Editor Shabnam chauhan 23/08/2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड से ट्रेन के माध्यम से राजधानी कीव पहुंचे. स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री अपने होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को आशा देते हैं. हम सभी मानवता के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें.
प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय यात्रा पर कीव पहुंचे हैं. यह एक ऐतिहासिक यात्रा है. दोनों देशों के बीच 30 वर्ष पूर्व राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है. यह यात्रा नेताओं के बीच हाल की उच्च स्तरीय बातचीत पर आधारित होगी.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति है कि कूटनीति और बातचीत ही संघर्ष को हल कर सकती है और इसी से स्थायी शांति हो सकती है. भारत का मानना है कि स्थायी शांति केवल दोनों पक्षों को स्वीकार्य विकल्पों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है और इसके लिए बातचीत नितांत आवश्यक है. इसके लिए भारत सभी हितधारकों के साथ जुड़ाव जारी रखे हुए है.
editor Shabnam chauhan