Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

  बदमाशों से भिड़ी बुजुर्ग महिला

शिमला बाईपास पर पूर्व रेलकर्मी का घर है। वह सुबह पौधों में पानी दे रहे थे कि तभी वहां नकाबपोश बदमाश आ गए। बुजुर्ग को बंधक बनाया तो महिला बदमाशों से भिड़ गई।

Elderly woman fights with miscreants to save her husband, robbery attempt fails in Vikas Nagar dehradun

सहसपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों से भिड़ी बुजुर्ग महिला, डरकर फरार हुए लुटेरे, CCTV में कैद हुई घटनाबचाने के लिए तड़के तीन बदमाश लाठी, डंडे और चाकू से लैस होकर सभावाला में शिमला बाइपास स्थित एक घर में घुस गए। बदमाशों ने पूर्व रेलवेकर्मी को बंधक बना लिया, लेकिन, पति को बचाने के लिए बुजुर्ग पत्नी बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश बुजुर्ग महिला पर लगातार लात घूसों से वार करते रहे, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी। आखिरकार, पकड़े जाने के डर बदमाश मौके से फरार हो गए। शमशेर सिंह के मकान में पांच सीसीटीवी कैमरा लगे थे। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जानकारी के अनुसार सभावाला में शिमला बाईपास पर पूर्व रेलकर्मी शमशेर सिंह (78) का मकान है। वह पत्नी अनसूया सिंह (64) के साथ मकान में रहते हैं। उनके बेटे विनय जीत सिंह देहरादून और दो बेटियां दिल्ली में रह रही हैं। रविवार तड़के 5:15 बजे शमशेर सिंह घर के बरामदे में गमलों में लगे पौधों को पानी दे रहे थे। इस दौरान अचानक एक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया। उसने बुजुर्ग को धक्का दिया। इस बीच दो और बदमाश घर के भीतर आ गए। मकान में चारदीवारी बनाने का काम चल रहा था। बदमाश बुजुर्ग को नीचे गिराकर उनकी पीठ पर चढ़ गए। सीमेंट के कट्टे से बुजुर्ग के हाथ पैर बांध दिए। उनकी पीठ पर चाकू रख कर बोला कि घर में जितनी भी नगदी और जेवर हैं उन्हें हमारे हवाले कर दो। बदमाशों ने बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी भी दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *