Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

भगवान भोलेनाथ की बारात मेंझूमे श्रद्धालु ।

बड़कोट ।

बड़कोट ब्यापार मण्डल द्वारा आयोजित वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण के पंचम दिवस पूजा व्यास लबदास जी महाराज ने भोलेनाथ की बारात का प्रसंग सुन कर भक्तों को जोड़ने पर मजबूर कर दिया । कथा प्रसंग में भोले की बारात की झांकी निकाली ,भगवान भोलेनाथ की बारात जोर-शोर एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भोले बाबा की बारात में शामिल होने व बारात देखने बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह में शामिल हुए। कथा वाचक लबदास महाराज ने बताया कि जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था, तो एक बड़ी सुंदर घटना हुई। उनकी शादी बहुत ही भव्य पैमाने पर हो रही थी। इससे पहले ऐसी शादी कभी नहीं हुई थी। उनकी शादी में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोग शामिल हुए। सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, साथ ही असुर भी वहां पहुंचे। आम तौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे। शिव पशुपति हैं, मतलब सभी जीवों के देवता भी हैं, तो सारे जानवर, कीड़े-मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित हुए। यहां तक कि भूत-पिशाच और विक्षिप्त लोग भी उनके विवाह में मेहमान बन कर पहुंचे। कथा स्थल में श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग , देवी अठाशिनि , समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु,।नाग देवता कुपडा,राजारघु नाथ,बनाल,राजारघु नाथ गंगटाडी,समेस्वर महाराज खरसाली, यमदग्नि ऋषि महाराज, माँ रेणुका आदि देवडोलियो के दर्शन कर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, सुखदेव सिंह रावत,केशव गिरी महाराज,आयोजक मण्डल में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत, अजय चौहान, अवतार रावत,राघवानन्द बहुगुणा, राजाराम जगूड़ी,सरपंच अजय रावत , मदन पैन्यूली, राजेश नेगी,जमुना डिमरी, मोहित थपलियाल,सुभाष रावत ,सुरेंद्र रावत, तरबीन ,जय सिंह,दिशेन्द्र सिंह रावत (पिंटू) शीतल बौबी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *