Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

भाजपा ने किया आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का श्रीगणेश ।

देहरादून।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए, आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का आज श्रीगणेश किया है । संकल्प पत्र संयोजक एवं पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आरंभ हुए इस अभियान में एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमों एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार होगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा, जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि विरोधी मतगणना स्थल तक जाने की नही सोचें।

पार्टी मुख्यालय में इस अभियान के आगाज पर अपने संबोधन में प्रदेश संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, जनता ने हमे जिताने का मन बना लिया है, हमे सिर्फ इस जीत को इतना प्रचंड बनाना है कि विरोधी मतगणना स्थल तक नही जाएं । उन्होंने मोदी जी पर जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए कहा, जब 2014 में भाजपा जीती तो पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमे अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने स्पष्ट मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी । अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमे चाहिए, जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है, बस हमे उनके पास जाना होगा । 10 वर्षों में मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है, देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है, कल तक हथियार खरीदने वाला भारत आज उनका बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहा है, कोरोना महामारी में भारत ने अपने नागरिकों ही नही दुनिया के 100 देशों की जान बचाने का काम किया है, भारत के स्वालंबी बनने के साथ साथ उत्तराखंड भी श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारे पास केंद्र की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के अस्त्र प्रयाप्त हैं, उनका बेहतर इस्तेमाल करके हमे इस चुनावी महामसमर में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करनी है ।

इस अवसर कर प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र बिष्ट ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 6 तरीकों से जनता के अधिक से अधिक सुझावों को एकत्र कर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा । जिसके तहत विशिष्ठ जनों से संवाद, घर घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क में सुझाव लिए जाएंगे । साथ देश में संचालित 500 एलईडी वाहनों एवं 6000 पत्र पेटिका द्वारा सुझाव एकत्र किया जायेंगे, नमो एप और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 के माध्यम से भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे ।

इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने बताया कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र नही जारी करती है बल्कि संकल्प पत्र प्रस्तुत करती है । और ये संकल्प पत्र भी जनता के सुझावों पर ही आधारित होता है । देश की जनता जानती है कि वे जो सुझाव देते हैं वो संकल्प पत्र के रूप में मोदी जी की गारंटी बन जाते हैं । उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष कोरी घोषणाओं का पत्र पेश करती हैं जिसपर जनता विश्वास नही करती है । भाजपा सेवा से संगठन संकल्प के साथ हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहती है । हमारे यहां बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी जनता की सेवा में व्यस्त रहते हैं । हमे इस अभियान के माध्यम से गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की अंकाशाओं को एकत्र कर ऐसा संकल्प पत्र तैयार करना है जो 2047 के विकसित भारत की नींव तैयार करने वाला हो ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, आज मोदी जी की गारंटी पर देश भरोसा करता है एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान के चुनाव इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं । प्रधानमंत्री जी के विशेष लगाव के चलते आज उत्तराखंड विश्व पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। राज्य के विकास को लेकर उन्होंने जितनी चिंता की है, अब हमे रिकॉर्ड मतों से पांचों सीट जीतकर उन्हे तीसरी बार पीएम बनाना है । वहीं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर कटाक्ष किया कि मोदी जी की लहर में कांग्रेस और विपक्ष खाली होता जा रहा है, जिसका प्रमाण है हाल के राज्यसभा चुनावों में उम्मीद से अधिक सीटों का हमे प्राप्त होना । विकसित भारत संकल्प यात्राओं में जनता का रुझान से ही स्पष्ट हो जाता है कि जन विश्वास आज पूरी तरह से मोदी जी के साथ है । केंद्र और राज्य की योजनाएं घर घर पहुंची हैं, अब बस हमे वहां पहुंचना है ।

इस अवसर पर टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, संकल्प पत्र सहसंयोजक श्री बलवंत भौर्याल, श्री केदार जोशी, श्रीमती आशा नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, श्री विनोद सुयाल, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती विनोद उनियाल, सुश्री स्वराज विद्वान, श्रीमती मीरा रतूड़ी, श्री मुकेश कोली, श्री पुनीत मित्तल, श्री शैलेंद्र रावत, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री नवीन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान सभी लोगों ने संकल्प पत्र को लेकर अपने सुझाव लिखकर देहरादून महानगर के लिए रवाना पत्र पेटिका में जमा किए । इस पेटिका को महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं उनकी टीम को सौंपा गया जिसे लेकर वह जनता के मध्य जाएंगे । इसी तरह सभी जनपदों के लिए भी सुझाव पत्र पेटिका को रवाना किया गया जहां इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *