Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सुरंग में रात भर चला ड्रिलिंग का काम Drilling work continued throughout the night in the tunnel

Drilling work continued throughout the night in the tunnel

सुरंग में रात भर चला ड्रिलिंग का कामDrilling work continued throughout the night in the tunnel
सबकुछ ठीक रहा तो गुरूवार सुबह का सूरज देखेंगे श्रमिक
ंउत्तरकाशी। निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे  41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का बुधवार को 11वां दिन है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला।
ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है। बचाव अभियान को लेकर अगले करीब दस घंटे अहम हैं। टनल से जैसे-जैसे मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद बढ़ रही है, वैसे ही उनके प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज हो गई है। यहां अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आठ बेड लगाए गए हैं। यहां से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बना है, जहां से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं। वहीं, सुरंग में ऑगर मशीन से 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है। सबसे पहले सुरंग में फंसे मजदूरों की संख्या 36 बताई गई थी। फिर इनकी संख्या 40 बताई गई। इसके एक सप्ताह बाद कंपनी ने 41 लोगों के फंसने की बात कही।

आगे पढ़ें 

मजदूरों की राह देख रहे उनके परिजन
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार उनकी राह देख रहा है। इन्हीं में से मजदूरों के परिवार का सदस्य इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है। अधिकारी जो कह रहे हैं वह सच है। मैं लगभग 6 बजे सुरंग के अंदर गया था और हमारी बात हुई थी। अब इंतजार उनके बाहर आने का है।अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना नहीं होती तो जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो बुधवार रात या गुरूवार सुबह कोई बड़ी खबर मिल सकती है। मलबे के साथ एक लोहे की रॉड भी आई है. खुशी की बात है कि ये लोहा पाइपलाइन बिछाने के बीच में हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं हुई।

आगे पढ़ें 

छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
देहरादून। देर रात उत्तरांचल विश्वविद्यालय  के एलएलबी के छात्र ने  पीजी में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 मिली जानकारी के अनुसार छितावापुर, खास स्टेशन रोड लखनऊ उप्र निवासी कृष्णा शुक्ला आयु 21  वर्ष के द्वारा फांसी लगाने की सूचना पुलिस को  मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को पंखे से उतार कर उसे संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में भर्ती कराया गया। जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक छात्र प्रेमनगर के महिमा एनक्लेव कैरी गांव के एक पीजी में रहता था। मकान मालिक दीपक कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उन्होने मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

आगे पढ़ें 

सिलक्यारा हादसाः सरकार सिर्फ कर रही वाह-वाही लूटने का कामःआर्य
उत्तरकाशी। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि  सिलक्यारा में सरकार जिन मोर्चो पर काम करने का दावा कर रही है, वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैै। बस मजदूरों की फोटो और वीडियो जारी कर सिर्फ वाह-वाही लूटने का काम किया जा रहा है।
सिलक्यारा में धरातलीय निरीक्षण के पश्चात यह बात बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक प्रेस वार्ता में ने सरकार के राहत बचाव कार्यो पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र्र सरकार जिन मोर्चो पर कार्य करने का दावा जोर शोर से कर रही है वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे है। पिछले दस दिनों से सरकार ने मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए जितने भी दांव खेले वो सब फेल हुए।  बस मजदूरों की फोटो जारी कर वाह वाही लूटी जा रही है। जबकि प्राथमिकता उन्हे बचाने की होनी चाहिए थी। उन्होने राहत बचाव कार्य में लगे कर्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि वह ईश्वर से प्राथना करते है कि सभी फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाये। इस दौरान उनके साथ उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष राणा, मनोज रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आयकर विभाग की टीम ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर के ठिकानों पर मारा छापा
देहरादून। बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने  उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चैक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में भी गई है। टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही चांसलर का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम चांसलर के घर भी है। हालांकि, स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है। बीते रोज मंगलवार को भी हरिद्वार में  एक बीड़ी कारोबारी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था।  टीम ने कारोबारी के घर में दस्तावेजों की जांच की थी।  आयकर की टीम सुबह करीब तीन बजे  ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में कारोबारी के घर पहुंची थी।

आगे पढ़ें 

फोटो डी 2
 द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद


 रुद्रप्रयाग। पंच केदार में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस वर्ष अभी तक यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
ैद्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बुधवार को सुबह 8.30 बजे शुभ लग्न पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। दानी-दाताओं के सहयोग से मंदिर को पांच क्विंटल फूलों से सजाया गया था। अब द्वितीय केदार मद्महेश्वर चल उत्सव डोली में विराजमान होकर मंदिर की परिक्रमा और अपने ताम्र पात्रों के निरीक्षण करते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।इसके बाद वह पहले रात्रि प्रवास पर गौंडार गांव पहुंचेंगे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा अपने आराध्य को सामूहिक अर्ध्य लगाया जाएगा। 23 नवंबर को डोली रांसी गांव पहुंचेगी। जबकि 25 को शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी। इस वर्ष अभी तक यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी अधिक संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *