रुड़की। पिरान कलियर पुलिस ने 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड पर एक कार से डोडा पोस्त की सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस इमली खेड़ा-भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबा के पास पहुंची और तीन आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कार से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त पाउडर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनिल कुमार उत्तराकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्त खरीद कर यहां पर शिवकुमार और मेनपाल को बेचता था। शिवकुमार और मेनपाल ढाबे की आड़ में आसपास के लोगों को डोडा पोस्त मंहगे दामों में बेचकर ज्यादा लाभ कमाते थे। आरोपियों ने अपना नाम अनिल कुमार, शिवकुमार, मेंनपाल उर्फ मोनू बताया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया है।