून लाने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद आरोपी रणवीर सिंह से पूछताछ की जाएगी और अमरीक गैंग की कुंडली खंगाली जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इस वक्त दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केंद्रीय कारागार अंबाला में बंद है। रणवीर सिंह पर आरोप है कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में करीब 15 करोड़ रुपए की जमीन धोखाधड़ी की थी। इस मामले में राजपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि अमरीक सिंह गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में जमीन धोखाधड़ी से जुड़े कई कांड कर चुके है। इस गिरोह के खिलाफ उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में जमीनी धोखाधड़ी के 18 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि 21 मार्च 2024 गोविंद पुंडीर ने देहरादून के राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पुंडीर ने पुलिस को बताया था कि वह प्रोपर्टी डीलर है। पुंडीर ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2023 में अमजद अली जो पहले जाखन में वेल्डिंग का कार्य करता था, वो अदनान नाम के व्यक्ति के साथ उनके बड़े भाई उपेन्द्र थापली से मिला।
पुंडीर की शिकायत के अनुसार उन दोनों ने बताया था कि महाराष्ट्र के नादेड के बहुत बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे है। हालांकि उन्होंने एक शर्त भी रखी थी कि जिस जमीन को वो खरीदेगे उसकी मिट्टी पहले बाबा को उपलब्ध करानी होगी। क्योंकि बाबा खरीदने वाली जमीन की मिट्टी चेक करते हैं और उसके बाद ही जमीन खरीदते हैं।
आगे पढ़ें 

कांवड मेले के चलते 2 अगस्त तक स्कूल बंद
हरिद्वार। जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका हैं। कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार जिले में 12 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए है। 2 अगस्त तक हरिद्वार में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेले लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते है। इस दौरान हरिद्वार में पैर रखने की जगह तक भी नहीं बचती है। दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ियों से भरा रहता है। इसीलिए को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 23 जुलाई से दो अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए है।
सावन के पहले दिन यानी 22 जुलाई को करीब 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी से गंगा जल भरा। हालांकि शुरू के तीन दिन भीड़ काफी कम रहने वाली है, लेकिन 25 जुलाई से लेकर दो अगस्त के बीच हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ेगा। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अपने आदेश में कहा कि कांवड़ मेले की शुरुआत होने की वजह से रोजाना कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है। ऐसे में रूट डायवर्जन और कई मार्गों को बंद करना पड़ रहा है। छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस आदेश में 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हरिद्वार के तमाम आंगनबाड़ी को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अमूमन स्कूल 22 जुलाई से ही ऑनलाइन क्लासेस पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अब 2 अगस्त के बाद ही स्कूलों में बच्चों की ऑफलाइन क्लास हो सकेगी।
आगे पढ़ें 

जमीनी विवाद में चले लाठी डण्डें, एक व्यक्ति की मौत,दो गंभीर
देहरादून। जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी डण्डें चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चन्द्रबनी में दो पक्षों में लाठी डण्डे चल रहे हैं और क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनको स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं लोगों का कहना है कि मृतक वीरबहादुर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक वीर बहादुर यहां पर अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार प्रातः कुछ बाहरी लोग वहां पर आये और वीरबहादुर के घर के पास जमीन पर कब्जा करने लगे जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गये और लाठी डण्डे लेकर वीर बहादुर के घर में घुस गये और परिजनों पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आगे पढ़ें 
महिलाओं की आजीविका का सशक्त माध्यम बनेगा हाउस ऑफ हिमालयाज: रतूडी
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधाा रतूडी ने कहा कि उत्तराखण्ड का अम्ब्रेला ब्राण्ड होने के साथ हाउस ऑफ हिमालयाज स्थानीय महिलाओं की आजीविका का सशक्त माध्यम बनेगा।
आज यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत स्थानीय उत्पादों की बेहतरीन मार्केटिंग, क्वालिटी व ब्राण्डिंग पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने हाउस ऑफ हिमालयाज को उत्तराखण्ड के अम्ब्रेला ब्राण्ड के रूप में स्थापित करते हुए स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत अधिकाधिक महिला स्वयं सहायता समूहों व स्थानीय महिला उघमियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड के सभी उत्पादों को एक ही नाम व ब्राण्ड मिलने से राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा। सीएस ने निर्देश दिए हैं कि हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से राज्य के सभी स्थानीय ब्राण्ड्स की पहुंच बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। हाउस ऑफ हिमालयाज को वॉकल फॉर लोकल तथा लोकल फॉर ग्लोबल की थीम के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर तक पहुचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज राज्य का अम्ब्रेला ब्राण्ड होने के साथ ही प्रदेशभर की स्थानीय महिलाओं की आजीविका का सशत्तफ माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों और उनके उत्पादों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए हैं। हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत प्रथम चरण में 21 उत्पादों को रखा गया है। भविष्य में अधिकाधिक स्थानीय उत्पादों को इससे जोड़ा जाएगा। इसके उत्पादों की गुणवत्ता की जांच तीन स्तरों पर की जा रही है। सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हाउस ऑफ हिमालयाज की बोर्ड ऑफ गर्वनेस की बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे. 

आगे पढ़ें

दो कारो की भिड़ंत में एमबीबीएस छात्र की मौत


नैनीताल। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर देर शाम आमने-सामने हुई दो कारों की भिड़त में एमबीबीएस के छात्र की मौत हो गयी है। जो उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता का बेटा बताया जा रहा है। जबकि कार सवार अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार घटना बीती शाम  तल्लीताल निवासी अवनीश शाह अपनी कार से कालाढूंगी से नैनीताल की ओर जा रहा था। जब वह मंगोली के समीप पहुंचा ही था कि बैंड में सामने से आ रही पर्यटकों की कार से उसकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चला रहा अवनीश बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल अवनीश को कार से बाहर निकाला और दूसरे वाहन से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगोली पुलिस स्टेशन इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि दूसरी कार को हरिनगर दिल्ली निवासी करन मलिक चला रहे थे। जिसमें अन्य तीन लोग सवार थे, अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, कालाढूंगी पुलिस द्वारा शव के पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मृतक अवनीश शाह के पिता उत्तराखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. जबकि माता नैनीताल के मोहनलाल शाह बालिका विघा मंदिर में शिक्षिका हैं।यह भी पढ़ें मानसून जोर पकड़ते ही बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में घटी श्रद्धालुओं की संख्या
चमोली। उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के चलते  जनपद के धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन स्थल बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब सहित अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलो में तीर्थ यात्रियों की आमद घटने लगी है। सोमवार को जहां भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ में महज 448 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र लोकपाल घाटी में आस्था केंद्र हेमकुंड साहिब में भी सोमवार को करीब 513 श्रद्धालु ही पहुंचे।
ऐसे में अब मानसून सीजन के बाद ही अब इन उच्च हिमालयी धार्मिक पर्यटन स्थलों में तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ने की उम्मीदें हैं। वहीं बात करें फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की तो इन दिनों खिले रंग बिरंगे अल्पाइन हिमालयी पुष्प सैलानियों और प्रकृति प्रेमियों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। आजकल फूलों की इस खूबसूरत घाटी का प्राकृतिक सौंदर्य चरम पर है। हालांकि घाटी में पुष्पों की क्यारियां पहले से कम नजर आ रही हैं। बावजूद इसके अगर बारीकी से देखें तो करीब 45 से 50 प्रजाति के पुष्प पर्यटक इस 4 किलोमीटर के ट्रैक में आराम से देख सकते हैं।
जैव विविधता और अपनी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है

। पूरी घाटी में मौसम पल पल में रंग बदल रहा है, यहां प्रकृति प्रेमी कोहरे से ढके पुष्प वाटिकाओं को निहार रहे हैं। घाटी के मिडल प्वाइंट बामन धौड़ से आगे रिवर प्वाइंट तक बीच बीच में घाटी गुलाबी रंग में रंगी नजर आ रही है। आजकल घाटी में पर्यटक खासकर हिमालयी ब्लू पॉपी पुष्प को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

आगे पढ़ें 

 बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को मारने के आदेश


टिहरी। घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को सोमवार को गुलदार ने निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को गुलादर के आतंक के खिलाफ देवप्रयाग में जनप्रतिनिधियों  और छात्र छात्राओं का प्रदर्शन करते हुऐ तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मंगलवार को  गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए।
हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम स्कूल से आने के बाद घर के आंगन पर अकेले ही खेल रही थी। उसके तीन अन्य भाई बहन घर के अंदर थे। बच्चों की मां उषा देवी शिवालय में जलाभिषेक करने गई हुई थी।
शाम चार बजे के लगभग मां मंदिर से वापस घर लौटी तो पूनम घर पर नहीं मिली। जबकि पूनम की बड़ी बहन प्रियंका, छोटा भाई प्रिंस और आराध्या कमरे में सो रखे थे। मां ने आसपास ढूंढ खोज की तो पूनम का कहीं पता नहीं चल पाया। आसपास के अन्य लोगों ने भी ढूंढ खोज शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले। शाम छह के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियां के बीच पड़ा हुआ मिला। गांव के विक्रम सिंह घणाता ने बताया कि पूनम गांव के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी।उसके पिता विदेशी होटल में नौकरी करते हैं। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।गुलादर के आतंक के खिलाफ देवप्रयाग में जनप्रतिनिधियों  और छात्र छात्राओं का प्रदर्शन करते हुऐ तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने लापरवाह वनकर्मियों को हटाने की मांग व नगर क्षेत्र के आसपास गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरे लगाने की मांग की है।
आगे पढ़ें हाइड्रोलिक ट्रॉली में फंसी तीन जान,सुनने वाला कोई नही


चमोली। मंगलवार सुबह देवाल में कुछ लोग हाइड्रोलिक ट्रॉली में फंस गए। यहां बना झूला पुल 2013 की आपदा में बह गया था, जिसके बाद से ग्रामीण ट्रॉली से आवाजाही कर रहे थे।ओडर गांव से देवाल आने के लिए हाइड्रोलिक ट्रॉली लगाई गई है।
 मंगलवार सुबह ट्रॉली ख़राब होने से तीन लोग यहां फंस गए। अभी तक ट्रॉली ठीक करने कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है। लोनीवि की ओर से यहां ट्रॉली का संचालन किया जाता है। ओडर के बीडीसी मेंबर पान सिंह गड़िया ने बताया कि 2013 मे  ट्रॉली लगाई गई थी लेकिन समय पर इसकी सर्विसिंग नहीं होने के कारण आए दिन ट्रॉली खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर दो ट्रॉली थी लेकिन एक ट्राली दो साल से खराब चल रही है।एक ही ट्राली से ग्रामीणों का आना जाना होता है। इस ट्राली से ओडर, सिलंगी, थलिया पातल व दाबु गाँव के लोगों का आना जाना होता है! ट्राली खराब होने के कारण कई लोग आर पार नहीं जा पा रहे हैं!
आगे पढ़ें खाई में गिरा सीमेंट ले जा रहा ट्रक, चालक की मौत
श्रीनगर।  राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सतपुली मल्ली के निकट कोटद्वार से पैठणी जा रहा सीमेंट और ईंटों से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए  हंस अस्पताल सतपुली में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना सतपुली अपर उपनिरीक्षक सोहनलाल टम्टा ने बताया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इस पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे के शिकार वाहन में सवार दोनों लोगों को सड़क तक रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करने में दो से 3 घंटे का समय लगा क्योंकि वाहन गहरी खाई में गिरा हुआ था।
उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार दोनों लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने वाहन चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टैठी पोस्ट कांडई थाना रुद्रप्रयाग को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सचिन उर्फ मोनू पुत्र बच्चन सिंह, उम्र 26 वर्ष निवासी कांडाखाल तहसील सतपुली को हंस अस्पताल रेफर किया गया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है।
आगे पढ़ें सैक्स रैकेट का खुलासा, तीन महिलाओं सहित 9 गिरफ्तार


उधमसिंहनगर। घर में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने तीन महिलाओें सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। टीम द्वारा मौके से संचालिका, उसकी बहन और एक महिला दलाल के साथ छह ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने घर में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जिस पर टीम ने आजाद नगर ट्रांजिट कैंप स्थित उस घर में छापेमारी की गई तो मौके पर कमरों के अंदर कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद टीम ने मौकेµ से 3 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। तलाशी के दौरान टीम को 6500 रुपए कैश और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया की संचालिका, उसकी बहन और एक अन्य महिला उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन लोगों को पैसे का लालच देते हुए उनसे अनैतिक काम कराती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *