प्रदेश और देश मे होने लगा प्रचार् प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने वाले की बनेगी सरकार-जीत मणि पैन्यूली संयोजक
🌹🙏🌹माता रानी जी को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हुए लाईक और शेयर कीजिएगा
देहरादून: 6 जनवरी 2024 को चलो महा कुम्भ हरिद्वार में मिलकर लेंगे प्रेस संवैधानिक अधिकार ।। देश मे होने लगा प्रचार् प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने वाले की बनेगी सरकार ।। पत्रकार को अछूत समझे जाने वाले को गोदी मीडिया बना दिया है।। उठो, जागो, सोचो,और चल पडे।।अभी नहीं हुआ तो कभी नहीं ।।
सम्मानित स्वामी, सम्पादक,प्रकाशकों को प्रणाम, आपसे से अनुरोध है कि विश्व में प्रथम बार पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार के माध्यम से लोकतंत्र के अदृश्य, अछूता चौथे स्तंभ की पहचान को सम्मान पूर्वक भविष्य में बनाए रखने के लिए। अपने गिरते सम्मान को देखते हुए, रोज़ अपने अखबारों, न्यूज पोर्टलो के उपर प्राथमिकता से ” प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया जाय ” चलो हरिद्वार मिल कर लेंगे अधिकार, अभी नहीं तो कभी नहीं सोचने,करने के लिये आने की प्रार्थना करते हैं ।गंगा ने सब को तारा, सभी को खुशहाली जीवन जीने का अवसर दिया है,गंगा के साक्षात दर्शन करने से जीव के अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है।सदियों से अरबों लोगों के साथ यहाँ की चरण रज जाने से हरिद्वार स्थान का महत्व बताया जाता है।कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति यहाँ पर अपने बोले गये वचन को पूरा नहीं करता है तो उसको तुरंत उसका फल प्राप्त होता है।य़ह कल युग है ।इसका संघ की शक्ति के प्रयास से फल मिलता है।आप सभी को हम अर्जुन,अंगद, हनुमानजी,दुर्गा के रूप में देख रहे हैं।हम दूसरों की समस्या को प्रकाशित करने पर अपने को गौरवांवित समझते हैं।श्री बद्रीनाथ की कृपा से
प्रदेश और देश मे होने लगा प्रचार् प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने वाले की बनेगी सरकार का नारा लगाने लग है पांच राज्यों में अभी चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों के पत्रकार साथियों को अपनी-अपनी आवाज उठाने के लिए नेताओं से मुलाकात कर प्रश्न पूछते रहना चाहिए और उसे हेड लाइन की खबर बनाने का काम करना चाहिए।
हरिद्वार में कोरों ना काल में 350 से ज्यादा बलिदान देने वाले पत्रकारों का श्राद्ध संपन्न किया
और अपनी समस्याओं को प्रकाशित करने से ड़रते है। इस तरह की बातें और अपने ,अपने संघठन के मत भेद 06 जनवरी 2024 के लिए गंगा जल में प्रवाहित करें, प्रेस सबकी बात को प्रमुखता देने के लिए है ।सरमायेदारों ने गोदी मीडिया बना कर लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर दिया है ? जरा सोचो हमारे अंगद के पैर हैं? हमारे लिखे हुए को कोई काट नहीं सकते हैं अभी नहीं तो कभी नहीं को लेकर उद्देश्य से चले आने के लिए 🙏जीत मणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को अनुरोध करते हैं।🙏
सूचना: हमारा दावा है कि य़ह प्रथम महा कुम्भ आपको देश विदेश में नए रूप में पहचान दिलाने के लिए पहली बार विश्व में होने जा रहे हैं, पत्रकारिता करने वाले साथियों के लिए समाज में सम्मान बढ़ाने के लिए प्रमाण आज से दिखाई देता है। समाज में जब आप अपनी मांगों को दृढ़ता से रखते हैं तब आपकी गिनती नीचे से ऊपर की ओर होने लग जाती है । साथियों से अनुरोध है कि अपने आने की सूचनाएं अभी से देने की कृपा करें, ताकि कुम्भ स्थान के आसपास ही समुचित व्यवस्था कर ठहराया जा सके mob no:+91-7983825336 पर दीजियेगा। पता:-> पहाड़ों की गूँज 11/10 राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड पिन, 248001
फोन,और paytam no 9456334283, 8755286843, ईमेल ,pahadonkigoonj@gmail.com
🌹🙏 सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करने के लिए आप उत्तराखंड के अलावा अन्य सभी प्रदेशों की सूचना विभाग की डायरी में पत्रकारों के फोन, मोबाइल no के पन्नों के लिस्ट की फोटो, या no 7983825336 Whatsap पर इस उक्त संदेश को भी भेजने की कृपा कीजिएगा 🙏🌹