Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस अपने धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जाम लगाने वाले19 लोग भेजे गए जेल अपने धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी 

पुलिस थाना बुढ़ाना पुलिस ने रोड जाम करने व पथराव करने के आरोपी मुख्य साजिशकर्ता सहित 19 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। SHARE THIS STORY मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने अखिल त्यागी द्वारा मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कसबे में रोड जाम करने व पथराव करने के आरोपी मुख्य साजिशकर्ता सहित 19 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक को थानाक्षेत्र बुढ़ाना निवासी एक युवक अखिल त्यागी द्वारा सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की गयी थी। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त युवक अखिल उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी थी। इस घटना पर कुछ लोगों द्वारा झूठी अफवाह फैलाते हुए 500-700 लोगों को विधि विरुद्ध जमा कर कस्बा बुढ़ाना में जाम लगाकर यातायात व कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न किया गया तथा उपद्रव कर थाने का घेराव किया गया। उपद्रवियों द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अखिल त्यागी उपरोक्त के घर पर भी पथराव किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा सभी को समझाया गया तथा विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत लगी आदर्श आचार संहिता के बारे में बताते हुए जाम न लगाने की अपील की गयी परन्तु भीड द्वारा अपने स्थान को नही छोडा गया जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ, एम्बुलेंस व अन्य जरुरी सेवाएं काफी समय तक प्रभावित रही तथा क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हुआ। Also Read – अंतर-जिला वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़- तीन बरामद हुए गिरफ्तार उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा जाम लगाने वालो के खिलाफ के मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर उक्त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। विवेचना के दौरान हसनैन पुत्र फसी अख्तर उक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिन्हित हुआ। हसनैन उपरोक्त द्वारा व्हाटसएप ग्रुप तथा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिये अफवाह फैलाकर लोगों को एकत्रित किया गया था। आज दिनांक 22.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व वीडियो की जांच के माध्यम से पहचान कर घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता हसनैन उपरोक्त सहित 19 आरोपियों हसनैन पुत्र फसी अख्तर, राहिल पुत्र इकबाल, आजम पुत्र फारूखी, समी कुरैशी पुत्र कासिम, कैफ उर्फ मोदी पुत्र भूरा पहलवान , उजैफ पुत्र नसीम , जुनैद पुत्र शहजाद, कासिफ पुत्र आबिद, मासूम पुत्र जरीरा , असद पुत्र असलम, फैज उर्फ बिल्ली पुत्र नईम, इखलाख पुत्र बाबू निवासी, समीर उर्फ दिलजान पुत्र इकराम, इसरार पुत्र रफीक राशिद पुत्र आबिद , आस मौहम्मद पुत्र जुबैर, नावेद पुत्र नसीर, शमसाद पुत्र रज्जाक तथा सैफ उर रहमान पुत्र हबीबुर को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। Also Read – ताबड़तोड़ एक्शन- धड़ाधड़ मुकदमें- पराली जलाने पर 14 किसान अरेस्ट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र, निरीक्षक अपराध धर्मवीर सिह, सब इंस्पेक्टर राजदीप सिह, ललित कसाना, सन्दीप चौधरी, चरण सिंह हैड कॉन्स्टेबल संजय , सुनील कुमार, निवेश कुमार, नीरज त्यागी कॉन्स्टेबल शिवकुमार त्यागी,नकुल सांगवान , हरीश , गजेन्द्र , विजय , रोहताश कुमार योगेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *