🌹🙏सम्मानित साथियों नमस्कार प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक जीतमणि पैन्यूली ने देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए क्रांति कारी कदम उठा कर २9 मई से 5जून 2021 में अपने ऐतिहासिक निवास स्थान लिखवार गावं प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में मौनव्रत धरना प्रदर्शन किया और इस आंदोलन की खबर का संज्ञान मा0 सुप्रीम कोर्ट ने लिया है।
अब पत्रकार साथियों को इस मांग को पूरा करने के लिए अपने बाजु पर काली पट्टी लगा कर आंदोलन को सफल बनाने का कार्य करें। साथ लिखें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को संवैधानिक अधिकार दिया जाय। मा प्रधानमंत्री अपने 9,10 दिसम्बर 2021 को 110 मा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रेस को मजबूत करने के लिए और अधिकार देने के वायदे को पूरा कर विदेशों के समक्ष सच बोलने का वायदा पूरा कीजियेगा 🙏🙏🙏🙏🙏✍️✍️
👉यह आपका स्वयं का आंदोलन है काली पट्टी बांधकर विरोध अवश्य करना चाहे आप किसी भी पत्रकार संगठन से कहीं से भी हैं।
हैं तो प्रभावित हो, क्योंकि यह मुद्दा आपका है आपके भविष्य से जुड़ा हुआ है भारत की आने वाली पीढ़ी का है इसलिए स्वयं विरोध करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी करना है आपको यह बिल्कुल नहीं सोचना कि हम पर कोई पद पर है या नहीं हमें कोई जिम्मेदारी नहीं मिली या किसी का फोन नहीं आया या किसी ने आपसे कहा नहीं माननीय जीतमणि पैन्यूली जी ने 6 जनवरी 2024 को प्रेस महाकुम्भ हरिद्वार में स्पष्ट कहा है कि यह आंदोलन आपका है आप स्वयं नेतृत्व करता है आप स्वयं क्रांतिकारी हैं इस जन आंदोलन की बागडोर आपको स्वयं लेनी है जय पत्रकार ✍️✍️✍️✍️🤝🤝🤝✊✊✊✊
आपकी 🙏 शबनम चौहान संपादक लक्ष्य न्यूज. कॉम न्यूज़ पोर्टल देहरादून