Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

सबसे बड़ी खबर उज्जैन जिले में पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोते जा रही जानिए क्या है पूरा मामला The biggest news is that ink is being painted on PM Modi’s picture in Ujjain district. Know what is the whole matter.

सबसे बड़ी खबर उज्जैन जिले में पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोते जा रही जानिए क्या है पूरा मामला The biggest news is that ink is being painted on PM Modi’s picture in Ujjain district. Know what is the whole matter.

उज्जैन जिले में पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोते जा रही है। दरअसल इन दिनों यूरिया की बोरियां किसानों को बांटी जा रही हैं। बोरियों पर किसानों को संदेश के साथ पीएम मोदी का फोटो भी लगा है। आचार संहिता के चलते पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोतकर छिपाया जा रहा है। य़ह काम बाकायदा सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के हाथों द्वारा किया जा रहा है।अब सरकारी विभागों में सकारात्मक काम करने के लिए सरकार का प्रचार् करने का फैसला लिया जारहा है सेना का जवान देश रक्षा से हट कर सरकार की योजनाओं के साथ फोटोग्राफी कर उस फोटो को अपने अधिकारियों को भेजेगा।


Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *