प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किया जा रहे महाकुंभ- 2025 को टारगेट करने की साजिश कुछ आतंकी संगठनों की ओर से बनाई गई है। इस बाबत इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं लोकल इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा यूपी गृह विभाग को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई है। प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 पर आतंकी साया मंडरा रहा है, क्योंकि इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं लोकल इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को भेजी गई एक गोपनीय रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ आतंकवादी संगठनों द्वारा महाकुंभ- 2025 को टारगेट करने की साजिश बनाई गई है। Also Read – केजरीवाल का दावा- केंद्र वापस लिए तीन काले कृषि कानून को फिर से लागू.. गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में किए गए दावे में कहा गया है कि खालिस्तान और पाकिस्तान आतंकवादी प्रोक्सी नाम से महाकुंभ- 2025 को टारगेट कर सकते हैं। इसके लिए संगठनों द्वारा अपनी स्लीपर सेल को एक्टिव करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत आतंकवादी साधु, पुजारी, अघोरी और गेरुआ वस्त्र धारण कर महाकुंभ मेले में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ इनपुट आईबी की रिपोर्ट में भी गृह मंत्रालय को दिए गए हैं।