Editor Shabnam Chauhan
देहरादून आज दिनांक20 सितम्बर2024 को महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया ,देश व प्रदेश में महिलाओं व लड़कियों के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं के विरोध में आज देहरादून में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में ,कांग्रेस भवन हजारो महिलाएं एकत्रित होकर राजपुर रोड से होते हुए मुख्यमंत्री आवास किया ।
Laxya news
नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य जी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाओं के साथ बालात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है आर्य जी ने अंकिता भण्डारी के कातिल का नाम उजागर करने की बात कही की सरकार उस VIP का नाम क्यों नहीं उजागर रही हैं जिसने अंकिता भण्डारी की हत्या कर सभी साक्ष्य मिटाने का काम किया है उत्तराखंड प्रदेश में आए दिन बेटियों का शोषण किया जा रहा है नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन सरकार सभी पहलुओं पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं रैली में मुख्य रूप से नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य जी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत, गणेश गोदियाल, रणजीत रावत, उपनेता,प्रतिपक्ष ,भुवन चन्द कापड़ी, सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल, मुन्नी देवी, आशा मनोरमा शर्मा, आदि हजारो महिलाएं उपस्थित रही।