Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

वंशी धर तिवारी जैसे कुशल प्रशासक कैसे भीड़ में अकेले होते हुए भी आक्रोशित भीड़ को संतुष्ट और समस्या का समाधान निकाल सकता है।How can an efficient administrator like Vanshi Dhar Tiwari, despite being alone in the crowd, satisfy the angry crowd and solve the problem

भीड़ में मौजूद महिलाएं तेज़ आवाज़ में अतिक्रमण , पार्किंग और सीवरेज की समस्या गिना रही थी तो वहीँ डेलिगेशन में मौजूद एक भाजपा नेता उनकी मांगों को पुरज़ोर तरीके से रख रहे थे.. लगभग 10 मिनट के बाद आवाज़े धीमी हुई और भीड़ का आक्रोश हल्का पड़ते देख फिर वीसी बंशीधर तिवारी ने बड़ी शालीनता और धैर्य के साथ आए हुए हंगामा कर रहे लोगों और महिलाओं से विनम्रता से पूछा कि वह आखिर चाहती क्या है ? इस दौरान स्थानीय मंदिर के पुजारी और कॉलोनी के पदाधिकारी ने वीसी बंशीधर तिवारी को बताया कि काफी लंबे समय से कुछ अवैध अतिक्रमण और मंदिर के पीछे बने सीवरेज और पार्किंग ना होने की वजह से काफी समस्याएं हो रही है बावजूद इसके कुछ व्यक्ति विशेष लोगों ने वहां पर जमीन पर अवैध कब्जा कर अपनी निजी पार्किंग बना दी है जिसके बाद स्थानीय लोगों का आना-जाना और निकलना मुहाल हो गया है।

जनहित में निर्णय एमडीडीए तुरंत लेगा

डेलिगेशन से बातें करते हुए वीसी तिवारी ने कहा कि जो नियम के मुताबिक आम जनता के हित में होगा उसका निर्णय एमडीडीए तुरंत लेगा। उन्होंने तत्काल प्रदर्शन कर रहे कॉलोनी वासियों के सामने ही जनहित में कई आदेश दे डाले। इसके बाद तो जैसे पूरे कमरे का माहौल ही बदल गया और जो लोग कुछ देर पहले उनके खिलाफ नारेबाजी और एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन करने और धरना देने की बात कर रहे थे वह अचानक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और उन्होंने वीसी बंशीधर तिवारी के प्रशासनिक फैसले और धैर्य की जमकर तारीफ करते हुए उनके निर्णय की सराहना की और उन्हें अपने कॉलोनी में बने मंदिर में हनुमान चालीसा के लिए आमंत्रित भी किया। जिसे आईएएस बंशीधर तिवारी ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही कॉलोनी का दौरा करेंगे और मंदिर में बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा भी करेंगे। अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता का शानदार नमूना पेश करते हुए टीम धामी के बेहद करीबी और भरोसेमंद आईएएस बंशीधर तिवारी ने इस हंगामे प्रदर्शन को जिस में शांत कर दिया वो बताता है कि कुशल प्रशासक कैसे भीड़ में अकेले होते हुए भी आक्रोशित भीड़ को संतुष्ट और समस्या का समाधान निकाल सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *